सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

what is Polygon Clipping

What is Telnet in Hindi

 आज हम computers in hindi मे telnet kya hota hai -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

What is telnet in hindi (telnet क्या है):-

Full form of telnet – टर्मिनल कनेक्शन (Terminal Connection)

Telnet शब्द Telecommunication network से बना है । ऐसा यूटीलिटी प्रोग्राम है जो किसी रिमोट कम्प्यूटर को प्रयोग में लेने की सुविधा प्रदान करता है । telnet से Local Area Network:LAN या इंटरनेट के माध्यम से अन्य कम्प्यूटर को नियंत्रित किया जा सकता है । इसके माध्यम से रिमोट कम्प्यूटर पर यूजरनेम - पासवर्ड की मदद से लॉग - इन किया जा सकता है । telnet के लिए पोर्ट नंबर 23 का प्रयोग किया जाता है। Telnet को 1969 में लांच किया गया था।

How can be used telnet in hindi:-

telnet imperial.myserver.com 
जिसमें imperial.myserver.com रिमोट कम्प्यूटर का एड्रेस है । इसे प्रयोग में लेने के लिए रिमोट कम्प्यूटर पर telnet  server तथा लोकल कम्प्यूटर पर telnet  Client  इंस्टॉल होना आवश्यक होता है । इस प्रकार एक यूजर दूर स्थित अपने कम्प्यूटर पर दूसरी जगह से Interactive work कर सकता है । जिस कम्प्यूटर से रिमोट कम्प्यूटर को कनेक्ट किया जाता है उसे Network virtual terminal कहा जाता है ।

Types of telnet in hindi:-

 telnet में दो प्रकार के होते हैं  
1. local login
2. Remote login 

1. Local Login:-

जब यूजर लोकल टाइम शेयरिंग प्रोग्राम में कार्य करता है तो इसे Local Login कहा जाता है । इसके लिए यूज़र को टर्मिनल एम्यूलेटर का प्रयोग करना होता है । टर्मिनल ड्राइवर टाइप किए गए कैरेक्टर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम को भेज देता है । ऑपरेटिंग सिस्टम उन कैरेक्टर्स को इंटरप्रेट करता है और उचित ऑपरेशन करता है ।

2. Remote login:-

जब यूज़र को एप्लीकेशन प्रोग्राम में कार्य करना होता है तो उसे रिमोट लॉगिन करना होता है । इस स्थिति में यूजर जब कुछ टाइप करता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम उसे इंटरप्रेट करने की बजाए telnet क्लाइंट को भेज देता है । वह telnet क्लाइंट उन टाइप किए गए कैरेक्टर्स को Network virtual terminal characters में परिवर्तित कर देता है रिमोट मशीन पर ट्रांसफर कर देता है।

Telnet commands:-

telnet kya hota hai 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल