computer question in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम most important computer question in hindi, computer gk in hindi (कंप्यूटर जीके) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer question in hindi -16 (कंप्यूटर जीके):-

226. निम्न में से कौन सा प्रिंटर सामान्यतः काफी शोर करता है ? 

( a ) डॉट - मैट्रिक्स प्रिंटर 
( b ) लेजर प्रिंटर
( c ) इंकजेट प्रिंटर  
( d ) नॉन - इम्पैक्ट प्रिंटर 
( a ) 

227. प्रभावी प्रिंटर की एक सामान्य श्रेणी निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है? 

( a ) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 
( b ) लाइन प्रिंटर
( c ) ड्रम प्रिंटर 
( d ) इंकजेट प्रिंटर
( d ) 

228. लेजर प्रिंटर कैसे प्रिंट करता है ? 

( a ) लाइन बाय लाइन 
( b ) पिक्सल बाय पिक्सन
( c ) पेज बाय पेज   
( d ) कैरेक्टर बाय कैरेक्टर 
( c )

229. एक प्रिंटर अधिक से अधिक 64 छोटे चंचुओं ( नोजेल्स ) के माध्यम से स्याही की फुहारों द्वारा सीधे कागज पर एक छवि बनाता है ? 

( a ) डेजी व्हील 
( b ) लेजर
( c ) इंक - जेट   
( d ) डॉट - मैट्रिक्स 
( c )

230. विंडोज़ में व्यू में पड़े प्रिंट कार्यों को आप कैसे रद्द करते है ? 

( a ) प्रिंटर आइकन पर डबल क्लिक करें और उस प्रिंट कार्य को हाइलाइट करें जिसे आप रद्द करना चाहते हैं । राइट क्लिक करें और कैंसिल का चयन करें । 
( b ) एक बार प्रिंट व्यू में आने जाने पर , आप प्रिंट कार्यों को रद्द नहीं कर सकते हैं ।
( c ) प्रिंटर को पुनः चालू करना होगा 
( d ) प्रिंट केवल हटा कर अलग कर दें । 
( a )

231. उच्च बिजली खपत के कारण आमतौर पर कौन सा उपकरण UPS से सीधे जोड़ा नहीं जाता है ? 

( a ) KVM स्विच 
( b ) बाह्य माउस  
( c ) USB वीड़ियों कैमरा 
( d ) लेजर प्रिंटर
( d ) 

232. निम्नलिखित में से कौन सा प्रिंटर एक - एक शीट के बजाय निरंतर पेपर का उपयोग कर सकता है ? 

( a ) इंकजेट प्रिंटर
( b ) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 
( c ) इंकजेट और लेजर प्रिंटर दोनों 
( d ) लेजर प्रिंटर 
( b )

233. निम्न में से कौन पेज प्रिंटर है जो बहुत ही सूक्ष्म स्याही कणों द्वारा अक्षर व आकृति बनाकर उच्च गुणवत्ता का आउटपुट देता है ? 

( a ) इंकजेट प्रिंटर 
( b ) लेजर प्रिंटर
( c ) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
( d ) इनमें से कोई नहीं 
( a ) 

234. किस प्रकार का प्रिंटर किसी पृष्ठ पर मुद्रित किए जाने वाले अक्षर बनाने के लिए आवश्यक डॉट्स के निर्माण के लिए प्रकाश का उपयोग करता है ? 

( a ) लाइन प्रिंटर 
( b ) चेन प्रिंटर 
( c ) लेजर प्रिंटर  
( d ) डॉट मैट्रिक्स प्रिंट
( c )

235. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन - सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है ? 

( a ) डाइ लेजर 
( b ) गैस लेजर
( c ) अर्धचालक लेजर 
( d ) उत्तेजद्वयी लेजर 
( c ) 

236. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग पेन के द्वारा मशीनी गतिविधि से कागज पर बहुत बड़े या कॉम्प्लेक्स लाइन आर्ट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है ? 

( a ) इंक जेट प्रिंटर 
( b ) स्कैनर  
( c ) लाइन प्रिंटर  
( d ) प्लॉटर
( d )

237. प्लॉटर्स ( Plotters ) दो प्रकार के होते है , जिनके नाम है ?

( a ) स्पाइरल और फ्लैटबेड 
( b ) फ्लैटबेड और कोन
( c ) ड्रम और फ्लैटबेड 
( d ) ड्रम और स्पाइरल 
( c )

238. ओडियो हैडफोन की सबसे पहली जोड़ी 1910 में बनाई गई थी । 

( a ) हम्फ्री डेवी 
( b ) नथानिएल
( c ) माइकल फैराडे 
( d ) जॉन कॉस
( b )

239. VGA का पूर्ण रूप क्या है ?  

( a ) वेक्टर ग्राफिक्स एसोसिएशन 
( b ) वीडियो ग्राफिक्स एसोसिएशन 
( c ) वेक्टर ग्राफिक्स अरे 
( d ) वीडियो ग्राफिक्स अरे के द्वारा  
( d )

240. HDMI द्वारा कितने ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम्स संभाले जा सकते है ? 

( a ) 2 वीडियो , 2 ऑडियो 
( b ) 1 ऑडियो , 1 वीडियो 
( c ) 2 ऑडियो , 1 वीडियो 
( d ) 1 वीडियो , 2 ऑडियो 1 
( b )

टिप्पणियाँ