आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer question in hindi -10 (कंप्यूटर जीके):-
136. निम्नलिखित में से कौन - सा एक पेरीफेल डिवाइस ( Peripheral device ) नहीं है ?
( a ) प्रिंटर( b ) मॉनीटर
( C ) मदरबोर्ड
( d ) कीबोर्ड
( c )
137. एक बुनियादी कम्प्यूटर सिस्टम की पेरिफेरल डिवाइसों में यह शामिल नहीं होता है?
( a ) प्रिंटर( b ) की बोर्ड
( c ) मॉनीटर
( d ) सीपीयू
( d )
138. एक ऐसा डिवाइस जो कम्प्यूटर से कनेक्टेड होता है , लेकिन कोर कम्प्यूटर आर्किटेक्चर का भाग नहीं है , क्या कहलाता है ?
( a ) प्रोसेसिंग डिवाइस( b ) मेमोरी डिवाइस
( c ) पेरिफेरल डिवाइस
( d ) ऑन - बोर्ड डिवाइस
( c )
139. कम्प्यूटर को दिए गए आदेश ( command ) के क्रियान्वयन कि क्षमता निम्नांकित में से किसमें है ?
( a ) प्रोसेसर सॉकेट( b ) मुख्य स्मृति
( c ) अंकगणितीय तर्क इकाई
( d ) कैश मेमोरी
( c )
140. पीजीए ग्राफिक्स कार्ड का फुल फॉर्म क्या है ?
( a ) प्रोफेशनल ग्राफिक्स एैरे( b ) पोर्टल ग्राफिक्स पैरे
( c ) पर्सनल ग्राफिक्स पैरे
( d ) पब्लिक गीगा पैरे
( a )
141. निम्नलिखित में से कौन - से इनपुट डिवाइस है ?
( a ) माउस( b ) कीबोर्ड
( c ) स्कैनर
( d ) इनमें से सभी
( d )
142. कौनसा डिवाइस कम्प्यूटर सिस्टम को प्रोसेसिंग के लिए सूचना भेजता है ?
( a ) मॉनिटर( b ) प्रिंटिंग
( c ) इनपुट
( d ) आउटपुट
( c )
143. निम्नलिखित में से कौन - सा एक इनपुट यंत्र है ?
( a ) जॉयस्टिक( b ) प्लॉटर
( c ) कोडर
( d ) प्रिंटर
( a )
144. निम्नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?
( a ) माउस , की - बोर्ड , मॉनीटर( b ) माउस , की - बोर्ड ,
( c ) माउस , प्रिंटर , मॉनीटर
( d ) माउस , की - बोर्ड , स्कैनर
( d )
145. निम्न में से कौन - सा इनपुट यूनिट से नहीं जुड़ता है ?
( a ) यह बाहरी दुनिया से डाटा स्वीकार करता है ।( b ) यह डाटा को बाइनरी कोड में बदलता है जिसे कम्प्यूटर समझता है ।
( c ) यह बाइनरी डाटा को मानव द्वारा पढ़े जाने वाले रूप में बदलता है जिसे प्रयोक्ता समझ सकते है ।
( d ) यह आगे प्रोसेसिंग के लिए डाटा को बाइनरी रूप में कम्प्यूटर में भेजता है ।
( c )
146. अधिकांश कीबोर्डों का डिफॉल्ट लेआउट क्या कहलाता है ?
( a ) ALPAHBET( b ) QWERTY
( c ) ASCII
( d ) IEEE
( b )
147. कीबोर्ड प्रयोग किया जाता है?
( a ) शब्द और संख्याएं डालने और कम्प्यूटर को कमांड देने के लिए( b ) आपके कम्प्यूटर के साथ प्रयोग करने के लिए नयी कुंजी बनाने के लिए
( c ) कम्प्यूटर खोलने के लिए
( d ) इनमें से सभी के लिए
( a )
( a ) सीरियल की - बोर्ड 148. की - बोर्ड का प्रकार है?
( b ) पैरेलल की - बोर्ड
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
( c )
149. पैरेलल पोर्ट सामान्यतः .. ...... को कनेक्ट करने हेतु प्रयुक्त नहीं किये जाते है ?
( a ) मॉडेम( b ) स्कैनर
( c ) प्रिंटर
( d ) सीडी राइटर
( a )
150. QWERTY को मूल रूप से किस लिए डिजाइन किया गया था ?
( a ) टाइपिंग को कठिन और असक्षम बनाने के लिए( b ) टाइपिंग शुद्धता बढ़ाने के लिए
( c ) टाइपिंग को और सक्षम बनाने के लिए
( d ) टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए
( a )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें