What is Telnet in Hindi

 आज हम computers in hindi मे telnet kya hota hai -  Internet tools in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

What is telnet in hindi (telnet क्या है):-

Full form of telnet – टर्मिनल कनेक्शन (Terminal Connection)

Telnet शब्द Telecommunication network से बना है । ऐसा यूटीलिटी प्रोग्राम है जो किसी रिमोट कम्प्यूटर को प्रयोग में लेने की सुविधा प्रदान करता है । telnet से Local Area Network:LAN या इंटरनेट के माध्यम से अन्य कम्प्यूटर को नियंत्रित किया जा सकता है । इसके माध्यम से रिमोट कम्प्यूटर पर यूजरनेम - पासवर्ड की मदद से लॉग - इन किया जा सकता है । telnet के लिए पोर्ट नंबर 23 का प्रयोग किया जाता है। Telnet को 1969 में लांच किया गया था।

How can be used telnet in hindi:-

telnet imperial.myserver.com 
जिसमें imperial.myserver.com रिमोट कम्प्यूटर का एड्रेस है । इसे प्रयोग में लेने के लिए रिमोट कम्प्यूटर पर telnet  server तथा लोकल कम्प्यूटर पर telnet  Client  इंस्टॉल होना आवश्यक होता है । इस प्रकार एक यूजर दूर स्थित अपने कम्प्यूटर पर दूसरी जगह से Interactive work कर सकता है । जिस कम्प्यूटर से रिमोट कम्प्यूटर को कनेक्ट किया जाता है उसे Network virtual terminal कहा जाता है ।

Types of telnet in hindi:-

 telnet में दो प्रकार के होते हैं  
1. local login
2. Remote login 

1. Local Login:-

जब यूजर लोकल टाइम शेयरिंग प्रोग्राम में कार्य करता है तो इसे Local Login कहा जाता है । इसके लिए यूज़र को टर्मिनल एम्यूलेटर का प्रयोग करना होता है । टर्मिनल ड्राइवर टाइप किए गए कैरेक्टर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम को भेज देता है । ऑपरेटिंग सिस्टम उन कैरेक्टर्स को इंटरप्रेट करता है और उचित ऑपरेशन करता है ।

2. Remote login:-

जब यूज़र को एप्लीकेशन प्रोग्राम में कार्य करना होता है तो उसे रिमोट लॉगिन करना होता है । इस स्थिति में यूजर जब कुछ टाइप करता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम उसे इंटरप्रेट करने की बजाए telnet क्लाइंट को भेज देता है । वह telnet क्लाइंट उन टाइप किए गए कैरेक्टर्स को Network virtual terminal characters में परिवर्तित कर देता है रिमोट मशीन पर ट्रांसफर कर देता है।

Telnet commands:-

telnet kya hota hai 


टिप्पणियाँ