सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

internet and e commerce in hindi

 आज हम computers in hindi मे internet and e commerce in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

internet and e commerce in hindi:-

Internet in hindi:-

इन्टरनेट बहुत सारे कम्प्यूटरों एक जाल है । यह छोटे - छोटे नेटवकों का समूह है । इन्टरनेट Mutually कम्प्यूटर नेटवर्क की एक worldwide system है जो कि TCP/IP प्रोटोकॉल का प्रयोग करती है । इस system से एक ही समय पर करोड़ों कम्प्यूटर आपस में जुड़े हुए होते हैं तथा इसी के कारण सूचना का आदान प्रदान सम्भव होता है । इस तकनीक में इलैक्ट्रॉनिक , वायरलैस तथा ऑप्टीकल आदि different network technologies का प्रयोग किया जाता है ।

ई - कॉमर्स :-

ई - कॉमर्स एक ऐसा commercial लेन देन है , जिसमें buyer - seller आमने सामने ना होकर Electronic equipment अर्थात् कम्प्यूटर के द्वारा किसी वस्तु का Buy sell करते हैं । इसके लिए यह अतिआवश्यक है कि buyer seller के कम्प्यूटर इन्टरनेट या एक्स्ट्रानेट जैसे बड़े नेटवर्क से जुड़े हों । 
अन्य शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि ई - कॉमर्स एक ऐसी तकनीक है जिसके अन्तर्गत कम्यूनिकेशन व सूचना के आदान - प्रदान का प्रयोग किया जाता है । वास्तव में यह एक एप्लीकेशन होती है जो ट्रेडिंग करने वाले क्रेता विक्रेता के business purposes को भी पूरा करती है । इस एप्लीकेशन पर Online shopping , Online purchasing आदि की जा सकती है । इसमें buyer seller इन्टरनेट के द्वारा आपस में जुड़े होते हैं ।
व्यवसाय के कम्प्यूटरीकरण को भी ई - कॉमर्स कहा जा सकता है । जिसके अन्तर्गत सीधे किए जाने वाले Traditional business को कम्प्यूटर के द्वारा किया जाता है । इससे समय व धन दोनों की बचत होती है । ई - कॉमर्स एक फ्रेमवर्क है जिसमें सभी कम्प्यूटर्स एक बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़े होते हैं । जहाँ विक्रेता अपनी वस्तु की जानकारी विज्ञापन के माध्यम से देता है । buyer उस विज्ञापन को देखकर उस वस्तु की जानकारी प्राप्त करता है तथा आवश्यकतानुसार वह उस वस्तु को खरीदता है । 
ई - कॉमर्स के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन मिला है । इसके कारण buyer seller चाहें अलग - अलग देश के हों वे आपस में व्यापार कर सकते हैं ।

relationship between internet and e-commerce:-

इन्टरनेट तथा ई - कॉमर्स के मध्य बहुत ही गहरा सम्बन्ध है । यह कहना उचिह ही होगा कि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । क्योंकि जहां ई कॉमर्स है वहां इन्टरनेट होगा ही होगा तथा जहां इन्टरनेट है वहां ई - कॉमर्स का उपयोग करना सम्भव होता है । बिना इन्टरनेट के ई - कॉमर्स सम्भव नहीं है तथा बिना ई - कॉमर्स के इन्टरनेट का कोई अन्य बहुत बड़ा उपयोग नहीं है । ई - बिजनेस , ई - ट्रांजेक्शन , ई - मनी , ई - शॉपिंग आदि के लिए इन्टरनेट तथा ई - कॉमर्स Application दोनों का होना अनिवार्य है । 

ई - कॉमर्स का आर्किटेक्चरल ढांचा ( फ्रेमवर्क ):-

ई - कॉमर्स के फ्रेमवर्क का उपयोग ई - कॉमर्स पर निर्भर Application को परिभाषित करने तथा बनाने के लिये किया जाता है । इसका उपयोग ई - व्यवसाय में होने वाले संचार को प्रोटोकॉल के माध्यम से विकसित करने में किया जाता है । इसकी निम्नलिखित 6 लेयर्स होती हैं-
1.Application Service Layer ( एप्लीकेशन सर्विस लेयर ) 
2. Database Management Layer ( डेटाबेस मैनेजमेन्ट लेयर ) 
3. Interface Layer ( इन्टरफेस लेयर ) 
4. Seeure Messaging Layer ( सिक्योर मैसेजिंग लेयर ) 
5. Documentation Layer ( डॉक्यूमेन्टेशन लेयर ) 
6. Network Interface Layer ( नेटवर्क इन्टरफेस लेयर )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...