सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Foxpro commands in hindi - foxpro in hindi

Types of Foxpro commands to view records:-

1. Display command
2. List command
3. Browse command

1. Display command:-

यह कमाण्ड वर्तमान में प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के वर्तमान रिकॉर्ड ( Current Record ) को प्रदर्शित करता है । यदि इसके साथ ALL की - वर्ड का प्रयोग किया जाए तो यह वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के समस्त रिकॉर्ड्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा । यदि किसी विशेष रिकॉर्ड नम्बर के रिकॉर्ड को स्क्रीन पर प्रदर्शित करना हो तो इसके लिए Record की - वर्ड का प्रयोग किया जाता है । 
चुनिन्दा रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित करने के लिए For का प्रयोग किया जाता है : 
उदाहरण 1 : - वर्तमान रिकॉर्ड प्रदर्शित करने हेतु DISPLAY 
उदाहरण 2 : - रिकॉर्ड नम्बर आठ को प्रदर्शित कीजिए DISPLAY RECORD 8 
उदाहरण 3 : - सभी रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु
DISPLAY ALL 
उदाहरण 4 : - उन विद्यार्थियों के रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो
DISPLAY ALL FOR AGE > = 18 
उदाहरण 5 : - वर्तमान रिकॉर्ड्स के पश्चात् के समस्त रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए 
DISPLAY REST 
उदाहरण 6 : - वर्तमान रिकॉड तथा उसके पश्चात् के चार रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए । 
DISPLAY NEXT 4 
उदाहरण 7 : - रिकॉर्ड्स के चुनिन्दा फील्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु 
DISPLAY ALL SNAME , CLASS , MARKS

2. List command :-

यह वर्तमान प्रयुक्त डेटाबेस फाईल के समस्त रिकॉर्ड्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है । इसके साथ भी FOR का प्रयोग किया जा सकता है । यदि कुछ चुनिन्दा फोल्ड्स के डेटा को डिस्प्ले करना हो तो इसके लिए Fields की - वर्ड का प्रयोग किया जाता है ।
 उदाहरण 1 : - कक्षा 12 वीं के रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए
 LIST FOR CLASS = 12 
उदाहरण 2 : - रिकॉर्ड्स के चुनिन्दा फील्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु 
LIST FIELDS SNAME , CLASS , MARKS 
उदाहरण 3 : - वर्तमान डेटाबेस के समस्त रिकॉर्ड्स को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने हेतू
List 
उदाहरण 4 : - विद्यार्थी Pooja के रिकॉर्ड को प्रदर्शित कीजिए
LIST FOR SNAME = " Pooja " 

3. Browse command:-

Browse Command के द्वारा वर्तमान डेटाबेस फाईल के रिकॉईस को एक अन्य विण्डो में देखा जा सकता है तथा उनमें आवश्यक संशोधन भी किये जा सकते हैं । 
उदाहरण 1 : - समस्त रिकॉर्ड्स को ब्राउज़ विण्डों में प्रदर्शित करने हेतु 
BROWSE 
उदाहरण 2 : - जयपुर शहर के विद्यार्थियों के रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित कीजिए 
BROWSE FOR CITY " JAIPUR " 
उदाहरण 3 : - रिकॉर्ड्स के चुनिन्दा फील्ड्स को प्रदर्शित करने हेतु 
BROWSE FIELDS NAME , CLASS , FEE 
उदाहरण 4 : - कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के नाम , शहर व फीस को ब्राउज कीजिए 
BROWSE FIELDS NAME , CITY , FEE FOR CLASS > = 6 AND CLASS < = 9

Note-

Browse के साथ Next की - वर्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त Lock , Noappend , Nodelete , Freeze आदि की - वर्ड्स का भी प्रयोग किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (