सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

JavaScript DOM in hindi? - DOM क्या है?

आज हम javascript full course in hindi मे हम JavaScript DOM in hindi? - DOM क्या है? के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

JavaScript DOM in hindi - DOM क्या है? :-

Full form of DOM - Document Object Model (डॉक्यूमेन्ट ऑब्जेक्ट मॉडल ) 

dom full form


web document की programming और axis करने की mechanism को object model कहते हैं । वेब पेज और साइट तैयार करने के लिए document tree का मॉडल देने वाली technology document object model ( DOM ) होती है । DOM एक प्लेटफॉर्म होता है जो किसी script program को document के components , Structures , और styles को axis व update करने की सुविधा देता है । यह एक interface है जो किसी script को document में axis और amendment करने को management करता है ।
  DOM में एक मॉडल होता है जो यह व्यक्त करता है कि html और xml document के objects किस प्रकार कम्बाइन होते हैं और axis और manipulation के लिए कैसे interface करते हैं । 
हम microsoft internet explorer 5.0 में DOM मॉडल का प्रयोग कर सकते हैं और इस dynamic model का लाभ उठा सकते हैं ।

Benefites of the DOM in hindi :-

1. वेब डवलपर DHTML ( or dynamic HTML ) का उपयोग करते हुए complex document और डाटा को मैनेज कर सकते हैं । 
2 . DOM एक ऐसा नमूना देता है जिससे हम अपने वेब डॉक्यूमेन्ट और वेब साइट को format में तैयार कर सकते हैं।
3 . हम document tree के एक भाग से दूसरे भाग में कन्टेन्ट को नष्ट व पुनः तैयार किए बिना ही जा सकते हैं । 
4 . DOM के होने से एलीमेन्ट तैयार करके उन्हें document tree के किसी भाग से अटैच किया जा सकता है । 
5 . document के विभाजन में ब्रॉचिंग को DOM सरल बना देता है । 
document tree के एक भाग से दूसरे भाग में content को remove व पुनः तैयार किए बिना ही जा सकने की सुविधा होने से script program का आकार भी छोटा रहता है और ऐसा script अधिक efficient होता है ।

onClick :-

यह एक javascript handler है जो इसके Target object पर क्लिक करने पर यह इसमें दिए गए statement को execute कर देता है । इसका प्रयोग form में बटन के साथ होता है ।
 Syntax :-
onClick = " Function Name (Argument) 

onMouseOver:-

ऐसा javascript handler है । जब किसी document link के ऊपर से माउस पॉइंटर गुजरता है तो यह इसमें दिए गए statement को execute कर देता है । 
Syntax :-
onMouse Over = " Function Name (Argument) " 

onSubmit :-

यह javascript handler है जो इसके target form के submit होने पर इसमें दिए गए statement को execute कर देता है ।
 Syntax :-
 onSubmit = " Function Name (Argument) "

on Focus :-

यह javascript handler है जब इसके Target object पर focus आने पर यह इसमें दिए गए statement को execute कर देता है । यह विण्डोज़ में < FRAMESET > टैग के साथ कार्य नहीं करता है । 
Syntax :-
 onFocus = " Statement "

 on Change :-

यह javascript handler है जब इसके Target object पर focus आने के बाद user उसके मान को परिवर्तित करता है तो यह इसमें दिए गए statement को execute कर देता है । 
Syntax :-
 onChange = " Statement " 

 on Blur:-

 ऐसा javascript handler है जो इसके Target object पर से focus जाने पर इसमें दिए गए Statement को execute कर देता है । यह विण्डोज़ में < FRAMESET > टैग के साथ कार्य नहीं करता है । 
Syntax:-
 onBlur = " Statement "

onload :-

जब target image load होती है या windows का target image load होता है तो यह javascript handler है इसमें दिए गए Statement को execute कर देता है । 
Syntax :-
onLoad = " Statement " 

onUnload :-

जब target image unload होती है या windows का target image unload होता है तो यह javascript handler है इसमें दिए गए Statement को execute कर देता है । 
Syntax:-
 onUnload = " Statement " 

alert:-

 यह एक window ऑब्जेक्ट का एक मैथड है जो एक डायलॉग बॉक्स display करता है और इस मैथड में इसके Syntax में दी जाने वाली स्ट्रिंग पास होती है । इससे मैसेज बॉक्स में एक OK बटन स्थित होता है जिसकी सहायता user इसे बन्द कर सकता है ।
 Syntax:-
 window.alert ( " string " ) ; or alert ( " string " ) ;

prompt:-

 Interactive state में ऐसा भी सम्भव है कि किसी डायलॉग बॉक्स के माध्यम से massage display हो और उसी डायलॉग बॉक्स में user से सूचना इनपुट करवायी जाए । prompt मैथड window ऑब्जेक्ट का एक मैथड है जो एक डायलॉग बॉक्स display करता है जिसमें दिया गया मैसेज तो display होता ही है साथ ही इनपुट के लिए एक टैक्स्टफील्ड भी display होता है । यह OK और Cancel नामक दो बटन display करता है । इस मैथड में दो स्ट्रिंग आर्ग्यूमेन्ट के रूप में दी जाती हैं , पहली प्रॉम्प्ट संदेश का कार्य करती है तथा दूसरी टैक्स्टफील्ड में display करने के लिए होती है । यदि दूसरी स्ट्रिंग का प्रयोग नहीं किया जाता है तो टैक्स्टफील्ड में डीफॉल्ट टैक्स्ट < undefined > display होता है । 
Syntax:-
L window.prompt ( " string 1 " , " string 2 " ) ;
 or 
Variable = prompt ( " string 1 " , " string 2 " );

 confirm:-

 window ऑब्जेक्ट का मैथड prompt interactive web page के लिए एक उपयोगी मैथड होता है । यह एक डायलॉग बॉक्स display करता है जिसमें OK और Cancel बटन के साथ दिया गया मैसेज display होता है लेकिन यह user के क्लिक करने के एक Logical value true अथवा false रिटर्न करता है । रिटर्न की गई Logical value को किसी वेरियेबल में store किया जाता है । confirm मैथड OK बटन पर क्लिक होने पर true वेल्यू और Cancel क्लिक होने पर false वेल्यू रिटर्न करता है ।
 Syntax :-
Variable = window.confirm ( " string " ) ;
 or 
Variable = confirm ( " string " ) ;

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition