what is array in javascript

आज हम javascript full course in hindi मे हम 
what is array in javascript के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

what is an array javascript:-

data item का एक समूह जिसका एक ही नाम हो ऐरे कहलाता है । ऐरे , एक वेरियेबल के समान constants की मेमोरी में स्थिति का नाम होता है जहाँ constant stored होते हैं । 
Example:- हम एक Roll नाम के ऐरे में अनेक विद्यार्थियों के रोल नं . Store करना चाहते हैं तो प्रत्येक रोल नं . को एक संख्या व्यक्त करती है जिसे सबस्क्रिप्ट या इंडेक्स ( Index ) कहते हैं । इंडेक्स को ऐरे के नाम के बाद बड़े कोष्ठक [ ] में लिखते हैं । जैसे Roll [ 10 ] ] , Roll एक ऐरे का नाम है जिसमें 10 इंडेक्स हैं इसमें 10 रोल नम्बर store किये जा सकते हैं । प्रत्येक रोल नं . ऐरे का एलीमेन्ट कहलायेगा । ऐरे किसी भी टाइप का हो सकता है । ऐरे के प्रयोग से हमें एक समान टाइप के अनेक constants को store करने वाले अनेक वेरियेबलों की आवश्यकता नहीं पड़ती है । केवल ऐरे के नाम और इंडेक्स संख्या द्वारा आवश्यक constants प्राप्त किया जा सकता है । 

ऐरे का प्रयोग ( Use of Array in hindi) :-

जावास्क्रिप्ट प्रोग्राम में ऐरे को वेरियेबल के समान उपयोग करने से Pre-declear करना आवश्यक होता है । इसे declear करने के लिये इसका टाइप और एलीमेन्ट की संख्या सबस्क्रिप्ट से define की जाती है । सबस्क्रिप्ट को बड़े कोष्ठक में लिखते हैं ।

( 1 ) Accessing Elements of Array :-

एलीमेन्ट को प्राप्त किया जा सकता है । इसके लिए सबस्क्रिप्ट [ ] का प्रयोग किया जाता है । ऐरे नेम के सभी एलीमेन्ट्स ऐरे declear करने के बाद इसके प्रत्येक को एक निश्चित संख्या दी जाती है जो 0 से प्रारम्भ होती है इसलिए marks [ 2 ] ऐरे का दूसरा Element नहीं है बल्कि यह तीसरा Element है । अत : marks [ 30 ] ऐरे में Element को marks [ 0 ] marks [ 1 ] . mark [ 29 ] से define किया जायेगा । ***** 

( 2 ) Storing Data into Array :-

Example:- 
< SCRIPT > 
marks = new Array ( 3 ) ; 
marks [ 0 ] = prompt ( " Enter first element " ) ; 
marks [ 1 ] = prompt ( " Enter Second element " ) ; 
marks [ 2 ] = prompt ( " Enter Third element " ) ; document.write ( " Entered elements are " ) ; 
document.write ( marks [ 0 ] ) ;
document.write ( marks [ 1 ] ) ; 
document.write ( marks [ 2 ] ) ; 
< / SCRIPT >

( 3 ) Assigning Constants Into Array: – 

ऐरे एलीमेन्ट में हम कोई मान ( constant ) एसाइन कर सकते हैं । ऐरे Declaration के बाद ऐरे एलीमेन्टों का मान एसाइन करने के लिये हम प्रत्येक ऐरे एलीमेन्ट का मान अलग - अलग कथन से एसाइन करते हैं ।

टिप्पणियाँ