सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्कैनर क्या है ? What is scanner

स्कैनर क्या है ? / Scanner definition :-

यह एक ऐसा उपकरण है जो टैक्स्ट या पिक्चर की प्रतिलिपी बनाकर उसे कम्प्यूटर में स्टोर करता है । यह एक Input device है जो कि हार्ड कॉपी इमेजेस की सॉफ्टकॉपी बनाकर उन्हें कम्प्यूटर में स्टोर किया जाता है । इसमें अलग अलग क्वालिटी के स्केनर होते है जो कि अलग - अलग रिजोल्यूशन के होते हैं । वर्तमान काल में scanner का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है । इसके द्वारा स्कैन की इमेज को इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से इमेज में आवश्यक manipulations की जा सकती हैं या इमेज का आकार कम या ज्यादा किया जा सकता है । ग्राफिक scanner अर्थात् इमेज scanner इमेजेस व टैक्स्ट डॉक्यूमेन्टस को इमेज रूप में ही स्कैन करता है ।
Scanner definition in hindi

यह कागज , दस्तावेज या फोटोग्राफ इत्यादि को इलेक्ट्रॉनिक रूप पर परिवर्ति कर देता है जो कि कम्प्यूटर में स्टोर किया जाता है । यह इलैक्ट्रॉनिक रूप एक इमेज की भांति होता है , जिसमें आवश्यकता के अनुसार editing , manipulation इत्यादि किए जा सकते हैं । यह कार्य इमेज प्रोसेसिंग Software के माध्यम से किया जाता है । scanner अलग - अलग आकार व अलग - अलग तकनीक के होते हैं।
सामान्यतः तकनीक के आधार पर स्कैनर दो प्रकार के होते हैं-
1. Mono Scanner 
2. Color Scanner

1. Mono Scanner:-

इस प्रकार के scanner के द्वारा black & white प्रतिलिपियों , दस्तावेजों या फोटोग्राफ को स्कैन किया जाता है । यह स्कैन black & white system में 256 shade स्कैन कर सकता हैं।
Scanner definition in hindi

2. Color Scanner:-

इस तरह के scanner के द्वारा रंगीन इमेजेस ग्राफ फोटोग्राफ व दस्तावज का आसानी से स्कैन किया जा सकता है । इस प्रकार के scanner के द्वारा टक्स्ट प्रोसेसिंग भी जा सकती है । सामान्य color scanner के द्वारा 1024 प्रकार के रंगों के शेड उत्पन्न किए जा सकते हैं । आजकल इमेज प्रोसेसिंग के लिए इन्हीं  scanners का प्रयोग किया जाता है ।
Scanner definition in hindi



आकार के आधार पर स्कैनर दो प्रकार के होते हैं-
1. Handy Scanner
2. Flatbed Scanner

1. Handy Scanner:-

Handy scanner में light emitting diode का सैट होता है जो कि एक छोटे से आवरण में होता है जिससे उसे आसानी से हाथ में पकड़ा जा सकता है । इस प्रकार के scanner का प्रयोग बहुत ही छोटे दस्तावेजों , फोटोग्राफ व drawing को स्कैन करने के लिए किया जाता है । ये स्कैनर मोटरयुक्त या सामान्य भी होते हैं । मोटरयुक्त स्कैनर स्वयं ही इमेज को स्कैन करके कम्प्यूटर में स्टोर कर देते हैं , इन्हें हाथ से चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती । परन्तु सामान्य scanners को इमेज के ऊपर एक सिरे से दूसरे सिरे तक हाथ से चलाना पड़ता तो ही ये इमेज को स्कैन कर पाते हैं।
Scanner definition in hindi

2. Flatbed scanner:-

यह scanner  एक बॉक्स की भांति होता है जो ऊपर से समतल होता है । इसमें ऊपरी हिस्से पर कांच की प्लेट लगी होती है । कांच की प्लेट को ढकने के लिए एक कवर होता है । जो भी दस्तावेज या इमेज स्कैन की जानी है उसे कांच की प्लेट के ऊपर उल्टा करके रखा जाता है , कुछ ही सैकण्ड्स में वह डॉक्यूमेन्ट स्कैन हो जाता है । इस प्रकार के scanner के द्वारा A4 के आकार के उससे छोटे आकार के कागज , दस्तावेज , इमेज या फोटोग्राफ आदि को डालकर स्कैन कर सकते हैं । इस प्रकार के scanner  के चार भाग ( i ) Scan Card , ( ii ) Scanner , ( iii ) cable & connector , ( iv ) Scanning Software होते हैं । scanner कार्ड को मदरबोर्ड के द्वारा जोड़ा जाता है , तथा केबल व कनैक्टर द्वारा स्कैनर को स्कैन कार्ड से जोड़ते हैं । उसके पश्चात् स्कैनिंग सॉफ्टवेयर को प्रारम्भ करते हैं , यदि स्कैनिंग सॉफ्टवेयर ना हो तो उसे install करेंगे । इस प्रकार इन स्कैनर्स के द्वारा इमेजेस को स्कैन किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थ...