आज हम computers in hindi मे mobile computing in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Mobile computing in hindi:-
Mobile Computing Technology मार्च 1999 में चार कम्पनियों ने share में एक SMS सेवा शुरू की । इस Technique को शुरू करने के लिये Nokia , yellow , computing , deller व Merinda थी । इन्होंने Coca - cola कम्पनी के उत्पाद को बेचने के लिये सबसे पहला ई - बाज़ार ( e - market ) तैयार किया जिसमें वेब साईट के द्वारा ऑर्डर लेने व माल का भुगतान प्राप्त करने के लिये SMS सेवा का उपयोग किया गया था । मोबाइल से डेटा भेजने के लिये Internet service का उपयोग e - business को संचालित करा रहा है । जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से सूचना Share जाती है ।
मोबाईल कम्प्यूटिंग तकनीक के साथ कार्य करने के लिए हमें मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस की आवश्यकता होती है । usually प्रयोग किए जाने वाले मोबाईल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस :-
मोबाईल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस(mobile computing devices):-
1. Enterprise Digital Assistant:-
यह एक प्रकार का छोटा हैण्डहैल्ड कम्प्यूटर भी है । इसे EDA भी कहा जाता है । सामान्यत : इसका प्रयोग business area में business applications के लिए किया जाता है । इसका प्रयोग data capture के लिए किया जाता है | इसलिए इन्हें data capture mobile device के नाम से भी जाना जाता है । business area में इसका उपयोग warehouse management , inventory Icontrol के लिए किया जाता है । ये डिवाइसेस टच स्क्रीन , ब्लूटुथ , मैमोरी कार्ड स्लॉट तथा एक या अधिक capturing devices को जोड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं।
2. Personal Digital Assistant:-
यह एक mobile computing device है , इसे personal computer भी कहा जाता है । ये डिवाइसेस इन्टरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं । कुछ PDA इन्टरनेट के अतिरिक्त intranet व extranet से भी जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं । ये टचस्क्रीन तकनीक पर कार्य करते हैं ।
3. टेबलेट कम्प्यूटर ( Tablet Computer ) :-
आज टेबलेट कम्प्यूटर का उपयोग बहुत अधिक प्रचलित है । यह एक छोटा सा डिवाइस होता है , जो कि डेटा स्टोर करने , विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धिन Apps को प्रयोग करने की सुविधा देता है । कुछ टेबलेट कम्प्यूटर्स में मोबाईल फोन की सिम लगाकर फोन , मैसेज इत्यादि भी किए जा सकते हैं । यह सिम या Wi - Fi के द्वारा इन्टरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है तथा इन्टरनेट से जुड़कर विभिन्न Applications के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग की जा सकता है ।
4. स्मार्टफोन ( Smartphone ) :-
यह एक प्रकार का मोबाईल फोन होता है , जो कि मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है । परन्तु इसमें मोबाईल फोन के अतिरिक्त मोबाईल कम्प्यूटिंग के फीचर्स भी included होते हैं । यह एक प्रकार से मोबाईल फोन व PDA का मिला जुला रूप है । इनमें इन्टरनेट से जुड़ने व विभिन्न Apps को प्रयोग करने की सुविधा होती है जिनके माध्यम से ऑनलाईन रीचार्च , ई - रिज़र्वेशन , ई - शॉपिंग आदि किए जा सकते हैं ।
5. वीयरेबल कम्प्यूटर - स्मार्ट फोन ( Wearable Computer - Smart Phone ):-
इस प्रकार के डिवाइसेस आकार में अत्यन्त छोट होते हैं , इसलिए इन्हें हाथ में बांधा जाता है । आवश्यकता पड़ने पर इन्हें प्रयोग किया जा सकता है । इनकी मैमोरी क्षमता व स्पीड अच्छी होती है तथा ये मल्टीटास्क को भी सपोर्ट करते हैं । इन्हें प्रयोग करने के लिए बार - बार on या off करने की आवश्यकता नहीं होती है ।
Various Applications of Mobile Computing in hindi:-
Various Applications of Mobile Computing मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन खरीदारी करने के लिए एक उपयोगी Application बन गया है । जिसे सूचना तकनीक के नए सॉफ्टवेयर से तैयार किया जाता है । साथ ही ऐसे मोबाईल Application तैयार किए जाते हैं जिनको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उन्हें खरीदकर प्रयोग कर सकें । ये मोबाईल अनुप्रयोग सामान्यत : जावा में ही तैयार किए जाते हैं , इनके उपयोग से व्यक्ति व्यवसाय से संबंधित कई प्रकार के कार्य तुरन्त व आसानी से कर सकता है ।
मोबाईल कम्प्यूटिंग के 2 मुख्य Application होते हैं-
1. दूरस्थ संचार ( Remote Communication )
2. डेटा प्रवेश ( Data Access )
1. Remote Communication:-
ई - कॉमर्स में Online business के अन्तर्गत ग्राहक / क्रेता को विक्रेता के समक्ष उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है । क्योंकि यह Online remotely communicate करते हैं । यह Communication network के द्वारा किया जाता है ।
Saller Network Customer
2.Data Access:-
डेटा पर की जाने वाली processing डेटा प्रवेश ( Data access ) कहलाती है , क्योंकि जब डेटा पर process की जाती है तो उसका मैमोरी में प्रवेश आवश्यक होता है । डेटा प्रवेश ( Data access ) मोबाईल कम्प्यूटिंग का महत्वपूर्ण अंग है ।
डेटा प्रवेश Application के मुख्य तीन होते हैं
1. खोजना तथा भेजना ( Tracking and Dispatching )
2. डाक समर्थन ऑनलाईन कार्यसम्पादन प्रक्रिया ( Mail Enabled Online Transaction Processing )
3. ई - व्यवसाय से संबंधित मोबाईल सेवा ( Mobile Services Related to E - Business )
4. मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा(Data services to mobile users)
1. Tracking and dispatching:-
Mobile computing में जो भी ( Errors ) दिक्कतें आती हैं , उन्हें ( Track ) करना Tracking कहलाता है ।
2. Mail enabled online transaction processing:-
आजकल Business applications के लिए लैपटॉप और PDA ( personal digital assistant ) का प्रयोग काफी बढ़ गया है । जैसे
• Fields sales Automation
• Distribution
• Customer Services
आजकल मोबाईल फोन , कम्प्यूटर का प्रयोग अधिकतर Online transaction के लिए किया जाता है । जिसमें उपभोक्ता घर बैठे ही अपनी आवश्यकता की चीजें आसानी से ले सकता है ।
3. Mobile Services Related to E - Business:-
मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मोबाईल application को प्रयोगकर्ता को उपलब्ध कराया जाता है , आवश्यकतानुसार प्रयोगकर्ता उसका प्रयोग करता है । इसके द्वारा वह अपने व्यवसाय से सम्बन्धित जो सूचना चाहे वह प्राप्त कर सकता है । इन एप्लीकेशन में ऐसी सुविधाएं भी होती हैं कि वह अपनी कई प्रकार की गुप्त सूचनाओं को गुप्त भी रख सकता है । गुप्त सूचनाएं form में होती हैं । एक व्यवसायी जो कि e - business करता है , को अपने व्यवसाय की देख - रेख करने व उसके संचालन के लिए विशेष प्रकार की मोबाईल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है । ये एप्लीकेशन व्यवसायी तक मोबाईल सेवा के माध्यम से पहुंचायी जाती हैं । जिसका प्रयोग करके वह e - business का संचालन आसानी से कर सकता है ।
4. Data Services to Mobile Users:-
मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा भी प्रदान की जाती है । जिसके अन्तर्गत प्रयोगकर्ता अपने मोबाईल में लोड की गई एप्लीकेशन के द्वारा डेटा को प्राप्त कर सकता है । यह प्रयोगकर्ता पर भी निर्भर करता है कि वह किस प्रकार के डेटा या सूचना को प्राप्त करना चाहता है , यदि प्रयोगकर्ता के पास किसी सूचना को प्राप्त करने व उसे देखने का अधिकार नहीं है तो वह उसे प्राप्त नहीं कर सकता है । उस सूचना को केवल वे ही प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें उस सूचना को प्राप्त करने व देखने का अधिकार है । सार्वजनिक डेटा व सूचना को कोई भी प्रयोगकर्ता आसानी से प्राप्त कर व देख सकता है तथा उसका उचित उपयोग भी कर सकता है ।
Features of Mobile Computing Application:-
1. प्रयोग में आसान :-
मोबाईल कम्प्यूटिंग Application एक कम्प्यूटर Application की तुलना में कम समय में इन्स्टॉल होते हैं । इन्हें इन्स्टॉल करने के लिए उपभोक्ता को मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टमके अतिरिक्त किसी अन्य प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है । इन एप्लीकेशन्स में आवश्यक व कम फीचर्स होने के कारण ये प्रयोग में अधिक आसाना होती हैं । व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर इन्टरनेट के माध्यम से इनका प्रयोग कर सकता है ।
2. कम कीमत में सेवाएँ:-
मोबाईल फोन में चलने वाली एप्लीकेशन अर्थात् अनुप्रयोग कम्प्यूटर पर चलने वाले अनुप्रयोगों को तुलना में कम खर्चीले अर्थात् सस्ते होते हैं । इन Applications का प्रयोग स्टॉक मार्केट , न्यूज , ई - बुक , ऑन लाईन बैंकिंग आदि के लिए किया जाता है । इस प्रकार की एप्लीकेशन्स फ्री तथा शुल्क दोनों प्रकार की होती हैं । शुल्क एप्लीकेशन्स को ऑनलाईन ही डाउनलोड कर उसकी कीमत का ऑनलाईन ही भुगतान किया जा सकता है ।
3. मैमोरी साईज़ में छोटे :-
मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स आकार में छोटे होते हैं अर्थात् ये एप्लीकेशन्स मैमोरी में कम स्थान घेरते हैं । अत : प्रयोगकर्ता के मोबाईल में सीमित मैमोरी होने पर भी वह कई एप्लीकेशन्स को इन्स्टॉल कर सकता है ।
4. तीव्र संचालन:-
इस प्रकार की एप्लीकेशन्स कम्प्यूटर एप्लीकेशन की तुलना में अधिक शीघ्र संचालित होती हैं । कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में अधिक फीचर्स होते हैं जिससे उनका मैमोरी साईज़ भी अधिक होता है , फलस्वरूप वे संचालित होने में समय लेती हैं । मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स में सीमित फीचर्स होने की वजह से इनका मैमोरी में साईज कम होता है जिससे ये शीघ्र ही क्रियान्वित होती हैं ।
5. उत्तरदायी :-
मोबाईल कम्प्यूटिंग में विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन्स बनाई जाती हैं । अलग - अलग प्रकार के कार्यों के लिए अलग - अलग एप्लीकेशन बनाई जाती है । एप्लीकेशन को जिस कार्य के लिए बनाया जाता है वह उस कार्य को बखूबी पूर्ण करने की क्षमता रखती है तथा वह उसके लिए उत्तरदायी भी होती है।
6. उद्देश्यपूर्ण :-
मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स साईज में कम होती हैं क्योंकि उन्हें केवल किसी विशिष्ट कार्य के लिए बनाया जाता है । अलग - अलग प्रकार के कार्यों को करने के लिए अलग - अलग प्रकार की एप्लीकेश का निर्माण किया जाता है । प्रत्येक एप्लीकेशन को किसी न किसी विशिष्ट कार्य को पूर्ण करने के लिए बनाया जाता है । उस कार्य को पूर्ण करना ही उस एप्लीकेशन का उद्देश्य होता है । मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स उत्तरदायी होने के साथ - साथ उद्देश्यपूर्ण होती हैं , उन्हें जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बनाया जाता है ये उस उद्देश्य अथवा कार्य को पूर्ण करती हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें