आज हम computers in hindi मे Archive mood oracle- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Archive mood in hindi (आरचिव मोड) :-
आरचीव मोड के लाभ ( Advantage of Archive Mode ) :-
( 1 ) इसमे डेटाबेस में होने वाला सारे Change log files में store होता है , इसलिये यदि डेटाबेस files किसी भी कारण से खत्म हो जाती है , जैसे Media failure के कारण और तब हम Physics Backup Online या off line और archive log files का उपयोग करके पूरा डेटा बिना नुकसान के रिकवर कर सकते हैं । इसमे जितने भी Commit Transaction होते हैं , उनको वापस ला सकते हैं ।
( 2 )यह प्रक्रिया यूजर को डेटाबेस का उपयोग करने की सुविधा देती है और उस दौरान जबकि बेकअप प्रक्रिया चलती है ।
( 3 ) इसमे table space को तुरंत offline भी किया जा सकता है और यदि डिस्ट्रिब्यूटेड डेटाबेस सिस्टम के सभी लोड आरचीव लॉग मोड में कार्य कर रहे हो तब डिस्ट्रिब्यूटेड रिकवरी भी संभव होता है ।
आरचीव लॉग मोड से हानि ( Disadvantage of Archive log Mode ) :-
( 1 ) इस archive logs को store करने के लिये extra डिस्क स्पेस लगती है ।
( 2 ) इसमे database administrator in hindi (DBA) का Administrative कार्य को बढ़ जाता है और क्योंकि उसकी Archive Log Destination को contral करना पड़ता है और यह तय करना पड़ता है कि Archive log file डिस्क में कॉपी हो रही है या नहीं । यदि Archive Log Destination में Enough जगह नहीं है और तब डेटाबेस बंद हो जायेगा और तब तक नार्मल ऑपरेशन नहीं करेगा जब तक कि उसे पुन : Archive Mode मे शुरू नही किया जाता है ।
( 3 ) डेटाबेस को non - Archive Mode में चलाने पर पड़ने वाले प्रभाव : इसमे यदि डेटा फाइल का नुकसान होता है तो रिकवरी संभव है लेकिन सिर्फ अंतिम offline backup से ही database administrator in hindi (DBA) उसे रिकवर कर सकता है और अभी किये गये डेटाबेस के सभी परिवर्तन खत्म हो जायेंगे और हमें बहुत जल्दी - जल्दी बेकअप लेना होगा ।
( 4 ) इसमे हम online backup नहीं ले सकते है और online backup के समय डेटाबेस उपलब्ध नहीं होता है । इसमे टेबल स्पेस को तुरंत off online नहीं किया जा सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें