आज हम javascript full course in hindi मे हम
what is array in javascript के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
what is an array javascript:-
data item का एक समूह जिसका एक ही नाम हो ऐरे कहलाता है । ऐरे , एक वेरियेबल के समान constants की मेमोरी में स्थिति का नाम होता है जहाँ constant stored होते हैं ।
Example:- हम एक Roll नाम के ऐरे में अनेक विद्यार्थियों के रोल नं . Store करना चाहते हैं तो प्रत्येक रोल नं . को एक संख्या व्यक्त करती है जिसे सबस्क्रिप्ट या इंडेक्स ( Index ) कहते हैं । इंडेक्स को ऐरे के नाम के बाद बड़े कोष्ठक [ ] में लिखते हैं । जैसे Roll [ 10 ] ] , Roll एक ऐरे का नाम है जिसमें 10 इंडेक्स हैं इसमें 10 रोल नम्बर store किये जा सकते हैं । प्रत्येक रोल नं . ऐरे का एलीमेन्ट कहलायेगा । ऐरे किसी भी टाइप का हो सकता है । ऐरे के प्रयोग से हमें एक समान टाइप के अनेक constants को store करने वाले अनेक वेरियेबलों की आवश्यकता नहीं पड़ती है । केवल ऐरे के नाम और इंडेक्स संख्या द्वारा आवश्यक constants प्राप्त किया जा सकता है ।
ऐरे का प्रयोग ( Use of Array in hindi) :-
जावास्क्रिप्ट प्रोग्राम में ऐरे को वेरियेबल के समान उपयोग करने से Pre-declear करना आवश्यक होता है । इसे declear करने के लिये इसका टाइप और एलीमेन्ट की संख्या सबस्क्रिप्ट से define की जाती है । सबस्क्रिप्ट को बड़े कोष्ठक में लिखते हैं ।
( 1 ) Accessing Elements of Array :-
एलीमेन्ट को प्राप्त किया जा सकता है । इसके लिए सबस्क्रिप्ट [ ] का प्रयोग किया जाता है । ऐरे नेम के सभी एलीमेन्ट्स ऐरे declear करने के बाद इसके प्रत्येक को एक निश्चित संख्या दी जाती है जो 0 से प्रारम्भ होती है इसलिए marks [ 2 ] ऐरे का दूसरा Element नहीं है बल्कि यह तीसरा Element है । अत : marks [ 30 ] ऐरे में Element को marks [ 0 ] marks [ 1 ] . mark [ 29 ] से define किया जायेगा । *****
( 2 ) Storing Data into Array :-
Example:-
< SCRIPT >
marks = new Array ( 3 ) ;
marks [ 0 ] = prompt ( " Enter first element " ) ;
marks [ 1 ] = prompt ( " Enter Second element " ) ;
marks [ 2 ] = prompt ( " Enter Third element " ) ; document.write ( " Entered elements are " ) ;
document.write ( marks [ 0 ] ) ;
document.write ( marks [ 1 ] ) ;
document.write ( marks [ 2 ] ) ;
< / SCRIPT >
( 3 ) Assigning Constants Into Array: –
ऐरे एलीमेन्ट में हम कोई मान ( constant ) एसाइन कर सकते हैं । ऐरे Declaration के बाद ऐरे एलीमेन्टों का मान एसाइन करने के लिये हम प्रत्येक ऐरे एलीमेन्ट का मान अलग - अलग कथन से एसाइन करते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें