computer glossary in hindi - कम्प्यूटर शब्दावली "B"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "B" :-

BASIC + :-

यह बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा का उच्च एवं powerful version है , यह बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को प्रोसेस कर सकता है । 

BBS :-

इसका पूरा नाम बुलेटिन बोर्ड सिस्टम (bulletin board system) है तथा यह मोडेम के द्वारा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में स्टोर सूचनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है । 

BCD :-

यह बाइनरी कोडेड डेसिमल का संक्षिप्त नाम है । 

BDOS :-

यह ' बेसिक डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ' का रूप है । 

BVD Adder :-

इलैक्ट्रानिक विद्युत परिपथ प्रत्येक 4 बिट के ऊपर 2 संख्याओं को coded करता है । 

BCD Code:-

 Binary Coded Decimal Code का रूप ।

BCH Code :-

Bose Chaudhary Hocquenghen Code का रूप ।

BIOS :-

अर्थात् बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम ।

 BL :-

कम्प्यूटर में टेक्स्ट लिखते समय बीच का खाली स्थान BL के द्वारा दर्शाया जाता है । 

BPI :-

Bits Per Inch पुरा नाम है ।

 BPS :-

बिट्स पर सेकेण्ड अर्थात् मोडेम द्वारा एक सेकण्ड में स्थानान्तरित किए जाने वाले डेटा को मापने में प्रयोग इकाई ।

BOT :-

कम्प्यूटर में डेटा स्टोर करने के लिए प्रयुक्त होने वाली टेप के स्टार्टिंग प्वाइंट को BOT कहते हैं । 

BROM :-

अर्थात् - बाइपोलर रीड ओनली मेमोरी । इस प्रकार की मेमोरी बाइपोलर सेमीकंडक्टर उपकरणों द्वारा प्रयोग की जाती है ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

BSC :-

इसका अर्थ है- बाइनरी सिंक्रनाइज कम्युनिकेशन तथा डेटा ट्रांसमिशन के reference में प्रयोग किया जाता है ।

Backend Processor :-

किसी specific objective की पूर्ति के लिए लगाया गया अतिरिक्त प्रोसेसर 

Background :-

मल्टी प्रोग्रामिंग वातावरण में कम शक्ति वाले प्रोग्रामों का implementation 

Background Noise:-

 OCR उपकरणों अथवा स्कैनरों द्वारा कार्य करते समय उत्पन्न होने वाली ध्वनि ( आवाज ) | 

Background Processing :-

कम्प्यूटर के किसी निम्नस्तरीय प्रोग्राम द्वारा की जा रही डेटा प्रोसेसिंग 

Background Program:-

 वह प्रोग्राम जिसके प्रयोग की कोई विशेष जरूरत नहीं होती है । 

Background Reflectance :-

एक कैरेक्टर के चारों ओर के प्रतिबिम्ब की मात्रा को निर्धारित करने वाली पहचान । 

Backward Chaining:-

 खोजने अथवा ढूंढ़ने की वह तकनीक जो first stage की ओर ले जाने में सहायक है । 

Babble :-

अनेक चैनलों का आपसी संबंध 

Backbone :-

इस शब्द का प्रयोग इंटरनेट से संबद्ध सभी उपकरणों व मार्गों के लिए होता है । 

Background:-

 कम शक्ति के प्रोग्रामों में मल्टी प्रोग्रामिंग environment का implementation 

Background Noise :-

एक प्रकार की आवाज जो स्कैनर या ओ . सी . आर . उपकरणों से होती है । 

Background Processing :-

वह डेटा प्रोसेसिंग जो कम्प्यूटर के किसी निम्न स्तरीय प्रोग्राम द्वारा की जा रही हो । 

Background Programme :-

अनावश्यक प्रोग्राम जिनकी कोई आवश्यकता नहीं होती ।

Backing Up :-

Backing up वह क्रिया होती है जिसमें डेटा फाइल या प्रोग्राम फाइल की प्रतियां बनती हैं ।

Back Office :-

इंटरनेट कम्पनी द्वारा एकाउंटिंग , सर्विस व्यवस्था आदि किए जाने वाले activity को बैंक आफिस कहते हैं । 

Back Slash :-

कम्प्यूटर के की - बोर्ड की एक ' की ' को कहते हैं ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

Batch Processing:-

 बैच प्रोसेसिंग प्रक्रिया में एक ही फाइल में अनेक कमांड लिखकर उन्हें execute किया जाता है । 

Batch Total :-

Batch Total बैच रिकार्डों के समूह का योग होता है ।

Batten System :-

वी . बैटन द्वारा invented डेटा को sorted करने की एक विधि । 

Battery System :-

बैटरी बैकअप क्रिया में कम्प्यूटर को U.P.S. सिस्टम के द्वारा प्रयोग किया जाता है । 

Band Rate :-

प्रति मिनट प्रिंट की संख्या । 

Baudot , Emile :-

एक आविष्कारकर्ता जिन्होंने Baudot Code का आविष्कार सन् 1880 में किया था । 

Baud Rate :-

एक सेकण्ड में स्थानांतरित किया जाने वाला एक डेटा मोडेम। 

Bay:-

Bay एक तरह का Rack या Calonet है जिसमें इलेक्ट्रानिक उपकरण को Install किया जाता है । 

BBC Micro ( Acron ) :-

6502 प्रोसेसर पर आधारित एक माइक्रो कम्प्यूटर जिसमें 16K RAM होती है । 

Bead :-

बहुत अधिक संख्या में डाटा बेस रिकार्ड का leading

Bebugging :-

किसी प्रोग्राम में जानबूझकर की गई गलतियां । 

Beenet :-

Local Area Network ( LAN ) , जहां सूचनाओं को भेजने की दर 1 मेगा बिट प्रति सेकण्ड होती है । 

Begining of Information:-

 Maker Begining of Tape Maker के समान । 

Begining of Tape Maker :-

चुम्बकीय टेप के उस बिन्दु पर निशान लगाना जहां सूचनाएं संचित हैं । 

Bell 103 :-

300 बड्स प्रति सेकण्ड्स की गति वाला एक स्टैण्डर्ड मोडेम। 

Bells and Whistles :-

Bells and Whistles उसे कहते हैं जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम की विशेष क्षमता की जानकारी प्राप्त होती है ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

Binary Coded Octal :-

3 बिट को मिलाकर आठ संख्याओं को संचित करना । 

Binary Counter:-

 गणना करने वाला जो प्रत्येक internal arrival पर 1 बाइनेरी से बढ़ता है 

Binary Encloding:-

 बाइनेरी के प्रारूप में प्रदर्शित करना , किसी भाषा का वर्ण समूह । 

Binary Notation :-

Base - 2 में लिखी गयी संख्याओं की पद्धति 

Binary Number System or Code :-

0 तथा ' 1 ' की दो अंकों को लेकर संख्याओं को लिखना । 

Binary Point:-

 mixed बाइनेरी संख्याओं का मूल बिंदू जो टुकड़ों वाले भाग को अलग करता है । 

Binary Relation :-

दो समूहों के बीच का संबंध । 

Binary Search :-

जब तक desired documents नहीं मिल जाते , यह चुने हुए दस्तावेजों की जांच करता है । 

Binary Requence :-

बाइनेरी अंकों की Successor । 

Binary Synchronous:-

 IBM के कम्प्यूटर और दूर के टर्मिनल के बीच सूचनाओं का एक साथ भेजा जाना । 

Binary System :-

ऐसी numerical method जिसमें केवल दो अंक 0 तथा 1 प्रयोग किये जाते हैं।

Binary Variables:-

 दो मूल्यों में से किसी एक को अस्थिर मानना ( सत्य या गलत , 1 या 0 ) 

Binary Digit:-

 0 और 1 को Binary Digit कहते हैं । 

Binary - to - Decimal Conversion :-

वह प्रक्रिया जिसमें बाइनरी नंबर को दशमलव में बदलते हैं । 

Binary Time :-

सूचनाओं को मशीनी भाषा में कम्पाइल द्वारा परिवर्तित करने में समय लगने वाला समय । 

Biochip :-

जीव विज्ञान के लिए कम्प्यूटर संस्थानों द्वारा निर्मित की जाने वाली एक चिप । 

Biological Neuron :-

Biological vascular fibers जिसकी लम्बाई 0.01 मिली मीटर होती है । 

Bipolar :-

एक सिलिकॉन इन्टीग्रेटिड सर्किट जो MOSFET तकनीक द्वारा बनाया गया है ।

Bytes Per Inch :-

एक इकाई जो चुम्बकीय टेप के एक इंच के क्षेत्र में जमा होने वाली बाइट्स के लिए प्रयुक्त होती है । 

Bypass:-

 एक सहायक सर्किट जो किसी अन्य सर्किट पर डेटा के लोड को कम करने के लिए तैयार की गई है । 

Bypass Capacitor :-

विद्युत शोर को कम करने के लिए पॉवर सप्लाई में लगाने वाला एक यंत्र 

Byte :-

8 बिटों के समूह या एक अक्षर जैसे - AI 

Byte :-

ऐसी श्रेणी जिसमें बहुत - सी बिट होती हैं , एक यूनिट समझा जाता है । ये एक कैरेक्टर को दर्शाती हैं । 

Byte Machine:-

 एक ऐसा कम्प्यूटर जो विभिन्न बिट / बाइट की दूरी पर प्रत्यक्ष रूप से सूचनाओं को व्यवस्थित कर सकता है एवं उन तक ( सूचनाओं तक पहुंच सकता है ।

टिप्पणियाँ