array in hindi । what is array in hindi

 आज हम Array (ऐरे) के बारे मे जानेगे Array (ऐरे) क्या होते है? और array कितने प्रकार के होते हैं? तो चलिए शुरु करते हैं:-

ऐरे क्या होते हैं? (What is array in hindi):-

Array(ऐरे) एक ही टाइप के वेरियबल का ग्रुप होता है यह अपने वैरिएबल्स के लिए मैमोरी में लगातार स्पेस लेता है । इन वैरिएबल्स का नाम तो एक ही होता है , परन्तु इनका इंडैक्स नम्बर अलग - अलग होता है । इन वैरिएबल्स की वैल्यू को इनके नाम तथा इंडैक्स नम्बर के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है । इसकी सहायता से प्रोग्रामर को एक ही प्रकार के कई वैरिएबल्स बनाने व उनके नाम याद रखने की आवश्यकता नही होती है । 
Array example: - dimension arr(10)
अब हम arr नाम के वेरिएबल में integer टाइप की 10 वैल्यू को स्टोर कर सकते है।
types of array :- दो प्रकार की ऐरे का प्रयोग किया जाता है।
1. Single Dimensional Array
2. Two Dimensional Array

1. Single Dimensional Array:-

यह एक ही प्रकार की वैल्यू को स्टोर करने वाले वैरिएबल्स का एक समूह होता है जो कि एक लाइन में वैल्यूज़ को स्टोर करता है।
Array एक वैरिएबल की भांति ही वैल्यूज़ को स्टोर करने का कार्य करता है । इसे जितना साइज़ दिया जाता है , यह मैमोरी में लगातार उतने ही वैरिएबल्स का समूह बना लेता है । इन वैरिएबल्स का नाम समान ही होता है परन्तु इनके इंडेक्स नम्बर अलग - अलग होते हैं । इनकी वैल्यू को इनके नाम व इंडैक्स नम्बर की सहायता से प्राप्त किया जा सकता है । ऐरे One-dimensional तथा two-dimensional होते हैं । एक - विमीय ऐरे को इस प्रकार से समझा जा सकता है 
One-dimensional array में एक ही विमा होती है । अर्थात् इसमें कॉलम एक ही होता है । वैल्यू एक के एक करके नीचे की ओर प्रिन्ट की जाती है । सर्वप्रथम इसे किसी डेटा टाईप के साथ डिक्लेयर किया जाता है । इसे डिक्लेयर करने के बाद इसमें वैल्यू स्टोर की जा सकती है । यह वैल्यू डिज़ाइन टाईम पर यूज़र के द्वारा रन टाईम पर स्टोर की जा सकती है । इसमें वैल्यूज़ को रीड तथा राईट करने के लिए लूप्स का प्रयोग किया जाता है । सामान्यतः इस लूप को 0 या 1 से ऐरे के अधिकतम साइज़ तक चलाया जाता है ।
Syntax:-
Declare / dimension < array name> (<size>)
Single Dimensional Array example: -
dimension marks(5)
Assigning value to the array-
Marks(1)=85
Marks(2)=92
Marks(3)=68
Marks(4)=75
Marks(5)=82

2. Two Dimensional Array:-

यह भी एक एक ही प्रकार की वैल्यू को स्टोर करने वाले वैरिएबल्स का एक समूह होता है जो कि वेल्यू को row तथा column के क्रम में एक मैट्रिक्स के रूप में स्टोर करता है । Two Dimensional Array वैल्यूज़ को मैमोरी में निम्नानुसार स्टोर करता है-
Syntax:-
Declare / dimension <array name >(<rows>, <column>)
Two Dimensional Array example: -
ar(1,1)=25
ar(1,2)=20
ar(1,3)=52
ar(2,1)=88
ar(2,2)=60
ar(2,3)=75


टिप्पणियाँ