आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer question in hindi -14 (कंप्यूटर जीके):-
196. स्कैनिंग की वह तकनीक जो हाथ से लिखे पाठ और स्कैनिंग या ' मुद्रित पाठ ' पहचानती है ?
( a ) MICR
( b ) OMR
( c ) OCR
( d ) BCR
( c )
197. निम्नलिखित में से किस प्रकार का स्कैनर अक्षरों को प्रकाश की मदद से पढ़ता है ?
( a ) ऑप्टिकल बारकोड रिकग्रिशन
( b ) ऑप्टिकल मार्क रीडर
( c ) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
( d ) मैग्रेटिक इंक कैरेकटर रिकग्रिशन
( c )
198. आईसीआर का पूरा नाम है?
( a ) इंटेलीजेंट कैरेक्टर रिकग्निशन
( b ) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन
( c ) इंटीग्रेटेड कम्प्यूटर रिसर्च
( d ) इंस्ट्यूिट फॉर साइबर रिसर्च
( a )
199. माइक्रोफोन ..... डिवाइस है , जो इनपुट के रूप में ध्वनि ग्रहण करती है?
( a ) संकेत अंकीकरण ( डिजिटाइजिंग )
( b ) ध्वनि संकेत संग्रहण
( c ) ध्वनि संकेत प्रक्रिया ( प्रॉसेसिंग )
( d ) इनपुट
( d )
200. कौन सा इनपुट डिवाइस एनालॉग सूचना को डिजिटल रूप में सुधार में परिवर्तित करता है जिसका उपयोग ड्राइंग और इमेज में सुधार या बदलाव करने जैसे बारीक काम के लिए किया जा सकता है ?
( a ) माइक्रोफोन
( b ) बार कोड रीडर
( c ) डिजिटाइज़र
( d ) ग्राफिक प्लॉटर
( c )
201. एक माइक्रोफोन होता है ?
( a ) इनपुट डिवाइस
( b ) आउटपुट डिवाइस
( c ) स्टोरेज डिवाइस
( d ) दोनों , इनपुट और आउटपुट डिवाइस
( a )
202. माइक्रोफोन यंत्र द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य संचालन किया जाता है ?
( a ) कम्प्यूटर स्क्रीन पर रेखाएं या आकृति बनाना
( b ) बार कोड को पढ़ना और उन्हें विद्युत तरंगों में परिवर्तित करना
( c ) कागज पर मुद्रित या लिखे अक्षरांकीय अक्षरों का पता लगाना
( d ) मानव बात - चीत को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करना
( d )
203. निम्न में से कौन - सी डिवाइस हस्तलिखित हस्ताक्षरों को दर्ज करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है ?
( a ) ग्राफिक्स टेबलेट
( b ) प्लॉट
( c ) जॉयस्टिक
( d ) माउस
( a )
204. ए.टी.एम. मशीनों , हवाई अड्डों पर सेल्फ चेक - इन गुमटियों ( लेस्फ चेक - इन कियोस्कस ) आदि में प्रयोग किए जाने वाले फलक ( पैनल ) किसका उदाहरण है ?
( a ) लेज़र पेन्स
( b ) सादृश्य प्रदर्शन इकाइयाँ ( एनालॉग डिस्प्ले यूनिट्स )
( c ) स्पर्श फलक ( टच पैनल्स )
( d ) प्रक्षेपक ( प्रोजेक्टर्स )
( c )
205. निम्नलिखित में से कौन - सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है ?
( a ) वेब कैमरा
( b ) बीसीआर
( c ) डिजिटाइजर
( d ) प्रोसेसर
( d )
206. नंबर पैड का डाईरेक्शनल ऐरो के रूप में प्रयोग करने के लिए ..कुंजी प्रेस की जाती है ?
( a ) नम लॉक
( b ) कैप्स लॉक
( c ) ऐरो लॉक
( d ) शिफ्ट
( a )
207. निम्नलिखित में से कौन - सी आउटपुट युक्ति नहीं है ?
( a ) प्रिंटर
( b ) मॉनीटर
( c ) की - बोर्ड
( d ) प्लॉटर
( c )
208. speech synthesis ..... का एक प्रकार है ?
( a ) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
( b ) आउटपुट यूनिट
( c ) कंट्रोल यूनिट
( d ) मेमोरी यंत्र
( b )
209. निम्नलिखित में से कौन सा एक मॉनीटर का प्रकार नहीं है ?
( a ) TFT Moniter
( b ) High - Defination Multimedia Interface ( HDMI )
( c ) LCD Moniter
( d ) CRT Moniter
( b )
210. स्क्रीन या मॉनीटर डिवाइसेज है ?
( a ) हार्ड कॉपी
( b ) सॉफ्ट कॉपी
( c ) इनपुट डिवाइसेज
( d ) डिस्प्ले डिवाइसेज
( d )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें