computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -11 (कंप्यूटर जीके):-

151. QWERTY किसे संदर्भित करता है ? 

( a ) स्टैंडर्ड कम्प्यूटर या मोबाइल उपकरणों के हार्डवेयर पार्ट्स की व्यवस्था को 
( b ) स्टैंडर्ड अंग्रेजी कम्प्यूटर कीबोर्ड या टाइपराइटर पर कीज की व्यस्था को 
( c ) स्टैंडर्ड अंग्रेजी कम्प्यूटर कीबोर्ड पर केवल फंक्शन कीज की व्यवस्था को
( d ) स्टैंडर्ड अंग्रेजी कम्प्यूटर कीबोर्ड पर केवल न्यूमेरिक कीज की व्यवस्था को 
( b ) 

152. कितनी भी संख्या में वर्णों का मिलान करने के लिए वाइल्डकार्ड वर्ण कौन सा होता है ? 

( a ) हाइफन साइन 
( b ) एम्परसेंड का चिन्ह 
( c ) एस्टरिस्क का चिन्ह 
( d ) डॉलर का चिन्ह 
( c ) 

153. नंबर पैड का डाईरेक्शनल ऐरो के रूप में प्रयोग करने के लिए ... कुंजी प्रेस की जाती है ? 

( a ) नम लॉक 
( b ) कैप्स लॉक 
( c ) ऐरो लॉक 
( d ) शिफ्ट 
( a )

154. किसी कम्प्यूटर में सबसे सामान्य इनपुट डिवाइस निम्नलिखित में से कौनसा होता है ? 

( a ) की - बोर्ड 
( b ) जॉयस्टिक 
( c ) माउस 
( d ) पेन ड्राइव 
( a ) 

155. उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्रीन कैरेक्टर्स को मिटा या इरेज ( erase ) कर देती है ?

( a ) एडिट 
( b ) डिलीट 
( c ) आउट 
( d ) ट्रस्ट 
( b ) 

156. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायीं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट ( Delete ) करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया जाता है ?

( a ) बैकस्पेस 
( b ) डिलीट 
( c ) इन्सर्ट 
( d ) इस्केप 
( a ) 

157. कम्प्यूटर कीबोर्ड में एरो कीज , होम की , एंड की , पेज अप और पेज डाउन कीज को किस श्रेणी में रखते हैं ? 

( a ) फंक्शन कीज 
( b ) स्पेशल पर्पस कीज
( c ) स्टैंडर्ड कीज  
( d ) नेविगेशन कीज 
( d ) 

158. Ctrl , Shift तथा Alt को कहते है ? 

( a ) मोडिफायर की 
( b ) फंक्शन की 
( c ) अल्फान्यूमेरिक की 
( d ) इनमें से कोई नहीं 
( a )

159. स्पेशल टास्क के लिए अन्य कुंजियों के साथ किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है ? 

( a ) इन्सर्ट , डिलीट 
( b ) कंट्रोल , शिफ्ट 
( c ) लेफ्ट एरो , राइट ऐरो 
( d ) पेज अप ,पेज डाउन
( b )  

160. एक आई - बी - एम- समदर्शी कम्प्यूटर में इनमें से कौन एक मॉडीफायर कुंजी नहीं है ? 

( a ) Ctrl 
( b ) Shift
( c ) Tab 
( d ) Windows key 
( c )

161. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन सा बटन ( Key ) किसी दूसरे बटन ( Key ) के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है? 

( a ) फंक्शन 
( b ) कंट्रोल 
( c ) स्पेस बार
( d ) ऐरो 
( b )

162. टेक्स्ट की पंक्ति के आरंभ में जाने के लिए .  ..कुंजी ( की )दबाएं ?

( a ) होम
( b ) एण्ड 
( c ) पेज अप 
( d ) एंटर 
( a ) 

163. कर्सर को एक स्पेस दाई ओर सरकाता है या शब्दों के बीच स्पेस डालता है ? 

( a ) कंट्रोल कुंजी 
( b ) स्पेस बार 
( c ) प्रिंटर 
( d ) माउस 
( b )

164. प्रत्येक अक्षर के लिए शिफ्ट कुंजी का प्रयोग किए बिना सभी अक्षरों को कैपिटल करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ? 

( a ) शिफ्ट 
( b ) अपर केस
( c ) कैप्स लॉक की
( d ) आइकन
( c )

165. टैब कुंजी का प्रयोग ....... के लिए किया जा सकता है?

( A ) स्क्रीन में कसर्र को मूव करने 
( b ) पैराग्राफ को इंडेट करने 
( c ) कर्सर को स्क्रीन में नीचे लाने
( d ) केवल ( a ) और ( b ) 
( d )


टिप्पणियाँ