computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -15 (कंप्यूटर जीके):-

211. कम्प्यूटर डिस्प्ले को और क्या कहा जाता है ? 

( a ) मल्टिमीडिया मॉनीटर टर्मिनल 
( b ) कैथोड रे टयूब 
( c ) वीडियो डिस्प्ले टर्मिनल 
( d ) वीडियो डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट 
( c ) 

212. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है? 

( a ) जिंग - जैग 
( b ) हॉरिजॉन्टली 
( c ) वर्टिकली 
( d ) डायगोनली 
( d ) 

213. आपने कम्प्यूटर ऑन किया , आपको CPU शुरु होने की आवाज सुनाई दी पर मॉनीटर की स्क्रीन बिलकुल काली है , समस्या क्या हो सकती है ? 

( a ) मॉनीटर को PC से जोड़ा नहीं गया है । 
( b ) मॉनीटर को विद्युत स्रोत से जोड़ा नहीं गया है 
( c ) या तो ( a ) या ( b ) 
( d ) न तो ( a ) और न 
( c ) 

214. मॉनीटर का रेज़ोल्यूशन जितना अधिक होगा ..... .... ?

( a ) पिक्सल उतने ही अधिक होगें । 
( b ) स्क्रीन कम साफ होगी 
( c ) पिक्सल और अधिक अलग - अलग हो जाते है 
( d )पिक्सल पास - पास हो जाते है 
( d ) 

215. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्पों में से पेरिफेरल डिवाइस की पहचान करें ?

( a ) CPU
( b ) RAM
( c ) ALU
( d ) स्पीकर 
( d ) 

216. एक इमेज बनी होती है ?

( a ) पेल्स से 
( b ) पिक्सेल से 
( c ) डॉट्स से से
( d ) ये सभी
( b )

217. मॉनीटर पर स्क्रीन पर जब कोई अन्य एप्लिकेशन नहीं चल रही हो तो क्या कहा जाता है ? 

( a ) लॉगिन स्क्रीन 
( d ) स्क्रीन सेवर
( c ) डेस्कटॉप 
( b ) इंटरफेस ( अंतराफलक )  
( c ) 

218. कम्प्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म तकनीक का उपयोग कम्प्यूटर फिल्मी छवियों ( Image ) को रिकार्ड करने के लिए किया जाता है ? 

( a ) Macroscopic 
( b ) Bioscope 
( c ) Microsocpic
( d ) Laparscopic 
( c ) 

219. एक आउटपुट डिवाइस है जो स्याही पेन का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स बनाती है ? 

( a ) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 
( b ) प्लॉटर 
( c ) VDU 
( d ) इंकजेट प्रिंटर 
( b ) 

220. कौन सा आउटपुट डिवाइस पेन का उपयोग करके कम्प्यूटर से दिए गए कमांड के आधार पर पेपर पर चित्र बनाता है ? 

( a ) स्कैनर 
( b ) मॉनिटर 
( c ) इंक जेट प्रिंटर 
( d ) ड्रम प्लॉटर 
( d )

221. निम्नलिखित में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस है ?

( a ) जॉयस्टिक 
( b ) की - बोर्ड 
( c ) टाइप 
( d ) प्रिंटर 
( d )

222. प्रिंटर होता है?  

( a ) इनपुट डिवाइस 
( b ) आउटपुट डिवाइस
( c ) भण्डारण डिवाइस 
( d ) इनपुट और आउटपुट दोनों 
( b )

223. प्रिंट - डिवाइस रेजोल्यूशन  को किस प्रकार से मापा जाता है ?

( a ) डॉट्स पर इंच 
( b ) बिट्स पर इंच 
( c ) पिक्चर्स पर इंच  
( d ) इमेजेस पर इंच 
( a ) 

 224 . ********* यह स्थान है जहां कम्प्यूटर सूचनाएं / जानकारी अंकित करता . है या कागज पर या हार्ड कॉपी पर आउटपुट प्रदर्शित करता है ? 

( a ) टच स्क्रीन 
( b ) प्रिंटर 
( c ) मॉनीटर 
( d ) स्कैनर 
( b ) 

225. मुद्रक ( प्रिंटर ) की गति मापने कि इकाई है ? 

A. CPM B. RPM C.PPM 
( a ) केवल A 
( b ) केवल B 
( c ) केवल C 
( d ) दोनों A & C
( d )


टिप्पणियाँ