mac address in hindi

आज हम computers in hindi मे mac address in hindi - computer network in hindiके बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

mac in hindi:-

Full form of MAC :- Medium Access control 

mac address meaning in hindi:-

Medium Access Control कई प्रकार के कार्य करता है । यह ना केवल medium access करता है बल्कि roaming , authentication और conservation को भी करता है । Medium Access Control ( MAC ) का basic काम Mandatory asynchronous dara service और optimal time bounded services है। MAC protocol Cyclic Redundancy Check ( CRO ) द्वारा Error को detect किया जा सकता है ।
mac in hindi

MCA frame control:-

Frame Control 2 bytes का होता है । इसको कई subfield में विभाजित किया गया है । 

Protocal Version:-

यह 2 bits का होता है जो Protocol version को बताता है कि MAC protocal में कौनसा version प्रयोग में आ रहा है । 

Type:-

Type field , frame के function को बनाता है । यह 2 bits का होता है । 
 Function of Frame         Bits
Management                     00
Control                               01
Data                                    10
Reserved                            11

Subtype field :-

Subtype field , type field को ओर आगे explain करते हैं । Management frame are 0000 for association request RTS is a control frame with subtype 1011 , CTS is coded as 1100 . 

To DS / From DS :-

To DS / From DS field यह define करता है कि MAC Frame Mobile Stations के बीच transmit हो रहा है या Mobile Station और Access point के बीच transmit हो रहा है । 

More Fragement :-

 यह Data का Fragementation define करता है ।

Retry :-

अगर कोई frame को retransmission करना होता है तो Retry field का प्रयोग किया जाता है तब इसकी bit value 1 हो जाती है । 

Power Management :-

 जब frame successfully transmit हो जाता है तब power management field station के mode को बताता है । यदि Power management bit 1 अर्थात् Station Power Save Mode में चला गया है तथा अगर bit ) है अर्थात् Station अभी active है । 

More Data :-

यह field receiver को यह indicate करता है कि sender अभी और Data भेजना चाहता है । 

Wired Equivalent Privacy ( WEP ) :- 

WEP field , security define करता है । WEP algorithm , higher level security provide करता है । 

Order :-

यह Frame के प्राप्त होने का order , define करता है।
  • Duration / ID : यदि Duration / ID field की value 32768 से कम होती है तो यह field समय ( time ) को define करता है कि कितने समय के लिए medium occupied हुआ है । इसमें समय ( time ) माइक्रो सैकण्ड में होता है । 32768 से ऊपर की value , identifier के लिए reserved होती है ।
  •  Address 1 to 4 : The four Address field contain standard IEEE 802 MAC address ( 48 bit each ) 
  • Sequence Control : Sequence Control , Frame भेजने का क्रम निर्धारित करता है । 
  • Data : Data field , सूचना या डेटा को बताता है जो sender से receiver तक send करना होता है । 
  • Checksum ( CRC ) : यह Field 4 bytes का होता है जो Error dedection में प्रयोग किया जाता है । यह frame को protect करता है ।



टिप्पणियाँ