सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

windows NT in hindi - computers in hindi

 आज हम computers in hindi मे windows NT (विण्डोज़ एन.टी.)  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

windows NT in hindi (विण्डोज़ एन.टी.):-

windows NT एक प्रकार का नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम होता है । windows NT को सितम्बर 1993 में माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी ने विकसित किया था । windows NT को मॉड्यूलर ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में डिज़ाईन किया गया है जो कि लेयर आर्किटेक्चर का अनुसरण करता है । यह एक ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि user को कार्य करने के लिए ग्राफिकल इन्टरफेस प्रदान करता है तथा इसके साथ ही यह centralized storage भी प्रदान करता है । इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मल्टीटास्किंग तथा मल्टीप्रोसेसिंग की सुविधा भी दी जाती है । यह फाईल सिस्टम के लिए NTFS को सपोर्ट करता है तथा यह क्लाईंट व सर्वर दोनों को ही सपोर्ट करता है।

 Network Operating System ( NOS ) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम :-

कम्प्यूटर नेटवर्क्स को सही structure देने में नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर व उससे सम्बन्ध रखने वाले प्रोटोकॉल्स का combination होता है जो कि नेटवर्क में ऑटोनोमस कम्प्यूटर्स को एक - दूसरे से जोड़ने का कार्य करता है । इसके अतिरिक्त नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम नेटवर्क के user को नेटवर्क के रिसोर्सेस को एक्सेस करने तथा उन्हें शेयर करने की सुविधा उपलब्ध कराता है ।

 नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा environment प्रदान करता है जिसमें user रिमोट सिसोर्सेस को सही रिमोट मशीन में लॉग इन करके एक्सेस कर सकता है । 

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम में user को प्रत्येक कम्प्यूटर सिस्टम के existance की आवश्यक जानकारी होती है जिससे कि कोई भी user किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को लॉग - इन कर उसे रिसोर्सेस का प्रयोग कर सकता है ।

विण्डोज़ एन.टी. का ढांचा ( Architecture of Windows NT ) :-

Windows NT लेयर्ड आर्किटेक्चर का अनुसरण करता है । लेयर्ड आर्किटेक्चर में ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत सारी अलग - अलग लेयर्स में बांटकर व्यवस्थित किया जाता है । लेयर्ड आर्किटेक्चर में सबसे निचली लेयर हार्डवेयर की होती है तथा सबसे ऊपरी लेयर user के लिए होती है ।

विण्डोज़ एन.टी. की विशेषताएं ( Features of Windows NT ) :-

1. यह user को GUI ( graphical user interface ) प्रदान करता है । इससे user को कार्य करने में आसानी होती है । 

2. यह प्रयोगकर्ता को नेटवर्क पर कार्य करने में सपोर्ट अथवा सहायता करता है । यह नेटवर्क पर फाईल ट्रांस्फर करने की अच्छी सुविधा देता है । 

3. आमतौर पर प्रयोगकर्ता इसका प्रयोग हॉस्टिंग के लिए करते हैं , क्योंकि यह हॉस्टिंग के लिए ASP ( active server pages ) तकनीक को सपोर्ट करता है । इस तकनीक के द्वारा डेटाबेस के साथ कार्य करने वाली वेबसाईट्स को बनाया जा सकता है । 

4. यह मल्टीटास्किंग तथा मल्टीप्रोसेसिंग को भी सपोर्ट करता है।

5. यह नेटवर्क पर अधिक सुरक्षा प्रदान करता है । यह NTFS फाईल सिस्टिम का प्रयोग करता है । 

6. यह user को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि creating session , close session , changing password आसानी से प्रदान करता है । 

7. यह विण्डोज़ नेटवर्क प्रोटोकॉल्स को सपोर्ट करता है । 

8. यह user को नेटवर्क पर प्रिन्टर तथा फाईल आदि को शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition