सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

direct memory access in hindi

आज हम computers in hindi मे direct memory access in hindi ( what is dma in hindi) - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

what is DMA in hindi:-

Full form of DMA in hindi:-direct memory access in hindi

DMA का विस्तारित रूप direct memory access है । इसे सीधे memory access भी कहा जा सकता है । यह कम्प्यूटर सिस्टम की एक विशेषता होती है जो कि किसी हार्डवेयर से sub - system को मुख्य memory अर्थात् रैम ( main memory - RAM ) को एक्सेस करने की अनुमति देती है । DMA कम्प्यूटर सिस्टम की एक विधि है जिसके अन्तर्गत कम्प्यूटर पेरीफेरल्स ( हार्डवेयर ) को सीधे ही कम्प्यूटर की मैमोरी को एक्सेस करने की अनुमति प्रदान की जाती है । कई कम्प्यूटर हार्डवेयर जैसे कि डिस्क ड्राइव कंन्ट्रोलर , ग्राफिक कार्ड , नेटवर्क कार्ड , साउंड कार्ड आदि DMA अर्थात् direct memory access का प्रयोग करते हैं इसके अतिरिक्त DMA (direct memory access)का प्रयोग मल्टीकोर प्रोसेसर में intra - chip data transfer के लिए भी किया जाता है । जो कम्प्यूटर सिस्टम DMA (direct memory access)तकनीक को सपोर्ट करते हैं वे इस डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा को सीधे ही स्थानान्तरित कर सकते हैं , इससे सी.पी.यू. पर अतिरिक्त कार्य भार बहुत ही कम हो जाता है । इसके विपरीत जो कम्प्यूटर्स DMA तकनीक को सपोर्ट नहीं करते हैं उनमें एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डेटा स्थानान्तरित करने के लिए सी.पी.यू. का पूर्ण रूप से उपयोग किया जाता है , जिससे सी.पी.यू. पर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ जाता है । जब तक डेटा स्थानान्तरण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक सी.पी.यू. किसी अन्य कार्य के उपलब्ध नहीं होगा । जो कम्प्यूटर सिस्टम DMA को सपोर्ट नहीं करते उनमें सी.पी.यू. के द्वारा programmed I / O का प्रयोग किया जाता है ।
DMA का प्रयोग एक ही मैमोरी में डेटा को एक स्थान से अन्य स्थान पर कॉपी अथवा मूव करने के लिए भी किया जाता है । DMA के प्रयोग से भारी मैमोरी ऑपरेशन्स जैसे कि बहुत अधिक मात्रा में डेटा के कॉपी होने , scatter - gather operations आदि को offload किया जा सकता है । आमतौर पर इसका प्रयोग I / O Acceleration Technology में बहुत ही प्रचलित है । 
DMA की कई विधियों में से एक विधि bus mastering system है । बस मास्टरिंग सिस्टम को first - party DMA system भी कहा जाता है । इस विधि के अन्तर्गत विभिन्न हार्डवेयर को मैमोरी बस को कंट्रोल करने की अनुमति दी जाती है इससे वह हार्डवेयर मैमोरी बस का मास्टर बन जाता है तथा वह कम्प्यूटर की मैमोरी को बिना सी.पी.यू. के सहयोग से सीधे ही निर्देशित कर सकता है अथवा उस मैमोरी में डेटा का स्थानान्तरण भी कर सकता है।
DMA तकनीक के अन्तर्गत डेटा को दो विधियों से स्थानान्तरित किया जाता है । प्रथम विधि के अन्तर्गत एक बार में एक बाईट को स्थानान्तरित किया जाता है तथा द्वितीय विधि के अन्तर्गत सम्पूर्ण डेटा को एक ही बार में स्थानान्तरित किया जाता है , इसे DMA burst mode भी कहा जाता है । इन दोनों विधियों में से एक समय में कोई एक विधि का प्रयोग किया जाता है । यदि प्रथम विधि ( एक बार में एक बाईट ) का प्रयोग किया जाता है तो ऐसी स्थिति में सी.पी.यू. भी मैमोरी को एक्सेस कर सकता है किन्तु यदि DMA के द्वारा द्वितीय विधि ( burst mode ) का प्रयोग किया जा रहा है तो ऐसी स्थिति में जब तक पूर्ण डेटा ट्रांस्फर ना हो जाए तब तक सी.पी.यू. को hold पर रखा जाता है , कार्य पूर्ण होने के बाद ही सी.पी.यू. मैमोरी को एक्सेस कर सकता है ।
direct memory access in hindi

Types of way transfer :-

1. Burst Transfer
2. Cycle Stealing

1. Burst Transfer:-

burst transfer द्वारा शब्दों का एक block continuous burst में transferred किया जाता है। यह मोड तेज डिवाइस के लिए जरूरी है जहां डेटा को तब तक नहीं रोका जा सकता जब तक कि पूरे ब्लॉक को transferred नहीं किया जाता। फिर Controller एक इंटरप्ट सिग्नल भेजकर सीपीयू को सूचित करता है।

2. Cycle Stealing:-

Controller एक समय में एक शब्द transferred करता है और bus control को सीपीयू में वापस कर देता है। सीपीयू तब अस्थायी रूप से एक memory cycle के लिए अपने ऑपरेशन को suspend कर देता है ताकि DMA को अपने memory cycle को चुलाने की permission मिल सके।
DMA transfer controller किए जाने वाले शब्द के शुरुआती पते को stored करने के लिए एक रजिस्टर का उपयोग करता है, transfer की शब्द गणना को stored करने के लिए एक रजिस्टर और दूसरे रजिस्टर में स्थिति और control flagsहोते हैं। 
Direct Memory Access in hindi
IRQ : Interrupt Request
IE : Interrupt Enabled
R/W : Read or Write operation
IRQ बिट को 1 पर सेट किया जाता है जब Controller ने रुकावट का request किया हो। जब डेटा ट्रांसफर पूरा हो जाता है, तो यह IE को 1 पर सेट करता है जिससे obstructed होती है। जब यह अगले कमांड के लिए तैयार होता है, पूरा होने के बाद, हो गया बिट 1 पर सेट होता है। जब R/W बिट 1 होता है, तो controller read operation करता है, अन्यथा राइट ऑपरेशन किया जाता है।
जब भी कोई शब्द transferred किया जाता है, तो DMA transfer controller किए जाने वाले अगले शब्द को indicate करने के लिए अपना पता रजिस्टर बढ़ाता है और इसके शब्द गणना रजिस्टर को घटाता है। जब अंत में शब्दों की संख्या शून्य हो जाती है, तो Controller आगे के किसी भी transfer को रोक देता है और एक disrupt करके सीपीयू को सूचित करता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल