सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

macro in ms excel in hindi

आज हम computer in hindi मे macro in ms excel in hindi - Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

macro in ms excel in hindi:-

Macro in ms excel यह Excel में दी गई एक सुविधा है , जिसकी सहायता से Excel के कुछ commands को मिलाकर छोटा - सा macro बनाकर रख सकते हैं , ताकि जब कभी वे सभी कार्य पुनः करने हों तो सिर्फ macro का नाम देकर वे सभी कार्य किये जा सकते हैं ।

Creating a Macro in excel in hindi( मेक्रो बनाना ):-

सबसे पहले Tools Menu का Macro Command select करें । यह हमें 5 option वाला एक Sub Menu प्रदान करेगा जिसमें से Record New Macro बटन पर click करेंगे ।फिर एक Dialog box display होगा।
इस Dialog Box में हमें सबसे पहले Macro का नाम देना होगा । उसके बाद shortcut key बतानी होगी । जिसका उपयोग करने से ही मेक्रो चालू हो जायेगा । Shortcut key को create करने के लिए shift या बिना shift कुंजियों के साथ किसी भी Alphabet कुँजी का उपयोग किया जा सकता है । Ctrl कुँजी इसके द्वारा अपनी तरफ से लगा दी जाती है अर्थात् यदि हमने ' K'key का उपयोग किया है तो shortcut “ Ctrl + K " तथा यदि shift + K को काम में लिया है तो “ Ctrl + shift + K " shortcut key होगी ।
इस प्रक्रिया के बाद Store Macro in बॉक्स में हमें यह बताना होगा कि हम इस Macro को कहाँ पर या कौनसी जगह पर store कर रहे हैं । इस प्रक्रिया के बाद OK button पर click करना है । ऐसा करने के बाद Macro की Recording चालू हो जायेगी तथा Stop Recording Macro Tool Bar पर display हो जायेगा ।
 सभी process को करने के बाद या command use करने के बाद Stop Recording वाले बटन को दबाते है । ऐसा करने के बाद ही Macro Execution के लिए तैयार होगा । 

Executing a Macro in excel in hindi ( मेक्रो को क्रियान्वित करना):-

Macro को दो प्रकार से Execute करवाया जा सकता है , एक तो Menu command के द्वारा तथा दूसरा सीधे ही की - बोर्ड के द्वारा । 

Menu से :-

सबसे पहले Tools में जाकर Macro Cornmand पर click कीजिए । अब खुले हुए Menu में Macros पर click कीजिए । इस Dialog box में अपने Macro का नाम select करके Run button पर click करना है । उसके बाद Macro executing हो जायेगा । 

Keyboard से:-

Macro बनाते समय हमने जो shortcut keys निर्धारित की थी उनको अब काम में लेना है । जैसे- Ctrl + K

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition