सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Spreadsheet formatting and work in it : स्प्रेडशीट फॉरमैटिंग और उसमें कार्य

 स्प्रेडशीट फॉरमैटिंग और उसमें कार्य :-

आज हम MS excel के स्प्रेडशीट फॉरमैटिंग और उसमें कार्य के बारे मे जानेगे क्या होता है? स्प्रेडशीट फॉरमैटिंग और उसमें कार्य हिन्दी में  तो चलिए शुरु करते हैं - Excel में कार्य करने से पहले उसे अपने डेटा के अनुसार फॉरमैट करना पड़ता है। फॉरमैट करने के लिए यह जानना आवश्यक है कि हम किस - किस तरह के डेटा रखते हैं । सामान्यतः Excel में number , text या फॉर्मूले के रूप में कोई entry दे सकते हैं।
Spreadsheet formatting


Number (नम्बर):-

0 से 9 के आधार पर बनने वाली सभी संख्याएँ , दशमलव , # , % , + , - जैसे डेटा इस श्रेणी में आते हैं ।

Text:- 

A से z तक वर्णमाला के सभी अक्षर एवं उनके प्रयोग से बनने वाले शब्द इस श्रेणी में आते हैं ।

Formula:-

गणित के आधार पर कैलकुलेशन करने के लिए जो भी फॉर्मूले बनाते हैं , उन्हें = चिह्न से शुरू करके लिखते हैं । उदाहरण यदि CI , C2 , C3 , सेल के contents को जोड़ना चाहते हैं तो = C1 + C2 + C3 के रूप में फॉर्मूला लिखते हैं ।

Auto Correction Settings (ऑटो करेक्शन की सेटिंग):-

कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिनकी स्पेलिंग बार - बार गलत लिखने का हमारा अभ्यास होता है । उदाहरण के लिए , यदि कोई अपने नाम की स्पेलिंग Rishii लिखता है तो भी हम अपनी आदत के अनुसार बार बार Rishi लिख देते हैं । इस तरह की गलतियों से बचने के लिए हम Excel की Autocorrect सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।
 वह शब्द , जिसकी स्पेलिंग गलत टाइप होने का अंदेशा होता है , से AutoCorrect में सेट कर दिया जाता है और फिर जब भी हम वह शब्द टाइप करते हैं , Excel उसे स्वयं ही ठीक शब्द से बदल देता है । मान लीजिए कि हम Rishii शब्द को Rishi टाइप होने से बचाना चाहते हैं तो इनकी सेटिंग इस प्रकार करेंगे
1. Tools मेन्यू पर Auto Correct विकल्प को चुनें । अब स्क्रीन पर निम्न डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है । तो इनको
2. Replace text as you type के बॉक्स में tick का निशान लगाएँ और उसे उपस्थित करें ।
3. Replace के नीचे वाले बॉक्स में वह शब्द टाइप करें , जो गलत टाइप होने की संभावना है । उदाहरण के लिए , यहाँ हम Rishi टाइप कर सकते हैं । 
4. With के बॉक्स में उस शब्द की सही स्पेलिंग टाइप करें । उदाहरण के लिए , हम Rishii टाइप कर सकते हैं ।
5. Add बटन पर क्लिक करके इस शब्द को dictionary में जोड़ दें । 
6. अब OK बटन दबाएँ । इसके बाद हम जब भी गलत स्पेलिंग टाइप करते हैं , Excel उसे स्वयं ही ठीक कर देता है ।

Cell formatting (सेल की फॉरमैटिंग):-

वर्कशीट में हम भिन्न - भिन्न प्रकार की संख्याएँ इनपुट करते हैं । कुछ संख्याएँ हम दशमलव के आगे निश्चित स्थानों तक रखना चाहते हैं एवं कुछ संख्याएँ हम currency के चिह्न ( जैसे s ) के साथ रखना चाहते हैं । इसी तरह Date , Time , Percentage , Fraction , Scientific आदि फॉरमैट में डेटा रखने के लिए Cell को भिन्न - भिन्न प्रकार से फॉरमैट करते हैं । 
उदाहरण के लिए , यदि किसी सेल में संख्याओं को दशमलव के तीन स्थान तक रखना चाहते हैं तो निम्न प्रकार फॉरमैट करें 
1. उस Cell को सिलेक्ट करें , जिसे फॉरमैट करना है । 
2. Format विकल्प को चुनें । 
3. Format Cells लिस्ट से सेल विकल्प चुनें ।
4. Format Cells की लिस्ट से Number विकल्प पर क्लिक करें ।
5. Decimal Places के आगे वह संख्या टाइप कर दें , जितने स्थान तक हम दशमलव के आगे अंक चाहते हैं । इस उदाहरण में हम 3 टाइप करेंगे । 
6. OK बटन पर क्लिक करें । फॉरमैट के बाद संख्या निम्न प्रकार से दिखाई देगी

Width Change via Format menu (Format मेन्यू द्वारा Width बदलना):-

कोई डेटा , जो इनपुट किया गया है , यदि वह सेल से बड़ा हो तो उस सेल में डेटा के स्थान पर ##### " दिखता है । इस प्रकार उस सेल में उसकी चौड़ाई की सीमा से अधिक बड़ा इनपुट कर सकते हैं । हम किसी cell में डेटा रखने के बाद उसके अनुसार सेल को छोटा बड़ा कर सकते हैं । विधि इस प्रकार है 
1. वह cell , जिसकी चौड़ाई बदलनी है , उसे सिलेक्ट करें । 
2. Format मेन्यू में कॉलम पर क्लिक करें । 
3. कॉलम सब - मेन्यू में Width ... पर क्लिक करें ।
4. Column width में उतनी चौड़ाई टाइप करें जितनी कॉलम में अक्षर रखने के लिए आवश्यक समझते हैं । 
5. अब OK बटन दबाएँ ।

Changing column width by mouse (माउस द्वारा collumn width बदलना):-

कॉलम की चौड़ाई बदलना बहुत ही आसान है । विधि इस प्रकार है 
1. कॉलम हेडिंग के दाईं ओर के मार्जिन को माउस द्वारा point कर लेते हैं । इसके परिणामस्वरूप पॉइंटर दो मुँह वाले तीर की तरह दिखने लगता है । 
2. माउस द्वारा इस तीर रूपी पॉइंटर को जितना कॉलम आगे या पीछे ले जाएँगे column width उतना ही बढ़ या घट जाएगी ।

Inserting Row or Column (Row या Column Insert करना):-

यदि हम वर्कशीट में सभी डेटा इनपुट कर चुके हैं , इसके बाद हमें यह ध्यान आता है कि कोई row या column टाइप होने से छूट गया है , तो उस row या column को बाद में भी उसके वांछित स्थान पर insert कर सकते हैं । Excel में किसी blank row या columm को insert करने की विधि इस प्रकार है-
  • Inserting Row (Row Insert करना):- 
1. उस row के नीचे पॉइंटर रखते हैं जिसके नीचे blank row चाहिए । यदि उदाहरण के लिए , row नंबर 9 के बाद रिक्त स्थान चाहते हैं तो row नंबर 10 पर पॉइंटर रखते हैं । 
2. यदि एक से अधिक row बढ़ाना चाहते हैं , तब नीचे की ओर उतनी row सिलेक्ट कर लेते हैं । 
3. अब उस स्थान पर वांछित blank row आ जाती हैं और नीचे के सभी डेटा उतने - उतने एक - एक स्थान नीचे होते जाते हैं।
  • Insert Column(Column Insert करना):-
जिस प्रकार row insert करते हैं , उसी प्रकार column भी insert कर सकते हैं ।
1. जिस कॉलम से दाहिनी ओर वाला blank कॉलम चाहते हैं , उसके आगे पॉइंटर रखते हैं । उदाहरण के लिए , यदि हम कॉलम D के बाद E पर कॉलम insert करना चाहते हैं तो E पर पॉइंटर रखेंगे । 
2. यदि एक से अधिक column चाहते हैं तो जितने blank कॉलम चाहिए , दाहिनी ओर उतने ही कॉलम सिलेक्ट कर लेते हैं ।
3. Insert मेन्यू पर क्लिक करते हैं ।
4. Column विकल्प पर क्लिक करते हैं । इस तरह blank कॉलम insert हो जाते हैं ।

Copy cell (Cell को कॉपी करना ):-

1. उन cells को सिलेक्ट करते हैं जिन्हें कॉपी करके दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं ।
2. ब्लॉक किए गए cell के बॉर्डर पर क्लिक करते हैं , तब माउस का पॉइंटर प्लस (+) से बदलकर तीर ( -- ) का रूप ले लेता है । 
3. उन सभी cells को , जिनके contents हम एक से दूसरे स्थान पर कॉपी करना चाहते हैं , एक कोने से माउस द्वारा पकड़कर सामने वाले कोने तक खींचकर ले जाते हैं तो वे सभी cells सिलेक्ट हो जाते हैं । 
4. एक हाथ से Ctrl key दबाते हैं और दूसरे हाथ से माउस द्वारा सिलेक्ट किए गए cell वाले बॉक्स को खींचकर उस स्थान पर ले जाते हैं , जहाँ cells के contents रखना चाहते हैं । इस तरह cells के contents कॉपी होकर दूसरी जगह भी आ जाते हैं ।

Moving cells (Cell को मूव करना):-

1. उन cells को सिलेक्ट करते हैं , जिन्हें मूव करके दूसरे स्थान पर ले जाना है । 
2. ब्लॉक किए गए cell के बॉर्डर पर क्लिक करते हैं तो माउस का पॉइंटर प्लस ( + ) से बदलकर तीर ( - ) का रूप ले लेता है । 
3 . वे सभी cells जिनके contents एक से दूसरे स्थान पर कॉपी करना चाहते हैं , उनको माउस द्वारा एक कोने से पकड़कर सामने वाले कोने तक ड्रैग करके ले जाते हैं तो वे सभी cells सिलेक्ट हो जाते हैं । 
4. माउस की सहायता से सिलेक्ट किए गए cells के बॉक्स को उस स्थान तक ड्रैग करके ले जाते हैं , जहाँ इन्हें move करना चाहते हैं । इस तरह सिलेक्ट किए गए cell के contents वर्कशीट्स में दूसरे स्थान पर मूव किए जा सकते हैं ।

Workbook और Worksheet के बीच कॉपी (Copy between workbook and worksheet):-

एक वर्कबुक में एक जैसे कार्य करने से संबंधित अनेक वर्कशीट होती हैं । इनके बीच फाइलों को कॉपी करने की विधि निम्न प्रकार है

एक से दूसरी वर्कशीट में कॉपी करना :-

Excel में किसी एक वर्कशीट ntents को यदि दूसरी वर्कशीट में कॉपी करना चाहते हो तो
1. वह range सलेक्ट करे, जिसे copy करना हैं ।
2. चुने गए range वाले बॉक्स  पर click करे।
3. एक हाथ से Ctrl एवं Alt ' की ' दबाएँ और दूसरे हाथ से माउस द्वारा उस बॉक्स को पकड़कर drag करते हुए उस वर्कशीट के टैब पर ले जाकर छोड़ें । अब पहली वर्कशीट की चुनी गई range कॉपी होकर दूसरी वर्कशीट में पहुंच जाएगी ।

एक से दूसरी वर्कबुक में कॉपी:-

जब हम एक वर्कबुक के अंतर्गत किसी वर्कशीट में काम कर रहे होते हैं और उसके contents किसी दूसरी वर्कबुक में रखी वर्कशीट में कॉपी करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप लेते हैं -
1. वर्कशीट में वह रेंज सिलेक्ट करें , जिसे दूसरी वर्कबुक में कॉपी करना चाहते हैं । 
2. जो रेंज अभी सिलेक्ट की है , उसके पूरे बॉक्स को क्लिक करें।
3. एक हाथ से Ctrl ' की ' दबाकर रखें और दूसरे हाथ से माउस द्वारा बॉक्स को drag करके उस वर्कशीट पर ले जाकर छोड़ें , जिसमें कॉपी करना है ।

Excel वर्कशीट को कैसे Save करें ?(How to save an Excel worksheet?):-

यदि हम अपनी वर्कशीट को पहले save कर चुके हैं तो Ctrl + S दबाकर पुनः save कर सकते हैं , परंतु यदि वर्कशीट को पहली बार save करने जा रहे हैं तो इसके लिए 
1. File मेन्यू पर क्लिक करें । 
2. Save as विकल्प को चुनें , तब Save as का डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देता है ।
3. Save in वाले बॉक्स में वह ड्राइव और फोल्डर दिखाया जाता है , जिसमें अभी फाइल save होने के लिए तैयार है । जब किसी दूसरी ड्राइव और फोल्डर में अपनी वर्कशीट save करके रखना चाहें , तब Save in के सामने बॉक्स में उसे सिलेक्ट कर लें । 
4. Tab दबाकर File name वाले बॉक्स में आ जाएँ और फिर अपनी वर्कशीट फाइल के लिए कोई ऐसा उपयुक्त , छोटा सा नाम टाइप कर दें , जिसे याद रख सकें और अनेक फाइलों के बीच अपनी वर्कशीट फाइल को पहचान सकें । 
5. Save as type वाले बॉक्स में Microsoft Excel workbook को ही हाईलाइट रखें । 
6. Save बटन पर माउस द्वारा क्लिक करते हैं । इस तरह वर्कशीट एक फाइल के रूप में डिस्क पर Save हो जाती है , जिससे फाइल को दोबारा कभी भी खोलकर प्रयोग किया जा सकता है । 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस