आज हम computers in hindi मे windows NT (विण्डोज़ एन.टी.) के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
windows NT in hindi (विण्डोज़ एन.टी.):-
Network Operating System ( NOS ) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम :-
कम्प्यूटर नेटवर्क्स को सही structure देने में नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर व उससे सम्बन्ध रखने वाले प्रोटोकॉल्स का combination होता है जो कि नेटवर्क में ऑटोनोमस कम्प्यूटर्स को एक - दूसरे से जोड़ने का कार्य करता है । इसके अतिरिक्त नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम नेटवर्क के user को नेटवर्क के रिसोर्सेस को एक्सेस करने तथा उन्हें शेयर करने की सुविधा उपलब्ध कराता है ।
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा environment प्रदान करता है जिसमें user रिमोट सिसोर्सेस को सही रिमोट मशीन में लॉग इन करके एक्सेस कर सकता है ।
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम में user को प्रत्येक कम्प्यूटर सिस्टम के existance की आवश्यक जानकारी होती है जिससे कि कोई भी user किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को लॉग - इन कर उसे रिसोर्सेस का प्रयोग कर सकता है ।
विण्डोज़ एन.टी. का ढांचा ( Architecture of Windows NT ) :-
Windows NT लेयर्ड आर्किटेक्चर का अनुसरण करता है । लेयर्ड आर्किटेक्चर में ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत सारी अलग - अलग लेयर्स में बांटकर व्यवस्थित किया जाता है । लेयर्ड आर्किटेक्चर में सबसे निचली लेयर हार्डवेयर की होती है तथा सबसे ऊपरी लेयर user के लिए होती है ।
विण्डोज़ एन.टी. की विशेषताएं ( Features of Windows NT ) :-
1. यह user को GUI ( graphical user interface ) प्रदान करता है । इससे user को कार्य करने में आसानी होती है ।
2. यह प्रयोगकर्ता को नेटवर्क पर कार्य करने में सपोर्ट अथवा सहायता करता है । यह नेटवर्क पर फाईल ट्रांस्फर करने की अच्छी सुविधा देता है ।
3. आमतौर पर प्रयोगकर्ता इसका प्रयोग हॉस्टिंग के लिए करते हैं , क्योंकि यह हॉस्टिंग के लिए ASP ( active server pages ) तकनीक को सपोर्ट करता है । इस तकनीक के द्वारा डेटाबेस के साथ कार्य करने वाली वेबसाईट्स को बनाया जा सकता है ।
4. यह मल्टीटास्किंग तथा मल्टीप्रोसेसिंग को भी सपोर्ट करता है।
5. यह नेटवर्क पर अधिक सुरक्षा प्रदान करता है । यह NTFS फाईल सिस्टिम का प्रयोग करता है ।
6. यह user को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि creating session , close session , changing password आसानी से प्रदान करता है ।
7. यह विण्डोज़ नेटवर्क प्रोटोकॉल्स को सपोर्ट करता है ।
8. यह user को नेटवर्क पर प्रिन्टर तथा फाईल आदि को शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें