computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -7 (कंप्यूटर जीके):-

96. यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा ?

( a ) सीपीयू 
( b ) मॉनीटर 
( c ) कीबोर्ड 
( d ) इनमें से कोई नहीं 
( a ) 

97. वर्तमान में CPU द्वारा निष्पादित प्रोग्राम और डेटा , निम्न में से कौन स्टोर करता है ? 

( a ) प्राईमेरी मेमोरी 
( b ) सहायक मेमोरी 
( c ) गौण मेमोरी 
( d ) तृतीयक मेमोरी 
( a ) 

98. निम्नलिखित में से किसमें CPU प्रोग्राम को निष्पादित कर सकता है ? 

( a ) एसेंबली भाषा में 
( b ) सांकेतिक भाषा में 
( c ) ऑक्टेन 
( d ) द्विआधारी में 
( d )

99. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है ?

( a ) प्रोसेसर 
( b ) आउटपुट डिवाइस 
( c ) इनपुट डिवाइस 
( d ) प्रोग्राम 
( a ) 

100. इनपुट , आउटपुट , प्रोसेसिंग और स्टोरेज की प्रक्रिया को जिस यूनिट की देखरेख में किया जाता है उसे क्या कहा जाता है ? 

( a ) एरिथमैटिक लॉजिक यूनिट 
( b ) आउटपुट यूनिट 
( c ) कंट्रोल यूनिट
( d ) मेमोरी यूनिट  
( c )

101.  ...... किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क ( ब्रेन ) होता है ? 

( a ) ALU
( b ) हार्ड डिस्क 
( c ) CPU 
( d ) मॉनीटर 
( c )

102 . .... पोर्ट डिजिटल कैमकॉर्डस , बाह्य हार्ड ड्राइव्स तथा अन्य युक्तियां जो की उच्च हस्तांतरण दरों से लाभाविन्त हो सकती है , को संयोजित करने के लिए फाइलों को हस्तांतरण करने हेतु भी प्रयुक्त होता है ? 

( a ) श्रेणी 
( b ) समानांतर 
( c ) इन्फ्रारेड 
( d ) फायर - वायर 
( d ) 

103. निम्नलिखित में से CPU का कौन - सा घटक सिस्टम को सीधे एक्जीक्यूट करने देने के लिए जिम्मेदार है ? 

( a ) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट ( ALU ) 
( b ) कन्ट्रोल यूनिट ( CU ) 
( c ) रजिस्टर
( d ) रैण्डम एक्सेस मेमोरी ( RAM )  
( b )

104. कम्प्यूटर के कार्य करने की गति को निम्न मात्रक में मापा जाता है ?

( a ) मेगाबाइट 
( b ) मेगा हर्ट्ज 
( c ) 16 - बिट 
( d ) मिली सेकण्ड आवृत्ति 
( b ) 

105. एक माइक्रोप्रोसेसर की घड़ी ..में मापी जाती है ? 

 ( a ) मिनट 
( b ) MIPS
( c ) मेगाहर्ट्ज 
( d ) नैनोसेकंड 
( c )

106. निम्नलिखित में से कौन - सा वैध पैमाना ( मात्रक ) CPU की गति को नहीं दर्शाता है ?

( a ) हर्ट्ज  
( b ) मिप्स    
( c ) मफ्लाप्स 
( d ) बाईट 
( d ) 

107. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है ? 

( a ) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज 
( b ) मिलियन इन्सट्रक्शन पर सैकेंड 
( c ) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट 
( d ) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट 
( b )

108. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प CPU के प्रमुख घटकों को दर्शाता है ? 

( a ) CU , ROM , रजिस्टर 
( b ) ALU , CU , RAM 
( c ) ALU , CU , रजिस्टर 
( d ) हार्ड डिस्क , ALU , CU 
( c ) 

109. निम्नलिखित में से कौन - सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU ) का भाग नहीं है ?

( a ) अर्थमेटिक और लॉजिक यूनिट ( ALU ) 
( b ) कन्ट्रोल यूनिट ( CU ) 
( c ) रजिस्टर 
( d ) रैण्डम एक्सेस मेमोरी ( RAM ) 
( d )

110. निम्नलिखित में किस मेमोरी में CPU की सीधी पहुंच ( एक्सेस ) होती है ? 

( a ) रैम 
( b ) हार्ड डिस्क 
( c ) मैग्नेटिक टेप 
( d ) डीवीडी 
( a )

टिप्पणियाँ