computer question in hindi

  आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -12 (कंप्यूटर जीके):-

166. निम्नलिखित में से भिन्न विकल्प का चुनाव करें : बाहरी हार्ड ड्राइव , की - बोर्ड , डिजिटल कैमरा , कॉम्पेक्ट डिस्क , 

( a ) बाहरी हार्ड ड्राइव 
( b ) कीबोर्ड 
( c ) डिजिटल कैमरा 
( d ) कॉम्पैक्ट डिस्क 
( b ) 

167. उस बटन को क्या कहते है जिससे अक्षर अपर या लोअर हो जाते हैं अंक प्रतीकों में बदल जाते है ? 

( a ) मॉनीटर 
( b ) शिफ्ट कुंजी 
( c ) आइकन 
( d ) माउस 
( b )

168. निम्नलिखित में से किस उपकरण में जाइरोस्कोप ( gyroscope ) का प्रयोग किया जाता है ? 

( a ) कम्प्यूटर की - बोर्ड 
( b ) कम्प्यूटर माउस
( c ) टेलीफोन 
( d ) टेलीवीजन
( b ) 

169. माउस , ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्नलिखित के उदाहरण है ? 

( a ) प्वाइंटिंग डिवाइसेज 
( b ) पेन इनपुट डिवाइसेज 
( c ) डाटा कलेक्शन डिवाइसेज 
( d ) मल्टीमीडिया डिवाइसेज 
( a ) 

170. डिफॉल्ट रूप से , माउस प्वॉइंटर गति निम्न पर सेट है ?   

( a ) medium
( b ) to slow 
( c ) fast
( d ) slow 
( a )  

171. माउस का एक अच्छा विकल्प टचपैड ....का उदाहरण है ?

( a ) सॉफ्टवेयर डिवाइस
( b ) प्रिंटिंग डिवाइस
( c ) प्वाइंटिंग डिवाइस  
( d ) टेम्पररी डिवाइस 
( c )

172. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ? 

( i ) कॉर्डलेस माउस कम्प्यूटर से भौतिक रूप से जुड़ा नहीं है। 

( ii ) कॉर्डलेस माउस कम्प्यूटर के साथ संचार करने के लिए इंफ्रारेड या रेडियों तरंगों पर निर्भर करता है । 

( a ) केवल ( ii ) 
( b ) दोनों ( i ) और ( ii ) 
( c ) न तो ( i ) और न ही ( ii ) 
( d ) केवल ( i ) 
( c )

173. माउस का क्लिक - लॉक गुण -

( a ) इनमें से कोई भी नहीं 
( b ) आइटमों को क्लिक करने से रोकने की अनुमति देता है।
( c ) आइटमों के लिए पासवर्ड सेट करने की अनुमति देता है
( d ) माउस बटन को दबाए बिना खींचने की अनुमति देता है
( d ) 

 174. कम्प्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी लगभग 40 वर्ष पूर्व बनाई गई थी उस समय यह बना था ?

( a ) एल्यूमीनियम का 
( b ) प्लास्टिक का 
( c ) इस्पात का 
( d ) लकड़ी का 
( d ) 

175. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस प्वॉइटिंग डिवाइस का एक उदाहरण है ? 

( a ) कीबोर्ड 
( b ) मॉडेम 
( c ) माउस 
( d ) मॉनिटर 
( c )

176. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग में लायी जाती है ?

( a ) की - बोर्ड 
( b ) माउस 
( c ) ज्यॉस्टिक   
( d ) ट्रैकबॉल 
( b )

177. निम्न में से माउस की कौन सी श्रेणी माउस की मूवमेंट का पता लगाने के लिए का उपयोग करती है ? 

( a ) मैकेनिकल माउस 
( b ) ऑप्टोमैकेनिकल माउस 
( c ) दोनों मैकेनिकल माउस और ऑप्टोमैकेनिकल माउस 
( d ) ऑप्टिकल माउस 
( d )

178. स्क्रीन की किसी मद को किसी नए स्थान पर ले जाने के लिए माउस के प्रयोग के वर्णन हेतु प्रयुक्त पद कौन - सा है ? 

( a ) क्लिक 
( b ) डबल - क्लिक 
( c ) ड्रैग एण्ड ड्रॉप 
( d ) प्वाइन्ट 
( c ) 

179. किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को मूव करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने को ... कहते है ?

( a ) मूविंग 
( b ) ड्रेगिंग 
( c ) ड्रापिंग 
( d ) हाइलाइटिंग 
( b ) 

180. लैपटॉप कम्प्यूटर में बनी हुई प्वाइंटिंग डिवाइस कोई भी हो सकती है सिवाय के । 

( a ) माउस 
( b ) ट्रैकबॉल 
( c ) टच पैड 
( d ) प्वाइंटिंग स्टिक 
( a )

टिप्पणियाँ