सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

bridges in hindi - ब्रिज क्या है

 आज हम computers in hindi मे bridges in hindi - ब्रिज क्या है -computer networks in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

what is bridges in hindi ( ब्रिज क्या है) :-

ब्रिज ( Bridge ) एक Networking device  है जिसका प्रयोग दो  LANS को Connect करने के लिए किया जा सकता है , जो एक समान प्रोटोकॉल का प्रयोग करते हैं जैसे Ethernet या टोकन रिंग ( Token ring )  ब्रिज ( Bridge ) का प्रयोग एक नेटवर्क को Isolate करने के लिए भी किया जा सकता है । हमारे द्वारा भेजे जाने वाले हर  Message को LAN पर , ब्रिज ( Bridge ) द्वारा Check किया जाता है कि Message को उसी LAN मे पास करना है या दूसरी कनेक्टेड लैन ( Other interconnected LAN ) में भेजना है ।
ब्रिजेस ( Bridges ) का प्रयोग ,  LAN की लम्बाई  को बढ़ाने के लिए , अधिक संख्या में नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटरों के कारण उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक की समस्याओं को दूर करने के लिए , किसी  नेटवर्क में कम्प्यूटरों की संख्या बढ़ाने के लिए , ओवरलोडेड  नेटवर्क को दो अलग - अलग नेटवर्क में  Divide करने के लिए , किया जाता है ।  

ब्रिजेस कैसे कार्य करते हैं ( How Bridges Work):-

Bridging network में , कम्प्यूटर या Node address  का Location से कोई रिलेशनशिप नहीं होता है । इस कारण , Messages को  नेटवर्क के हर Address पर भेजा जाता है और जो Destination node होता है , उसके द्वारा Message को Accept कर लिया जाता है । ब्रिजेस ( Bridges ) देखते हैं कि कौनसा Address किस  नेटवर्क का है और फिर वे एक Learning table विकसित करते हैं ताकि Message को सही  नेटवर्क पर भेजा जा सके ।
ब्रिज ( Bridge )  नेटवर्क के Data - link level फीजीकल नेटवर्क पर Work करते हैं । ये एक डेटा - फ्रेम ( Data frame ) को एक  नेटवर्क से दूसरे  नेटवर्क पर Copy कर देते हैं ।
 एक ब्रिज ( Bridge ) कभी - कभी राउटर ( Router ) के साथ Combined होता है तो इस Product को ब्राउटर ( Brouter ) कहा जाता है । 
ब्रिज ( Bridge ) Routing table or learning table को अपने RAM में Store करके रखते हैं , प्रारम्भ में यह टेबल खाली होती है , पर जैसे - जैसे Nodes पैकेट्स को Transmit करते हैं उनके Source address टेबल में Copy हो जाते हैं।
जब ब्रिज ( Bridge ) किसी पैकेट को Receive करता है , और यदि किसी पैकेट का Destination address ब्रिज ( Bridge ) की टेबल में होता है तो ब्रिज ( Bridge ) उस पैकेट को Destination node को Forward कर देता है ओर यदि Address नहीं होता है तो ब्रिज ( Bridge ) उसे  नेटवर्क के सभी Nodes को Forward कर देता है । Simple bridges सस्ते होते हैं और ब्रिजेस ( Bridges ) में Access control और Network management capabilities होती है । 

Rounting with Bridges:-

 एक ब्रिज ( Bridge ) कभी - कभी राउटर ( Router ) के साथ कम्बाइन होता है तो इस Product को ब्राउटर ( Brouter ) कहा जाता है । ब्रिज ( Bridge ) Routing table or learning table को अपने रैम ( RAM ) में Store करके खते हैं , प्रारम्भ में यह टेबल खाली होती है , पर जैसे - जैसे नोड्स  पैकेट्स को Transmit करते हैं उनके Source address टेबल में Copy हो जाते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (