सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

External sorting algorithm | External sorting in hindi

 आज हम Relational database management system (RDBMS)  में external sorting algorithm और external sorting example के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:-

External sorting algorithm:-

Sorting से तात्पर्य किसी निश्चित फील्ड की वैल्यू के अनुसार डेटाबेस फाईल के सारे रिकॉर्ड्स को एक निश्चित क्रम में जमाना है। यह क्रम आरोही (ascending) या अवरोही (descending) हो सकता है । सॉर्टिंग दो प्रकार की होती है , प्रथम आन्तरिक सॉर्टिंग तथा द्वितीय बाह्य सॉर्टिंग । जो डेटाबेस फाईलें मुख्य मैमोरी अर्थात् आन्तरिक मैमोरी में जाती हैं अर्थात् छोटी होती हैं , ऐसी फाईलों आन्तरिक मैमोरी में ही सॉर्ट किया जाता है इस प्रकार की सॉर्टिंग को आन्तरिक सॉर्टिंग कहा जाता है । ऐसी डेटाबेस फाईलें जो आन्तरिक मैमोरी में समा नहीं सकती हैं उन्हें बाह्य मैमोरी की सहायता से सॉर्ट किया जाता है , इस प्रकार की सॉर्टिंग को बाह्य सॉर्टिंग (external sorting) कहा जाता है ।
क्वैरी प्रोसेसिंग अर्थात् क्वैरी की प्रक्रिया के अन्दर सॉर्टिंग की एल्गोरिथ्य एक प्रमुख भूमिका निभाती है । क्वैरी प्रोसेसिंग के अन्तर्गत प्रयोग की जाने वाली एल्गोरिथ्म में यह एक प्राथमिक एल्गोरिथ्य है । क्वैरी के अन्तर्गत यदि user द्वारा रिकॉर्ड्स के सॉर्टिग की मांग की जाती है तो एस.क्यू एल . के द्वारा रिकॉर्ड्स को सॉर्ट किया जाता है । डेटाबेस की बड़ी फाइलें जो कि डिस्क पर संचित ( stored ) हैं तथा वे मुख्य मैमोरी में पूरी तरह से समा नहीं सकती ऐसी डेटाबेस फाईलों को बाह्य सॉर्टिंग का प्रयोग करके सॉर्ट किया जाता है ।
इस प्रकार की सॉर्टिंग के अन्तर्गत सॉर्ट - मर्ज पद्धति अपनाई जाती है । इसके अन्तर्गत मैमोरी में बफर स्पेस अर्थात् खाली जगह रोक ली जाती है तथा बड़ी डेटाबेस फाईल को छोटी - छोटी उप फाईलों ( sub files ) में विभाजित किया जाता है तथा उन्हें इस बफर स्पेस में लोड किया जाता है । इन उप - फाईलों को एक - एक करके सॉर्ट कर उन्हें आपस में मर्ज कर दिया जाता है । इस पद्धति की एल्गोरिथ्म में दो स्थितियां होती हैं , प्रथम स्थिति उप - फाईलों को सॉर्ट करना तथा द्वितीय स्थिति सॉर्ट की हुई उप - फाईलों को आपस में मर्ज करके एक सॉर्टेड फाईल का निर्माण करना है । 

Types of external sorting: -

1. प्रथम स्थिति : उप - फाईलों को सॉर्ट करना 
2. द्वितीय स्थिति : उप - फाईलों को आपस में मर्ज करना

1. प्रथम स्थिति : उप - फाईलों को सॉर्ट करना (1. First Position: Sorting Subfiles):-

बाह्य सॉर्टिंग की इस स्थिति में वे उप - फाईलें जो आन्तरिक मैमोरी अर्थात् मुख्य मैमोरी के बफर स्पेस में आ सकती हैं को बफर स्पेस में लोड किया जाता है । इन उप - फाईलों को आन्तरिक सॉर्ट एल्गोरिथ्म का प्रयोग करके सॉर्ट किया जाता है । बाद में इन सॉर्ट की हुई उप - फाईलों को पुनः डिस्क पर अर्थात् बाह्य मैमोरी में अस्थाई रूप से संचित किया जाता है । 

2. द्वितीय स्थिति : उप - फाईलों को आपस में मर्ज करना (Second Status: Merging Sub-Files):-

बाह्य सॉर्टिंग की इस स्थिति में बाह्य मैमोरी में अस्थाई रूप से संचित उप फाईलों को एक या अधिक हस्तान्तरण में मर्ज किया जाता है । प्रत्येक हस्तान्तरण में एक साथ मर्ज की जाने वाली उप - फाईलों की संख्या को degree of merging ( dm ) कहा जाता है । 

external sorting Algorithm : -

Step 1 - Read data from database 
Step 2- Create buffer space in memory Step 
3 - Divide database in sub - files according to the buffer space 
Step 4- Sort sub - files using internal sorting algorithm 
Step 5- Merge the sorted sub - files using merging algorithm 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है