सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

mobile computing in hindi

 आज हम computers in hindi मे mobile computing in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Mobile computing in hindi:-

Mobile Computing Technology मार्च 1999 में चार कम्पनियों ने share में एक SMS सेवा शुरू की । इस Technique को शुरू करने के लिये Nokia , yellow , computing , deller व Merinda थी । इन्होंने Coca - cola कम्पनी के उत्पाद को बेचने के लिये सबसे पहला ई - बाज़ार ( e - market ) तैयार किया जिसमें वेब साईट के द्वारा ऑर्डर लेने व माल का भुगतान प्राप्त करने के लिये SMS सेवा का उपयोग किया गया था । मोबाइल से डेटा भेजने के लिये Internet service का उपयोग e - business को संचालित करा रहा है । जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से सूचना Share जाती है ।
मोबाईल कम्प्यूटिंग तकनीक के साथ कार्य करने के लिए हमें मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस की आवश्यकता होती है । usually प्रयोग किए जाने वाले मोबाईल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस(mobile computing devices):-

1. Enterprise Digital Assistant:-

यह एक प्रकार का छोटा हैण्डहैल्ड कम्प्यूटर भी है । इसे EDA भी कहा जाता है । सामान्यत : इसका प्रयोग business area में business applications के लिए किया जाता है । इसका प्रयोग data capture के लिए किया जाता है | इसलिए इन्हें data capture mobile device के नाम से भी जाना जाता है । business area में इसका उपयोग warehouse management , inventory Icontrol के लिए किया जाता है । ये डिवाइसेस टच स्क्रीन , ब्लूटुथ , मैमोरी कार्ड स्लॉट तथा एक या अधिक capturing devices को जोड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं।

2. Personal Digital Assistant:- 

यह एक mobile computing device है , इसे personal computer भी कहा जाता है । ये डिवाइसेस इन्टरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं । कुछ PDA इन्टरनेट के अतिरिक्त intranet व extranet से भी जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं । ये टचस्क्रीन तकनीक पर कार्य करते हैं । 

3. टेबलेट कम्प्यूटर ( Tablet Computer ) :-

आज टेबलेट कम्प्यूटर का उपयोग बहुत अधिक प्रचलित है । यह एक छोटा सा डिवाइस होता है , जो कि डेटा स्टोर करने , विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धिन Apps को प्रयोग करने की सुविधा देता है । कुछ टेबलेट कम्प्यूटर्स में मोबाईल फोन की सिम लगाकर फोन , मैसेज इत्यादि भी किए जा सकते हैं । यह सिम या Wi - Fi के द्वारा इन्टरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है तथा इन्टरनेट से जुड़कर विभिन्न Applications के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग की जा सकता है ।

4. स्मार्टफोन ( Smartphone ) :-

यह एक प्रकार का मोबाईल फोन होता है , जो कि मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है । परन्तु इसमें मोबाईल फोन के अतिरिक्त मोबाईल कम्प्यूटिंग के फीचर्स भी included होते हैं । यह एक प्रकार से मोबाईल फोन व PDA का मिला जुला रूप है । इनमें इन्टरनेट से जुड़ने व विभिन्न Apps को प्रयोग करने की सुविधा होती है जिनके माध्यम से ऑनलाईन रीचार्च , ई - रिज़र्वेशन , ई - शॉपिंग आदि किए जा सकते हैं । 

5. वीयरेबल कम्प्यूटर - स्मार्ट फोन ( Wearable Computer - Smart Phone ):-

इस प्रकार के डिवाइसेस आकार में अत्यन्त छोट होते हैं , इसलिए इन्हें हाथ में बांधा जाता है । आवश्यकता पड़ने पर इन्हें प्रयोग किया जा सकता है । इनकी मैमोरी क्षमता व स्पीड अच्छी होती है तथा ये मल्टीटास्क को भी सपोर्ट करते हैं । इन्हें प्रयोग करने के लिए बार - बार on या off करने की आवश्यकता नहीं होती है ।

Various Applications of Mobile Computing in hindi:-

Various Applications of Mobile Computing  मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन खरीदारी करने के लिए एक उपयोगी Application बन गया है । जिसे सूचना तकनीक के नए सॉफ्टवेयर से तैयार किया जाता है । साथ ही ऐसे मोबाईल Application तैयार किए जाते हैं जिनको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उन्हें खरीदकर प्रयोग कर सकें । ये मोबाईल अनुप्रयोग सामान्यत : जावा में ही तैयार किए जाते हैं , इनके उपयोग से व्यक्ति व्यवसाय से संबंधित कई प्रकार के कार्य तुरन्त व आसानी से कर सकता है । 
मोबाईल कम्प्यूटिंग के 2 मुख्य Application होते हैं-
1. दूरस्थ संचार ( Remote Communication )
2. डेटा प्रवेश ( Data Access ) 

1. Remote Communication:-

ई - कॉमर्स में Online business के अन्तर्गत ग्राहक / क्रेता को विक्रेता के समक्ष उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है । क्योंकि यह Online remotely communicate  करते हैं । यह  Communication network के द्वारा किया जाता है । 
Saller       Network        Customer

2.Data Access:-

 डेटा पर की जाने वाली processing डेटा प्रवेश ( Data access ) कहलाती है , क्योंकि जब डेटा पर process की जाती है तो उसका मैमोरी में प्रवेश आवश्यक होता है । डेटा प्रवेश ( Data access ) मोबाईल कम्प्यूटिंग का महत्वपूर्ण अंग है । 
डेटा प्रवेश Application के मुख्य तीन होते हैं 
1. खोजना तथा भेजना ( Tracking and Dispatching ) 
2. डाक समर्थन ऑनलाईन कार्यसम्पादन प्रक्रिया ( Mail Enabled Online Transaction Processing ) 
3. ई - व्यवसाय से संबंधित मोबाईल सेवा ( Mobile Services Related to E - Business ) 
4. मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा(Data services to mobile users)

1. Tracking and dispatching:-

Mobile computing में जो भी ( Errors ) दिक्कतें आती हैं , उन्हें ( Track ) करना Tracking कहलाता है । 

2. Mail enabled online transaction processing:-

 आजकल Business applications के लिए लैपटॉप और PDA ( personal digital assistant ) का प्रयोग काफी बढ़ गया है । जैसे 
• Fields sales Automation 
• Distribution
• Customer Services 
आजकल मोबाईल फोन , कम्प्यूटर का प्रयोग अधिकतर Online transaction के लिए किया जाता है । जिसमें उपभोक्ता घर बैठे ही अपनी आवश्यकता की चीजें आसानी से ले सकता है । 

3. Mobile Services Related to E - Business:-

मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मोबाईल application को प्रयोगकर्ता को उपलब्ध कराया जाता है , आवश्यकतानुसार प्रयोगकर्ता उसका प्रयोग करता है । इसके द्वारा वह अपने व्यवसाय से सम्बन्धित जो सूचना चाहे वह प्राप्त कर सकता है । इन एप्लीकेशन में ऐसी सुविधाएं भी होती हैं कि वह अपनी कई प्रकार की गुप्त सूचनाओं को गुप्त भी रख सकता है । गुप्त सूचनाएं form  में होती हैं । एक व्यवसायी जो कि e - business करता है , को अपने व्यवसाय की देख - रेख करने व उसके संचालन के लिए विशेष प्रकार की मोबाईल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है । ये एप्लीकेशन व्यवसायी तक मोबाईल सेवा के माध्यम से पहुंचायी जाती हैं । जिसका प्रयोग करके वह e - business का संचालन आसानी से कर सकता है । 

4. Data Services to Mobile Users:-

मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा भी प्रदान की जाती है । जिसके अन्तर्गत प्रयोगकर्ता अपने मोबाईल में लोड की गई एप्लीकेशन के द्वारा डेटा को प्राप्त कर सकता है । यह प्रयोगकर्ता पर भी निर्भर करता है कि वह किस प्रकार के डेटा या सूचना को प्राप्त करना चाहता है , यदि प्रयोगकर्ता के पास किसी सूचना को प्राप्त करने व उसे देखने का अधिकार नहीं है तो वह उसे प्राप्त नहीं कर सकता है । उस सूचना को केवल वे ही प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें उस सूचना को प्राप्त करने व देखने का अधिकार है । सार्वजनिक डेटा व सूचना को कोई भी प्रयोगकर्ता आसानी से प्राप्त कर व देख सकता है तथा उसका उचित उपयोग भी कर सकता है ।

Features of Mobile Computing Application:-

1. प्रयोग में आसान :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग Application एक कम्प्यूटर Application की तुलना में कम समय में इन्स्टॉल होते हैं । इन्हें इन्स्टॉल करने के लिए उपभोक्ता को मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टमके अतिरिक्त किसी अन्य प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है । इन एप्लीकेशन्स में आवश्यक व कम फीचर्स होने के कारण ये प्रयोग में अधिक आसाना होती हैं । व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर इन्टरनेट के माध्यम से इनका प्रयोग कर सकता है । 

2. कम कीमत में सेवाएँ:-

 मोबाईल फोन में चलने वाली एप्लीकेशन अर्थात् अनुप्रयोग कम्प्यूटर पर चलने वाले अनुप्रयोगों को तुलना में कम खर्चीले अर्थात् सस्ते होते हैं । इन Applications का प्रयोग स्टॉक मार्केट , न्यूज , ई - बुक , ऑन लाईन बैंकिंग आदि के लिए किया जाता है । इस प्रकार की एप्लीकेशन्स फ्री तथा शुल्क दोनों प्रकार की होती हैं । शुल्क एप्लीकेशन्स को ऑनलाईन ही डाउनलोड कर उसकी कीमत का ऑनलाईन ही भुगतान किया जा सकता है ।

3. मैमोरी साईज़ में छोटे :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स आकार में छोटे होते हैं अर्थात् ये एप्लीकेशन्स मैमोरी में कम स्थान घेरते हैं । अत : प्रयोगकर्ता के मोबाईल में सीमित मैमोरी होने पर भी वह कई एप्लीकेशन्स को इन्स्टॉल कर सकता है । 

4. तीव्र संचालन:-

इस प्रकार की एप्लीकेशन्स कम्प्यूटर एप्लीकेशन की तुलना में अधिक शीघ्र संचालित होती हैं । कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में अधिक फीचर्स होते हैं जिससे उनका मैमोरी साईज़ भी अधिक होता है , फलस्वरूप वे संचालित होने में समय लेती हैं । मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स में सीमित फीचर्स होने की वजह से इनका मैमोरी में साईज कम होता है जिससे ये शीघ्र ही क्रियान्वित होती हैं ।

5. उत्तरदायी :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग में विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन्स बनाई जाती हैं । अलग - अलग प्रकार के कार्यों के लिए अलग - अलग एप्लीकेशन बनाई जाती है । एप्लीकेशन को जिस कार्य के लिए बनाया जाता है वह उस कार्य को बखूबी पूर्ण करने की क्षमता रखती है तथा वह उसके लिए उत्तरदायी भी होती है। 

6. उद्देश्यपूर्ण :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स साईज में कम होती हैं क्योंकि उन्हें केवल किसी विशिष्ट कार्य के लिए बनाया जाता है । अलग - अलग प्रकार के कार्यों को करने के लिए अलग - अलग प्रकार की एप्लीकेश का निर्माण किया जाता है । प्रत्येक एप्लीकेशन को किसी न किसी विशिष्ट कार्य को पूर्ण करने के लिए बनाया जाता है । उस कार्य को पूर्ण करना ही उस एप्लीकेशन का उद्देश्य होता है । मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स उत्तरदायी होने के साथ - साथ उद्देश्यपूर्ण होती हैं , उन्हें जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बनाया जाता है ये उस उद्देश्य अथवा कार्य को पूर्ण करती हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition