सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Web Mining in hindi

 Emerging Trends in Data Mining:-

यह तीन टाइप की माइनिंग होती है।
1. Web Mining in hindi
2. Spatial Mining
3. temporal mining

1. Web Mining in hindi (वेब माइनिंग):-

Web Mining वर्ल्ड वाइड वेब से संबंधित डेटा का माइनिंग है।  यह वास्तव में वेब पेजों में मौजूद डेटा या वेब गतिविधि से संबंधित डेटा हो सकता है।  वेब डेटा को निम्नलिखित वर्गों में classified classes किया जा सकता है-
  • वास्तविक वेब पेजों की content है ।
  • Intra page structure में पेज के लिए एचटीएमएल या एक्सएमएल कोड शामिल है ।
  • Inter page structure वेब उपयोग डेटा के बीच वास्तविक लिंकेज संरचना है जो वर्णन करती है कि वेब पेजों को visitors द्वारा कैसे एक्सेस किया जाता है ।
  • यूजर प्रोफाइल में यूजर के बारे में प्राप्त demographic और पंजीकरण जानकारी शामिल है।

Web Mining taxonomy:-

वेब माइनिंग का classified है: 
  • वेब माइनिंग content  
  • वेब पेज content माइनिंग 
  • सर्च परिणाम माइनिंग 
  • वेब संरचना माइनिंग 
  • वेब उपयोग माइनिंग 
  • सामान्य पहुंच पैटर्न ट्रैकिंग 
  • अनुकूलित उपयोग ट्रैकिंग।

2. Spatial Mining :-

Spatial data वे डेटा होते हैं जो एक स्थान component होते हैं। स्थानिक डेटा को उन वस्तुओं के बारे में डेटा के रूप में देखा जा सकता है जो स्वयं physical space में स्थित हैं। कई मौजूदा information technology systems के लिए स्थानिक डेटा की आवश्यकता होती है। information technology systems का उपयोग पृथ्वी की सतह पर भौगोलिक स्थानों से संबंधित सूचनाओं को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। इसमें सामुदायिक बुनियादी ढांचे की जरूरत, आपदा प्रबंधन, और खतरनाक कचरे के लिए आवेदन शामिल हैं। डेटा माइनिंग गतिविधियों में पर्यावरणीय तबाही की भविष्यवाणी शामिल है। चिकित्सा इमेजिंग और बीमारी निदान सहित बायोमेडिकल अनुप्रयोग के लिए स्थानिक प्रणाली की भी आवश्यकता होती है।

3. temporal mining:-

जो डेटा संग्रहीत किया जाता है वह एक समय में डेटा को reflect करता है, जिसे स्नैपशॉट डेटाबेस (snapshot database) कहा जाता है। डेटा कई समय बिंदुओं के लिए बनाए रखा जाता है, न कि केवल एक समय बिंदु को अस्थायी डेटाबेस कहा जाता है। प्रत्येक टपल में वह जानकारी होती है जो उस टुपल के साथ संग्रहीत से provisional order में अगले टपल के साथ संग्रहीत तक होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition