सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

mac address in hindi

आज हम computers in hindi मे mac address in hindi - computer network in hindiके बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

mac in hindi:-

Full form of MAC :- Medium Access control 

mac address meaning in hindi:-

Medium Access Control कई प्रकार के कार्य करता है । यह ना केवल medium access करता है बल्कि roaming , authentication और conservation को भी करता है । Medium Access Control ( MAC ) का basic काम Mandatory asynchronous dara service और optimal time bounded services है। MAC protocol Cyclic Redundancy Check ( CRO ) द्वारा Error को detect किया जा सकता है ।
mac in hindi

MCA frame control:-

Frame Control 2 bytes का होता है । इसको कई subfield में विभाजित किया गया है । 

Protocal Version:-

यह 2 bits का होता है जो Protocol version को बताता है कि MAC protocal में कौनसा version प्रयोग में आ रहा है । 

Type:-

Type field , frame के function को बनाता है । यह 2 bits का होता है । 
 Function of Frame         Bits
Management                     00
Control                               01
Data                                    10
Reserved                            11

Subtype field :-

Subtype field , type field को ओर आगे explain करते हैं । Management frame are 0000 for association request RTS is a control frame with subtype 1011 , CTS is coded as 1100 . 

To DS / From DS :-

To DS / From DS field यह define करता है कि MAC Frame Mobile Stations के बीच transmit हो रहा है या Mobile Station और Access point के बीच transmit हो रहा है । 

More Fragement :-

 यह Data का Fragementation define करता है ।

Retry :-

अगर कोई frame को retransmission करना होता है तो Retry field का प्रयोग किया जाता है तब इसकी bit value 1 हो जाती है । 

Power Management :-

 जब frame successfully transmit हो जाता है तब power management field station के mode को बताता है । यदि Power management bit 1 अर्थात् Station Power Save Mode में चला गया है तथा अगर bit ) है अर्थात् Station अभी active है । 

More Data :-

यह field receiver को यह indicate करता है कि sender अभी और Data भेजना चाहता है । 

Wired Equivalent Privacy ( WEP ) :- 

WEP field , security define करता है । WEP algorithm , higher level security provide करता है । 

Order :-

यह Frame के प्राप्त होने का order , define करता है।
  • Duration / ID : यदि Duration / ID field की value 32768 से कम होती है तो यह field समय ( time ) को define करता है कि कितने समय के लिए medium occupied हुआ है । इसमें समय ( time ) माइक्रो सैकण्ड में होता है । 32768 से ऊपर की value , identifier के लिए reserved होती है ।
  •  Address 1 to 4 : The four Address field contain standard IEEE 802 MAC address ( 48 bit each ) 
  • Sequence Control : Sequence Control , Frame भेजने का क्रम निर्धारित करता है । 
  • Data : Data field , सूचना या डेटा को बताता है जो sender से receiver तक send करना होता है । 
  • Checksum ( CRC ) : यह Field 4 bytes का होता है जो Error dedection में प्रयोग किया जाता है । यह frame को protect करता है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (