आज हम computers in hindi मे sql data types in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
SQL data types in hindi:-
इसमे डाटाटाईप का उपयोग डाटा के उस प्रकार की define करने के लिए किया जाता है , जिसे किसी फील्ड विशेष मे Storge किया जाता है ।
sql data types in hindi:-
1 . Char ( Size ) :-
इस डाटाटाईप का उपयोग तय लंबाई की Character string को संग्रहित करने में किया जाता है और साईज करेक्टरों की संख्या निर्धारित करने , जिन्हें हम फील्ड के लिए स्टोर करना चाहते है। अधिकतम संभव फील्ड साईज 255 केरेक्टर का होता है ।
2 . Varchar (Size) or Varchar2 (Size) :-
इस डाटा टाईप का उपयोग Alphanumeric data को स्टोर करने के लिए किया जाता है और इसके लिए जिस अधिकतम साईज की अनुमति दी जा सकती है , वह 2000 केरेक्टर होता है ।
3. Number ( P , S ) :-
इस डाटाटाईप का उपयोग अंकों फिक्स या Floating point को स्टोर करने में किया जाता है और डिसीजन ( P ) डाटा की अधिकतम लम्बाई को तय करता है । जबकि स्कैल ( S ) दशमलव के दांयी ओर स्थान की संख्या तय करता है और यदि स्केल नहीं दी गई है , तो इसे डिफॉल्ट के लिए शून्य के रूप में लिया जाता है ।
उदाहरण : Price Number ( 5.2 ) अधिकतम मान जिसे यहाँ संग्रहित किया जा सकता है , वह ' 999.99 ' है ।
4 . Date :-
इस डाटा टाईप का उपयोग तारीख व समय को show के लिए किया जाता है और स्टेंडर्ड फॉर्मेट ' DD - MM - YY ' है । उचित फंक्शन्स का उपयोग करके इस फॉर्मेट को बदला जा सकता है । 12:00:00 डिफॉल्ट टाईम है । यदि Specific नहीं की गई तो चालू माह का पहला दिन डिफॉल्ट डेट होता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें