सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

relational data structure in dbms - dbms in hindi

 Relational data structure in dbms in hindi:-

इसमे एक Relational, डेटा को Two dimensional table के नाम से जाना जाता है प्रत्येक रिलेशन या डेटा Named Columns का group और बहुत सी Unnamed rows को रखता है और एक Attribute या quality एक relation के column का नाम है । इसमे प्रत्येक row एक रिकॉर्ड के Identical होती है , जो Single entity के लिए Data value या Attribute रखती है और टेबल में ' STUDENT रिलेशन का एक example Indicates है। 
यह रिलेशन students को define करने के लिए निम्न Attribute , Stud - Id , Name , Sub Name और Class को Include करता है और table की तीन row , तीन student के Identical हैं । यह आवश्यक है कि टेबल में show किया गया डेटा , सेम्पल डेटा है जिसका objective STUDENT रिलेशन की structure को show करना है यदि हम table के डेटा की row में एक अन्य line से जोड़ते हैं , तो भी रिलेशन STUDENT वैसा ही रहेगा तथा यदि रिलेशन STUDENT से कोई line मिटाई जाती है और तब भी वह वैसा ही रहेगा।
यदि हम टेबल में show की गई सभी lines मिटा दें तो भी रिलेशन STUDENT वैसा ही बना रहेगा । इसमे विभिन्न प्रकार से Specified , टेबल और रिलेशन STUDENT का एक Instance या structure है ।
Relational data structure in dbms
इसमे हम किसी रिलेशन की Structure को Shorthand notation द्वारा defile कर सकते हैं , इस Shorthand notation में व रिलेशन का नाम और रिलेशन में Present Attributes के नीचे Parentheses में आता है : 
STUDENT ( Stud - Id , Name , Sub - Name , Class)

1.रिलेशन कीज :- 

इसमे हम किसी रिलेशन में डेटा की line को store करके व किसी line की रिलेशन से Received करने में Capable होते हैं और किसी रिलेशन में lines को store करना या Received करना उस line में store डेटा वेल्यूज पर based होता है ।

2. प्रायमरी'की ' :- 

इसमे इस objective को Received करने के लिए हर रिलेशन प्रायमरी ' की ' की arrangement रखता है और एक प्रायमरी ' की ' एक ऐसा Attribute या Attributes का coincidence है और जो रिलेशन में उपस्थित प्रत्येक पंक्ति की अलग पहचान करता है । हम Attribute नाम को define करके प्रायमरी ' की ' बना सकते हैं
 उदाहरण:-  STUDENT रिलेशन के लिए प्रायमरी ' की ' Stud - Id है । टेबल में यह Attribute अन्डरलाईन करके अलग से Indicated गया है । 
 STUDENT ( Stud - Id , Name , Sub - Name , Class )

3. कम्पोजिट ' की ' :- 

इसमे एक कम्पोजिट ' की ' एक प्रकार से प्रायमरी ' की ' ही है जो एक से अधिक Attributes को शामिल करती है । 
उदाहरण : रिलेशन LIBRARY के लिए प्रायमरी ' की ' , Stud - Id और Sub - Name दो Attributes का coincidence है।
इसमे यहाँ Sub - Name Attribute , STUDNET में फॉरेन ' की ' है और यह user को किसी भी स्टूडेंट को Provide किए गए क्लास के नाम के द्वारा उस स्टूडेंट से जुड़ने की Permission Provide करती है । 
जैसे : STUDENT ( Stud - Id , Name , Sub - Name , Class )








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (