सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

E commerce model in hindi

 आज हम computers in hindi मे E-commerce business models in hindi- e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

E commerce business models in hindi:-

e commerce business models आज कल इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का युग है । लगभग सभी मनुष्य किसी न किसी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से इन्टरनेट के जरिए ई - कॉमर्स से जुड़े हुए हैं । real World में ई - कॉमर्स का प्रयोग e - shopping , e - banking , m - banking . online marketing . online advertisement . auction , e - tickets , e customer server आदि में प्रयोग किया जाता है । Real worldमें ई - कॉमर्स के कुछ मॉड्यूल्स B2B . B2C . C2C . C2B आदि होते हैं ।

types of E-commerce business models in hindi:-

1. business to business e commerce model( B2B ) 
2. Business to Consumer  e commerce model ( B2C ) 
3. Consumer toConsumer  e commerce model ( C2C ) 
4. Consumer to Business  e commerce model ( C2B ) 
5. Business to Government  e commerce model ( B2G ) 
6. Government to Business  e commerce model ( G2B ) 
7. Governement to Citizen  e commerce model ( G2C )

1. business to business e commerce model( B2B ) :-

यह मॉडल e-deals के लिये होता है जिसमें आदेश देना , क्रय करना एवं administrative work करना सम्मिलित होते हैं । ये deals mutual business संस्थाओं के लिये होते हैं । इस प्रकार का व्यवसाय दो व्यवसायियों के मध्य किया जाता है , जैसे कि निर्माता द्वारा बनाए गए माल को seller अथवा Wholesaler द्वारा खरीदा जाता है इस प्रकार के deals business to business e commerce model के अन्तर्गत सम्मिलित किए जाते हैं । इसके अन्तर्गत दो या दो से अधिक कम्पनियां आपस में व्यापार करती हैं ।
business model in e commerce in hindi

example of business to business model:-

एक कम्पनी है जो कि गाड़ियां बनाती है । वह कम्पनी गाड़ियां बनाने के लिए कच्चा माल अर्थात् बॉडी पार्ट्स , डिजाइनिंग पार्ट्स , बैट्री व टायर एवं ट्यूब इत्यादि किसी अन्य कम्पनी से खरीदती है तथा वह कम्पनी गाड़ियों को विभिन्न डीलर्स को बेचती है । इस प्रकार व्यवसाय से व्यवसाय मॉडल के अन्तर्गत दो व्यवसायियों के मध्य वस्तुओं का क्रय - विक्रय होता है ।

2. Business to Consumer  E commerce model ( B2C ) :-

Business to Consumer  E commerce model ( B2C ) business organizations और उपभोक्ताओं में हुए deals से संबंधित है । इसमें वे Business entities आती है जो अपना उत्पाद और सेवाएँ इन्टरनेट के द्वारा उपभोक्ताओं को  sale करती है । कई प्रकार की Business entities अथवा कम्पनियां इन्टरनेट के माध्यम से ई - कॉमर्स के द्वारा अपनी वस्तुओं तथा सेवाओं का sale करती यह क्रय - विक्रय कम्पनी व ग्राहक के मध्य होता है । जैसे कि कई प्रकार की कम्पनियां जो कि इन्टरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का विक्रय करती हैं । वे अपनी वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों को वस्तु के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है तथा ग्राहक से क्रय आदेश प्राप्त कर उस वस्तु को ग्राहक तक पहुंचाती है ।
business model in e commerce in hindi

3. Consumer to Consumer  e commerce model ( C2C ) :-

उपभोक्ताओं में होने वाले Mutual deals के लिये Consumer toConsumer e commerce model ( C2C ) होता है । इसमें एक उपभोक्ता सीधे ही दूसरे उपभोक्ता को विक्रय करता है । जैसे कोई उपभोक्ता ने अपनी वस्तु की ऑन लाईन नीलामी घर , को निश्चित शुल्क देकर अपनी वस्तु का sale करें ।
E commerce business models in hindi:-

4. Consumer to Business  e commerce model ( C2B ):-

Consumer to Business  e commerce model ( C2B )  में उपभोक्ता वस्तु का deals किसी Business organization से करता है । यह B2C मॉडल की भांति ही है , अन्तर केवल इतना है कि यहां उपभोक्ता seller का तथा Business organization buyer का कार्य करते है । यहां उत्पाद का मूल्य निर्धारक होता है । 
E commerce business models in hindi

Example of Consumer to Business  e commerce model ( C2B ) :-

कोई उपभोक्ता किसी वेबसाइट पर अपनी बॉयो - डेटा अपनी सेवाएं देने के लिये डालता है । यदि कोई business organization उसकी सेवाएं लेना चाहे तो उस उपभोक्ता से सम्पर्क कर सकती है ।

5. Business to Government  e commerce model ( B2G ) :-

Business organization द्वारा सरकार से व्यवहार करना । Business organization द्वारा सरकार को ऑनलाइन कर का भुगतान इसी category में आता है ।
E commerce business models in hindi

6. Government to Business  e commerce model ( G2B ) :-

सरकार और Business organization के बीच deals इस category में आते है । जैसे सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा Business organization से टेंडर मांगना।
E commerce business models in hindi

7. Governement to Citizen  e commerce model ( G2C ):-

इसमें सरकार द्वारा उपभोक्ता से किये गये deals होते है । 
E commerce business models in hindi

Example Governement to Citizen  e commerce model ( G2C ):-

सरकार द्वारा किसी व्यक्तिगत उपभोक्ता को कर देता के भुगतान के लिये इन्टरनेट पर बताया गए ।











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...