सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Types of Images or Subsets of Computer Graphics in hindi

SQL

SQL का इतिहास :- 
SQL - Structured Query Language की उत्पत्ति हमें 1970 के दशक में वापस ले जाती है। इसे IBM लैबोरेट्रीज में, नया डाटाबेस सॉफ़्टवेयर बनाया गया था। यह डेटा को मैनेज करने के लिए, SQL लैग्‍वेज बनाई गई थी।सबसे पहले इसे SEQUEL कहा जाता था,लेकिन इसे बाद में से सिर्फ SQL में बदल दिया गया था।

SQL का परिचय:-
इसे SQL या सीक्वल के नाम से भी जाना जाता है। परंतु एसक्यूएल का पूरा नाम स्ट्रक्चर स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (Structured Query Language) है। यह एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर है जो की रिलेशन डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार  डेटाबेस का  प्रबंधन  करता है।
  यह डाटा  को संग्रहित करने, Query (प्रश्न) करके  आवश्यक डाटा को देखने,  डाटा को अपडेट करने  के तथा  डिलीट करने  आदि के कार्य  करने में  सक्षम है।
  यह लगभग  सभी प्रकार के  प्रयोग कर्ताओं द्वारा  प्रयोग  की जाती है। इसे DBA (Database Administrator), DBP (Data base Programmer) तथा अन्य  प्रयोग कर्ताओं के द्वारा  भी प्रयोग की जाती है। यह एक  सर्वर tool है।  यह SQL स्टेटमेंट को पहचान कर  उसे रन करके  प्राप्त आउटपुट  को सुव्यवस्थित  तरीके से प्रदर्शित करता है ।
SQL

 सामान्यतः SQL  की लैंग्वेज  को निम्न श्रेणियों में विभाजित जा सकता है-
1. DDL (Data Definition Language)
2. DML (Data Manipulation Language)
3. TCL (Transaction Control Language)
4. DCL (Data Control Language)

1. DDL (Data Definition Language):-
DDL  का पूरा नाम Data Definition Language (डाटा डिफाइन डेफिनेशन लैंग्वेज) है।  इसके अंतर्गत  नया डाटा  बेस  स्ट्रक्चर बनाने, डेटाबेस ऑब्जेक्ट,  व्यूज आदि को बनाने का कार्य करते हैं। बने हुए डेटाबेस के स्ट्रक्चर में कुछ परिवर्तन करने या डेटाबेस स्ट्रक्चर या किसी ऑब्जेक्ट को करने delete आदि कार्यों वाले कमांड्स को भी इसी श्रेणी में रखा गया है।
 इस श्रेणी के कमांड निम्नलिखित है-
●Create
●Alter
●Drop
●Truncate
●Rename

2. DML (Data Manipulation Language)
DML का पूरा नाम Data Manipulation Language (डाटा मैनिपुलेशन लैंग्वेज) है इस प्रकार के कमांड्स डाटा को संग्रहित करने उसे पुनः प्राप्त करने, डाटा में बदलाव करने  या उसे डिलीट करने  आदि का कार्य  करते हैं।  इस श्रेणी के  कमांड टेबल के स्ट्रक्चर के बजाएं  टेबल में  संग्रहीत  डाटा पर कार्य करते हैं । इसलिए  इन्हें डाटा  मैनिपुलेशन लैंग्वेज  किस श्रेणी में रखा गया है।
  इसमें  निम्नलिखित कमांड्स को शामिल किया गया है-
●Select
●Insert
●Update
●Delete

TCL (Transaction Control Language):- 
TCL का पूरा नाम Transaction Control Language (ट्रांजैक्शन कंट्रोल लैंग्वेज) है। कोई भी DML स्टेटमेंट execute करने पर transaction होता है। ऐसी स्थिति में उसे उस Transaction से डाटा बेस में आए बदलाव को सेव करना  हैं  या नहीं यह निर्धारित करने के लिए TCL कमांड्स का प्रयोग  किया जाता है।
 इस श्रेणी के कमांड्स  निम्नलिखित हैं:-
●Commit
●Rollback
●Save Point

4.DCL (Data Control Language ):- 
DCL का पूरा नाम Data Control Language  (डाटा कंट्रोल लैंग्वेज) है। इस श्रेणी के कमांड्स में उन कमांड्स को रखा गया है जिनके द्वारा डेटाबेस या डाटा या privileges ( विशेषाधिकार) आदि को नियंत्रित किया जा सकता है।  जैसे कि  कोई नया user login   बनाना, उसे पासवर्ड देना,  किसी यूज़र का पासवर्ड बदलना,  किसी यूज़र को permissions allot करना। इस प्रकार के  कमांड का प्रयोग DBA (Database Administrator) के द्वारा किया जाता है।

Advantage of SQL:-
1. SQL यूजर्स को रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्‍टम में डेटा एक्सेस करने की अनुमति देता है।

2. यूजर्स डेटा को डिस्क्राइब कर सकते हैं।

3. यूजर डेटाबेस में डेटा को डिफाइन कर सकते हैं और उस डेटा में हेरफेर भी कर सकते है।

4. SQL मॉड्यूल, लाइब्रेरीज और प्री-कंपाइलर का उपयोग करते हुए अन्य भाषाओं में एम्बेड किया जा सकता है।

5. यूजर्स डेटाबेस और टेबल को बना सकते हैं और ड्रॉप कर सकते हैं।

6. यूजर व्‍यू को क्रिएट कर सकते हैं, प्रोसीजर स्‍टोर कर सकते हैं और डेटाबेस में फंक्‍शन क्रिएट कर सकते हैं।


7. यूजर टेबल, प्रोसीजर और व्‍यू में परमिशन सेट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण SQL कमांडस्:-
SELECT – डेटाबेस से डेटा को एक्सट्रैक्ट करता है।

UPDATE – डेटाबेस में डेटा को अपडेट करता हैं।

DELETE – डेटाबेस से डेटा डिलीट करता है।

INSERT INTO – डाटाबेस में नए डेटा को इनर्स्‍ट करता है।

CREATE DATABASE – एक नया डेटाबेस बनाता है।

ALTER DATABASE – डेटाबेस को मॉडिफाइ करता है।

CREATE TABLE – एक नया टेबल बनाता है।

ALTER TABLE – टेबल मॉडिफाइ करता है।

CREATE INDEX – एक इंडेक्स (सर्च कि) बनाता है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल