सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Archive mood oracle - dbms in hindi

 आज हम computers in hindi मे  Archive mood oracle- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Archive mood in hindi (आरचिव मोड) :-

इसमे एक सबसे improtent Decision जो database administrator in hindi (DBA)  को लेना होता है और वह है डेटाबेस को Archive mood में उपयोग करे या ना करे । हम इन archive log files में डेटाबेस में होने वाले सभी change की  Information होती है । इस Archive mood के कुछ फायदे भी होते हैं व कुछ नुकसान भी होते है ।

आरचीव मोड के लाभ ( Advantage of Archive Mode ) :-

 ( 1 ) इसमे डेटाबेस में होने वाला सारे Change log files में store होता है , इसलिये यदि डेटाबेस files किसी भी कारण से खत्म हो जाती है , जैसे Media failure के कारण और तब हम Physics Backup Online या off line  और archive log files का उपयोग करके पूरा  डेटा बिना नुकसान के रिकवर कर सकते हैं । इसमे जितने भी Commit Transaction होते हैं , उनको वापस ला सकते हैं । 

( 2 )यह प्रक्रिया यूजर को डेटाबेस का उपयोग करने की सुविधा देती है और उस दौरान जबकि बेकअप प्रक्रिया चलती है । 

( 3 ) इसमे table space को तुरंत offline भी किया जा सकता है और यदि डिस्ट्रिब्यूटेड डेटाबेस सिस्टम के सभी लोड आरचीव लॉग मोड में कार्य कर रहे हो तब डिस्ट्रिब्यूटेड रिकवरी भी संभव होता है ।

आरचीव लॉग मोड से हानि ( Disadvantage of Archive log Mode ) :-

 ( 1 ) इस archive logs को store करने के लिये extra डिस्क स्पेस लगती है । 

( 2 ) इसमे database administrator in hindi (DBA) का Administrative कार्य को बढ़ जाता है और क्योंकि उसकी Archive Log Destination को contral करना पड़ता है और यह तय करना पड़ता है कि Archive log file डिस्क में कॉपी हो रही है या नहीं । यदि Archive Log Destination में Enough जगह नहीं है और तब डेटाबेस बंद हो जायेगा और तब तक नार्मल ऑपरेशन नहीं करेगा जब तक कि उसे पुन : Archive Mode मे शुरू नही किया जाता है । 

( 3 ) डेटाबेस को non - Archive Mode में चलाने पर पड़ने वाले प्रभाव : इसमे यदि डेटा फाइल का नुकसान होता है तो रिकवरी संभव है लेकिन सिर्फ अंतिम offline backup से ही database administrator in hindi (DBA)  उसे रिकवर कर सकता है और अभी किये गये डेटाबेस के सभी परिवर्तन खत्म हो जायेंगे और हमें बहुत जल्दी - जल्दी बेकअप लेना होगा । 

( 4 ) इसमे हम online backup नहीं ले सकते है और online backup के समय डेटाबेस उपलब्ध नहीं होता है । इसमे टेबल स्पेस को तुरंत off online नहीं किया जा सकता है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (