सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

स्कैनर क्या है ? What is scanner

स्कैनर क्या है ? / Scanner definition :-

यह एक ऐसा उपकरण है जो टैक्स्ट या पिक्चर की प्रतिलिपी बनाकर उसे कम्प्यूटर में स्टोर करता है । यह एक Input device है जो कि हार्ड कॉपी इमेजेस की सॉफ्टकॉपी बनाकर उन्हें कम्प्यूटर में स्टोर किया जाता है । इसमें अलग अलग क्वालिटी के स्केनर होते है जो कि अलग - अलग रिजोल्यूशन के होते हैं । वर्तमान काल में scanner का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है । इसके द्वारा स्कैन की इमेज को इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से इमेज में आवश्यक manipulations की जा सकती हैं या इमेज का आकार कम या ज्यादा किया जा सकता है । ग्राफिक scanner अर्थात् इमेज scanner इमेजेस व टैक्स्ट डॉक्यूमेन्टस को इमेज रूप में ही स्कैन करता है ।
Scanner definition in hindi

यह कागज , दस्तावेज या फोटोग्राफ इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक रूप पर परिवर्ति कर देता है जो कि कम्प्यूटर में स्टोर किया जाता है । यह इलैक्ट्रॉनिक रूप एक इमेज की भांति होता है , जिसमें आवश्यकता के अनुसार editing , manipulation इत्यादि किए जा सकते हैं । यह कार्य इमेज प्रोसेसिंग Software के माध्यम से किया जाता है । scanner अलग - अलग आकार व अलग - अलग तकनीक के होते हैं।
सामान्यतः तकनीक के आधार पर स्कैनर दो प्रकार के होते हैं-
1. Mono Scanner 
2. Color Scanner

1. Mono Scanner:-

इस प्रकार के scanner के द्वारा black & white प्रतिलिपियों , दस्तावेजों या फोटोग्राफ को स्कैन किया जाता है । यह स्कैन black & white system में 256 shade स्कैन कर सकता हैं।
Scanner definition in hindi

2. Color Scanner:-

इस तरह के scanner के द्वारा रंगीन इमेजेस ग्राफ फोटोग्राफ व दस्तावज का आसानी से स्कैन किया जा सकता है । इस प्रकार के scanner के द्वारा टक्स्ट प्रोसेसिंग भी जा सकती है । सामान्य color scanner के द्वारा 1024 प्रकार के रंगों के शेड उत्पन्न किए जा सकते हैं । आजकल इमेज प्रोसेसिंग के लिए इन्हीं  scanners का प्रयोग किया जाता है ।
Scanner definition in hindi



आकार के आधार पर स्कैनर दो प्रकार के होते हैं-
1. Handy Scanner
2. Flatbed Scanner

1. Handy Scanner:-

Handy scanner में light emitting diode का सैट होता है जो कि एक छोटे से आवरण में होता है जिससे उसे आसानी से हाथ में पकड़ा जा सकता है । इस प्रकार के scanner का प्रयोग बहुत ही छोटे दस्तावेजों , फोटोग्राफ व drawing को स्कैन करने के लिए किया जाता है । ये स्कैनर मोटरयुक्त या सामान्य भी होते हैं । मोटरयुक्त स्कैनर स्वयं ही इमेज को स्कैन करके कम्प्यूटर में स्टोर कर देते हैं , इन्हें हाथ से चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती । परन्तु सामान्य scanners को इमेज के ऊपर एक सिरे से दूसरे सिरे तक हाथ से चलाना पड़ता तो ही ये इमेज को स्कैन कर पाते हैं।
Scanner definition in hindi

2. Flatbed scanner:-

यह scanner  एक बॉक्स की भांति होता है जो ऊपर से समतल होता है । इसमें ऊपरी हिस्से पर कांच की प्लेट लगी होती है । कांच की प्लेट को ढकने के लिए एक कवर होता है । जो भी दस्तावेज या इमेज स्कैन की जानी है उसे कांच की प्लेट के ऊपर उल्टा करके रखा जाता है , कुछ ही सैकण्ड्स में वह डॉक्यूमेन्ट स्कैन हो जाता है । इस प्रकार के scanner के द्वारा A4 के आकार के उससे छोटे आकार के कागज , दस्तावेज , इमेज या फोटोग्राफ आदि को डालकर स्कैन कर सकते हैं । इस प्रकार के scanner  के चार भाग ( i ) Scan Card , ( ii ) Scanner , ( iii ) cable & connector , ( iv ) Scanning Software होते हैं । scanner कार्ड को मदरबोर्ड के द्वारा जोड़ा जाता है , तथा केबल व कनैक्टर द्वारा स्कैनर को स्कैन कार्ड से जोड़ते हैं । उसके पश्चात् स्कैनिंग सॉफ्टवेयर को प्रारम्भ करते हैं , यदि स्कैनिंग सॉफ्टवेयर ना हो तो उसे install करेंगे । इस प्रकार इन स्कैनर्स के द्वारा इमेजेस को स्कैन किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -