सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

SQL data types in hindi - SQL in hindi

 आज हम computers in hindi मे sql data types in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

SQL data types in hindi:-

इसमे डाटाटाईप का उपयोग डाटा के उस प्रकार की define करने के लिए किया जाता है , जिसे किसी फील्ड विशेष मे Storge किया जाता है । 

sql data types in hindi:-

1 . Char ( Size ) :-

इस डाटाटाईप का उपयोग तय लंबाई की Character string को संग्रहित करने में किया जाता है और साईज करेक्टरों की संख्या निर्धारित करने , जिन्हें हम फील्ड के लिए स्टोर करना चाहते है। अधिकतम संभव फील्ड साईज 255 केरेक्टर का होता है ।

2 . Varchar (Size) or Varchar2 (Size) :-

इस डाटा टाईप का उपयोग Alphanumeric data को स्टोर करने के लिए किया जाता है और इसके लिए जिस अधिकतम साईज की अनुमति दी जा सकती है , वह 2000 केरेक्टर होता है ।

3. Number ( P , S ) :-

इस डाटाटाईप का उपयोग अंकों फिक्स या Floating point को स्टोर करने में किया जाता है और डिसीजन ( P ) डाटा की अधिकतम लम्बाई को तय करता है । जबकि स्कैल ( S ) दशमलव के दांयी ओर स्थान की संख्या तय करता है और यदि स्केल नहीं दी गई है , तो इसे डिफॉल्ट के लिए शून्य के रूप में लिया जाता है । 
उदाहरण : Price Number ( 5.2 ) अधिकतम मान जिसे यहाँ संग्रहित किया जा सकता है , वह ' 999.99 ' है । 

4 . Date :-

इस डाटा टाईप का उपयोग तारीख व समय को show के लिए किया जाता है और स्टेंडर्ड फॉर्मेट ' DD - MM - YY ' है । उचित फंक्शन्स का उपयोग करके इस फॉर्मेट को बदला जा सकता है । 12:00:00 डिफॉल्ट टाईम है । यदि Specific नहीं की गई तो चालू माह का पहला दिन डिफॉल्ट डेट होता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस