सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is LAN Manager ?(in hindi) - computer hindi

 आज हम computers in hindi मे LAN Manager के बारे मे जानेगे और उसके Features के बारे मे भी जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:-

LAN Manager in hindi (लैन मैनेजर):-

 लैन मैनेजर एक NOS ( Network operating system ) है । इसे मोइक्रोसॉफ्ट ने develop ( विकसित ) किया था । लैन मैनेजर के बहुत सारे versions माइक्रोसॉफ्ट ने develop ( विकसित ) किए हैं जिनमें सबसे latest version LAN manager 2.2 है । LAN manager OS / 2 पर आधारित सिस्टम है । यह मल्टीपल प्रोटोकॉल्स पर कार्य कर सकता है । यह Net BIOS व TCP / IP को सपोर्ट करता है । इसकी capability भी बहुत अधिक होती है । यदि क्लाईंट किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर रहा है तथा सर्वर किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर रहा है तो ऐसी अवस्था में लैन मैनेजर की आवश्यकता होती है । लैन मैनेजर windows के भी भिन्न - भिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम के मध्य communication कर सकता है ।

लैन मैनेजर की विशेषताएं ( Features of LAN Manager ):-

1. Concept of a Domain Name System 
2. Support for Multiprocessing 
3. Remote Access Service 
4. Scheduling of Program
5. Connection Between Procedure

(1) Concept of a Domain Name System :-

लैन मैनेजर के द्वारा विभिन्न सर्वर के ग्रुप बनाए जाते हैं । इससे user को अपना कार्य करने में आसानी होती है । वह आसानी से डेटा में आवश्यक  modification कर सकता है । यह तरीका सुरक्षित भी होता है । 

( 2 ) Support for Multiprocessing :-

प्रत्येक प्रोसेसर का अपना एक ऑपरेशन अथावा टास्क होता है यदि प्रोसेसर एक से अधिक व एक साथ काम करें तो उसे मल्टीप्रोसेसिंग कहा जाता है । लैन मैनेजर मल्टीप्रोसेसिंग व मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता है अर्थात एक से अधिक प्रोसेस को एक साथ कार्य करने सहायता प्रदान करता है।

( 3 ) Remote Access Service:-

 लैन मैनेजर की सहायता से user आसानी से सर्वर पर stored डेटा को एक्सेस कर सकता है । 

( 4 ) Scheduling of Program :-

लैन मैनेजर अलग - अलग techniques  का प्रयोग कर प्रोग्राम्स के मध्य scheduling आसानी से कर सकता है । इस scheduling की सहायता से ही प्रोसेस को क्रियान्वित execute किया जा सकता है । यह एक प्रकार का नेटिव प्रोटोकॉलस होता है जिसके द्वारा क्लाईंट और सर्वर जो कि भिन्न - भिन्न ट्रांस्पोर्ट प्रोटोकॉल पर कार्य करते हैं , उन्हें wide range में एक दूसरे के साथ connect किया जा सकता है ।

( 5 ) Connection Between Procedure :-

लैन मैनेजर के द्वारा named pipe का प्रयोग करके दो प्रोसीजर के मध्य सुविधा पूर्व कनैक्शन किया जा सकता है । अर्थात् एक pipe द्वारा दो प्रोसीजर  (separate computer ) के बीच आसानी से कनैक्शन किया जा सकता है जिससे कि डेटा स्थानान्तरित ( transfer ) आसानी से हो सके । यह एक लॉजिकल स्ट्रक्चर होता है इसके द्वारा API की सहायता से रिसोर्सेस को प्रत्येक प्रयोगकर्ता ( user ) के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...