सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

digital enhanced cordless telecommunications

 आज हम computers in hindi मे digital enhanced cordless telecommunications - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

DECT in hindi:-

DECT एक डिजिटल संचारण स्तर ( digital communication standard ) है । प्रारम्भ में एनालॉग कॉर्डलैस फोन का उपयोग किया जाता था ये कम रेंज में कार्य करते थे तथा इनमें बहुत कम सुरक्षा थी । अधिक रेंज तथा सुरक्षा हेतु यूरोप में सन् 1987 में डिजिटल कॉर्डलैस फोन बनाये गये । कॉर्डलैस फोन में डेटा व ध्वनि के लिए DECT का प्रयोग किया जाता है । प्रारम्भ में इसका विकास यूरोप में हुआ था , तथा कुछ समय पश्चात् यूरोप के समस्त राष्ट्र में सार्वजनिक रूप से किया जाने लगा । कुछ वर्षों के पश्चात् अन्य राष्ट्रों के द्वारा भी इसका प्रयोग किया जाने लगा । 

Full form of DECT:- digital enhanced cordless telecommunications

यह एनालॉग फोन से बेहतर कार्य करते हैं । एनालॉग कॉर्डलैस फोन केवल सीमित सुरक्षा प्रदान करते हैं तथा इनमें एनक्रिप्शन तकनीक का प्रयोग नहीं किया जाता था , जबकि डिजिटल एनहैन्स्ड कॉर्डलैस में अधिक सुरक्षा उपलब्ध होती हैं , क्योंकि इनमें ट्रांस्मिशन के लिए एनक्रिप्शन तकनीक का प्रयोग किया जाता है ।

What is DECT 6.0 :-

DECT 6.0 एक शक्तिशाली विकास था , परन्तु यह different फ्रीक्वेंसी का प्रयोग करता था इस कारण यह अन्य क्षेत्रों में अन्य उपकरणों के साथ ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर सकता था । इस कमी का दूर करने के पश्चात् इसका form universal हो गया अर्थात् सम्पूर्ण विश्व में इसका प्रयोग किया जाने लगा । प्रारम्भ में इसका प्रयोग कार्यालयों में किया जाता था , परन्तु बाद में इसका इस्तेमाल घरों में भी होने लगा । यह कई प्रकार की सुविधाएं देता है , जैसे कि वॉइस एप्लीकेशन , डेटा एप्लीकेशन , रिमोट कन्ट्रोल एप्लीकेशन व औद्योगिक एप्लीकेशन आदि । वर्तमान मे DECT का प्रयोग किसी विशेष प्रकार के अनुप्रयोगों में तथा रिमोट कन्ट्रोल आदि को बनाने में किया जाता है । DECT ULE ( ultra low energy ) 1.9GHz बैण्ड पर कार्य करने में सक्षम है । इसे सुरक्षा अनुप्रयोग , घरेलू स्वचलित अनुप्रयोग व ऊर्जा संचालन अनुप्रयोग आदि में प्रयोग करने के लिए बनाया गया है ।
digital enhanced cordless telecommunications

यह एक flexible रेडियो एक्सेस स्टैण्डर्ड है । इसका प्रयोग कॉर्डलैस  communication में किया जाता है । इस प्रकार के फोन बाहरी अर्थात् खुले क्षेत्र में लगभग 100 मीटर तक की दूरी / सीमा ( range ) में किसी हस्तक्षेप के बजाय कार्य करते हैं । परन्तु कार्यालय या भवन में दीवारों की वजह से ये कम दूरी / सीमा ( range ) तक ही सीमित रह जाते हैं । इसका प्रयोग प्रायः डेटा नेटवर्क में अधिक किया जाता है । इसका ध्वनि कोड G 726 है तथा इसको बिट रेट 32Kbit प्रति सैकण्ड होती है । इसकी डेटा गति लगभग 500 Kbit प्रति सैकण्ड होती है । इस तकनीक में लगभग 1800-1930 MHz फ्रीक्वेंसी का प्रयोग विभिन्न रेंज में किया जाता है ।
DECT 6.0 स्पैक्ट्रम बैण्ड का विशेष रूप से उल्लेख नहीं करता है , यह ब्लूटुथ तथा WiFi से भी कम इन्टरफेस पर कार्य करता है । DECT का उपयोग ऑफिस , ट्रेड शोज ( Trade shows ) आदि में किया जाता है । इसका उपयोग वायरलेस लैन को implement करने में भी किया जाता है । इसकी चैनल की डेटा रेट 32 kbps तक होती है । DECT OSI Reference model का अनुसरण करता है । यह Physical layer . data link layer तथा Network layer पर कार्य करता है।
  • Physical Layer का कार्य मॉड्यूलेशन / डिमाड्यूलेशन , synchronization आदि होता है तथा इसमें Time Division Duplex ( TDD ) applied होता है । 
  • Data Link Control Layer का मुख्य कार्य मोबाइल टर्मिनल तथा बेस स्टेशन के मध्य एक विश्वसनीय कनैक्शन प्रदान करना होता है । 
  • नेटवर्क लेयर सभी कंट्रोल प्लेन ( C - Plane ) को परिभाषित करती हैं । यह लेयर fixed station और Mobile station के रिसोर्स के लिए निवेदन करना , उन पर नियंत्रण करना तथा रिसोर्सेस को release करना आदि सेवाएँ ( Services ) प्रदान करती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (