सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

E commerce model in hindi

 आज हम computers in hindi मे E-commerce business models in hindi- e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

E commerce business models in hindi:-

e commerce business models आज कल इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का युग है । लगभग सभी मनुष्य किसी न किसी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से इन्टरनेट के जरिए ई - कॉमर्स से जुड़े हुए हैं । real World में ई - कॉमर्स का प्रयोग e - shopping , e - banking , m - banking . online marketing . online advertisement . auction , e - tickets , e customer server आदि में प्रयोग किया जाता है । Real worldमें ई - कॉमर्स के कुछ मॉड्यूल्स B2B . B2C . C2C . C2B आदि होते हैं ।

types of E-commerce business models in hindi:-

1. business to business e commerce model( B2B ) 
2. Business to Consumer  e commerce model ( B2C ) 
3. Consumer toConsumer  e commerce model ( C2C ) 
4. Consumer to Business  e commerce model ( C2B ) 
5. Business to Government  e commerce model ( B2G ) 
6. Government to Business  e commerce model ( G2B ) 
7. Governement to Citizen  e commerce model ( G2C )

1. business to business e commerce model( B2B ) :-

यह मॉडल e-deals के लिये होता है जिसमें आदेश देना , क्रय करना एवं administrative work करना सम्मिलित होते हैं । ये deals mutual business संस्थाओं के लिये होते हैं । इस प्रकार का व्यवसाय दो व्यवसायियों के मध्य किया जाता है , जैसे कि निर्माता द्वारा बनाए गए माल को seller अथवा Wholesaler द्वारा खरीदा जाता है इस प्रकार के deals business to business e commerce model के अन्तर्गत सम्मिलित किए जाते हैं । इसके अन्तर्गत दो या दो से अधिक कम्पनियां आपस में व्यापार करती हैं ।
business model in e commerce in hindi

example of business to business model:-

एक कम्पनी है जो कि गाड़ियां बनाती है । वह कम्पनी गाड़ियां बनाने के लिए कच्चा माल अर्थात् बॉडी पार्ट्स , डिजाइनिंग पार्ट्स , बैट्री व टायर एवं ट्यूब इत्यादि किसी अन्य कम्पनी से खरीदती है तथा वह कम्पनी गाड़ियों को विभिन्न डीलर्स को बेचती है । इस प्रकार व्यवसाय से व्यवसाय मॉडल के अन्तर्गत दो व्यवसायियों के मध्य वस्तुओं का क्रय - विक्रय होता है ।

2. Business to Consumer  E commerce model ( B2C ) :-

Business to Consumer  E commerce model ( B2C ) business organizations और उपभोक्ताओं में हुए deals से संबंधित है । इसमें वे Business entities आती है जो अपना उत्पाद और सेवाएँ इन्टरनेट के द्वारा उपभोक्ताओं को  sale करती है । कई प्रकार की Business entities अथवा कम्पनियां इन्टरनेट के माध्यम से ई - कॉमर्स के द्वारा अपनी वस्तुओं तथा सेवाओं का sale करती यह क्रय - विक्रय कम्पनी व ग्राहक के मध्य होता है । जैसे कि कई प्रकार की कम्पनियां जो कि इन्टरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का विक्रय करती हैं । वे अपनी वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों को वस्तु के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है तथा ग्राहक से क्रय आदेश प्राप्त कर उस वस्तु को ग्राहक तक पहुंचाती है ।
business model in e commerce in hindi

3. Consumer to Consumer  e commerce model ( C2C ) :-

उपभोक्ताओं में होने वाले Mutual deals के लिये Consumer toConsumer e commerce model ( C2C ) होता है । इसमें एक उपभोक्ता सीधे ही दूसरे उपभोक्ता को विक्रय करता है । जैसे कोई उपभोक्ता ने अपनी वस्तु की ऑन लाईन नीलामी घर , को निश्चित शुल्क देकर अपनी वस्तु का sale करें ।
E commerce business models in hindi:-

4. Consumer to Business  e commerce model ( C2B ):-

Consumer to Business  e commerce model ( C2B )  में उपभोक्ता वस्तु का deals किसी Business organization से करता है । यह B2C मॉडल की भांति ही है , अन्तर केवल इतना है कि यहां उपभोक्ता seller का तथा Business organization buyer का कार्य करते है । यहां उत्पाद का मूल्य निर्धारक होता है । 
E commerce business models in hindi

Example of Consumer to Business  e commerce model ( C2B ) :-

कोई उपभोक्ता किसी वेबसाइट पर अपनी बॉयो - डेटा अपनी सेवाएं देने के लिये डालता है । यदि कोई business organization उसकी सेवाएं लेना चाहे तो उस उपभोक्ता से सम्पर्क कर सकती है ।

5. Business to Government  e commerce model ( B2G ) :-

Business organization द्वारा सरकार से व्यवहार करना । Business organization द्वारा सरकार को ऑनलाइन कर का भुगतान इसी category में आता है ।
E commerce business models in hindi

6. Government to Business  e commerce model ( G2B ) :-

सरकार और Business organization के बीच deals इस category में आते है । जैसे सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा Business organization से टेंडर मांगना।
E commerce business models in hindi

7. Governement to Citizen  e commerce model ( G2C ):-

इसमें सरकार द्वारा उपभोक्ता से किये गये deals होते है । 
E commerce business models in hindi

Example Governement to Citizen  e commerce model ( G2C ):-

सरकार द्वारा किसी व्यक्तिगत उपभोक्ता को कर देता के भुगतान के लिये इन्टरनेट पर बताया गए ।











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -