सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Instruction cycle in hindi - इंस्ट्रक्शन साइकिल क्या है

mobile computing in hindi

 आज हम computers in hindi मे mobile computing in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

Mobile computing in hindi:-

Mobile Computing Technology मार्च 1999 में चार कम्पनियों ने share में एक SMS सेवा शुरू की । इस Technique को शुरू करने के लिये Nokia , yellow , computing , deller व Merinda थी । इन्होंने Coca - cola कम्पनी के उत्पाद को बेचने के लिये सबसे पहला ई - बाज़ार ( e - market ) तैयार किया जिसमें वेब साईट के द्वारा ऑर्डर लेने व माल का भुगतान प्राप्त करने के लिये SMS सेवा का उपयोग किया गया था । मोबाइल से डेटा भेजने के लिये Internet service का उपयोग e - business को संचालित करा रहा है । जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से सूचना Share जाती है ।
मोबाईल कम्प्यूटिंग तकनीक के साथ कार्य करने के लिए हमें मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस की आवश्यकता होती है । usually प्रयोग किए जाने वाले मोबाईल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग डिवाइसेस(mobile computing devices):-

1. Enterprise Digital Assistant:-

यह एक प्रकार का छोटा हैण्डहैल्ड कम्प्यूटर भी है । इसे EDA भी कहा जाता है । सामान्यत : इसका प्रयोग business area में business applications के लिए किया जाता है । इसका प्रयोग data capture के लिए किया जाता है | इसलिए इन्हें data capture mobile device के नाम से भी जाना जाता है । business area में इसका उपयोग warehouse management , inventory Icontrol के लिए किया जाता है । ये डिवाइसेस टच स्क्रीन , ब्लूटुथ , मैमोरी कार्ड स्लॉट तथा एक या अधिक capturing devices को जोड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं।

2. Personal Digital Assistant:- 

यह एक mobile computing device है , इसे personal computer भी कहा जाता है । ये डिवाइसेस इन्टरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं । कुछ PDA इन्टरनेट के अतिरिक्त intranet व extranet से भी जुड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं । ये टचस्क्रीन तकनीक पर कार्य करते हैं । 

3. टेबलेट कम्प्यूटर ( Tablet Computer ) :-

आज टेबलेट कम्प्यूटर का उपयोग बहुत अधिक प्रचलित है । यह एक छोटा सा डिवाइस होता है , जो कि डेटा स्टोर करने , विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धिन Apps को प्रयोग करने की सुविधा देता है । कुछ टेबलेट कम्प्यूटर्स में मोबाईल फोन की सिम लगाकर फोन , मैसेज इत्यादि भी किए जा सकते हैं । यह सिम या Wi - Fi के द्वारा इन्टरनेट से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है तथा इन्टरनेट से जुड़कर विभिन्न Applications के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग की जा सकता है ।

4. स्मार्टफोन ( Smartphone ) :-

यह एक प्रकार का मोबाईल फोन होता है , जो कि मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है । परन्तु इसमें मोबाईल फोन के अतिरिक्त मोबाईल कम्प्यूटिंग के फीचर्स भी included होते हैं । यह एक प्रकार से मोबाईल फोन व PDA का मिला जुला रूप है । इनमें इन्टरनेट से जुड़ने व विभिन्न Apps को प्रयोग करने की सुविधा होती है जिनके माध्यम से ऑनलाईन रीचार्च , ई - रिज़र्वेशन , ई - शॉपिंग आदि किए जा सकते हैं । 

5. वीयरेबल कम्प्यूटर - स्मार्ट फोन ( Wearable Computer - Smart Phone ):-

इस प्रकार के डिवाइसेस आकार में अत्यन्त छोट होते हैं , इसलिए इन्हें हाथ में बांधा जाता है । आवश्यकता पड़ने पर इन्हें प्रयोग किया जा सकता है । इनकी मैमोरी क्षमता व स्पीड अच्छी होती है तथा ये मल्टीटास्क को भी सपोर्ट करते हैं । इन्हें प्रयोग करने के लिए बार - बार on या off करने की आवश्यकता नहीं होती है ।

Various Applications of Mobile Computing in hindi:-

Various Applications of Mobile Computing  मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन खरीदारी करने के लिए एक उपयोगी Application बन गया है । जिसे सूचना तकनीक के नए सॉफ्टवेयर से तैयार किया जाता है । साथ ही ऐसे मोबाईल Application तैयार किए जाते हैं जिनको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उन्हें खरीदकर प्रयोग कर सकें । ये मोबाईल अनुप्रयोग सामान्यत : जावा में ही तैयार किए जाते हैं , इनके उपयोग से व्यक्ति व्यवसाय से संबंधित कई प्रकार के कार्य तुरन्त व आसानी से कर सकता है । 
मोबाईल कम्प्यूटिंग के 2 मुख्य Application होते हैं-
1. दूरस्थ संचार ( Remote Communication )
2. डेटा प्रवेश ( Data Access ) 

1. Remote Communication:-

ई - कॉमर्स में Online business के अन्तर्गत ग्राहक / क्रेता को विक्रेता के समक्ष उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती है । क्योंकि यह Online remotely communicate  करते हैं । यह  Communication network के द्वारा किया जाता है । 
Saller       Network        Customer

2.Data Access:-

 डेटा पर की जाने वाली processing डेटा प्रवेश ( Data access ) कहलाती है , क्योंकि जब डेटा पर process की जाती है तो उसका मैमोरी में प्रवेश आवश्यक होता है । डेटा प्रवेश ( Data access ) मोबाईल कम्प्यूटिंग का महत्वपूर्ण अंग है । 
डेटा प्रवेश Application के मुख्य तीन होते हैं 
1. खोजना तथा भेजना ( Tracking and Dispatching ) 
2. डाक समर्थन ऑनलाईन कार्यसम्पादन प्रक्रिया ( Mail Enabled Online Transaction Processing ) 
3. ई - व्यवसाय से संबंधित मोबाईल सेवा ( Mobile Services Related to E - Business ) 
4. मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा(Data services to mobile users)

1. Tracking and dispatching:-

Mobile computing में जो भी ( Errors ) दिक्कतें आती हैं , उन्हें ( Track ) करना Tracking कहलाता है । 

2. Mail enabled online transaction processing:-

 आजकल Business applications के लिए लैपटॉप और PDA ( personal digital assistant ) का प्रयोग काफी बढ़ गया है । जैसे 
• Fields sales Automation 
• Distribution
• Customer Services 
आजकल मोबाईल फोन , कम्प्यूटर का प्रयोग अधिकतर Online transaction के लिए किया जाता है । जिसमें उपभोक्ता घर बैठे ही अपनी आवश्यकता की चीजें आसानी से ले सकता है । 

3. Mobile Services Related to E - Business:-

मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मोबाईल application को प्रयोगकर्ता को उपलब्ध कराया जाता है , आवश्यकतानुसार प्रयोगकर्ता उसका प्रयोग करता है । इसके द्वारा वह अपने व्यवसाय से सम्बन्धित जो सूचना चाहे वह प्राप्त कर सकता है । इन एप्लीकेशन में ऐसी सुविधाएं भी होती हैं कि वह अपनी कई प्रकार की गुप्त सूचनाओं को गुप्त भी रख सकता है । गुप्त सूचनाएं form  में होती हैं । एक व्यवसायी जो कि e - business करता है , को अपने व्यवसाय की देख - रेख करने व उसके संचालन के लिए विशेष प्रकार की मोबाईल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है । ये एप्लीकेशन व्यवसायी तक मोबाईल सेवा के माध्यम से पहुंचायी जाती हैं । जिसका प्रयोग करके वह e - business का संचालन आसानी से कर सकता है । 

4. Data Services to Mobile Users:-

मोबाईल कम्प्यूटिंग के अन्तर्गत मोबाईल प्रयोगकर्ता को डेटा सेवा भी प्रदान की जाती है । जिसके अन्तर्गत प्रयोगकर्ता अपने मोबाईल में लोड की गई एप्लीकेशन के द्वारा डेटा को प्राप्त कर सकता है । यह प्रयोगकर्ता पर भी निर्भर करता है कि वह किस प्रकार के डेटा या सूचना को प्राप्त करना चाहता है , यदि प्रयोगकर्ता के पास किसी सूचना को प्राप्त करने व उसे देखने का अधिकार नहीं है तो वह उसे प्राप्त नहीं कर सकता है । उस सूचना को केवल वे ही प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें उस सूचना को प्राप्त करने व देखने का अधिकार है । सार्वजनिक डेटा व सूचना को कोई भी प्रयोगकर्ता आसानी से प्राप्त कर व देख सकता है तथा उसका उचित उपयोग भी कर सकता है ।

Features of Mobile Computing Application:-

1. प्रयोग में आसान :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग Application एक कम्प्यूटर Application की तुलना में कम समय में इन्स्टॉल होते हैं । इन्हें इन्स्टॉल करने के लिए उपभोक्ता को मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टमके अतिरिक्त किसी अन्य प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है । इन एप्लीकेशन्स में आवश्यक व कम फीचर्स होने के कारण ये प्रयोग में अधिक आसाना होती हैं । व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर इन्टरनेट के माध्यम से इनका प्रयोग कर सकता है । 

2. कम कीमत में सेवाएँ:-

 मोबाईल फोन में चलने वाली एप्लीकेशन अर्थात् अनुप्रयोग कम्प्यूटर पर चलने वाले अनुप्रयोगों को तुलना में कम खर्चीले अर्थात् सस्ते होते हैं । इन Applications का प्रयोग स्टॉक मार्केट , न्यूज , ई - बुक , ऑन लाईन बैंकिंग आदि के लिए किया जाता है । इस प्रकार की एप्लीकेशन्स फ्री तथा शुल्क दोनों प्रकार की होती हैं । शुल्क एप्लीकेशन्स को ऑनलाईन ही डाउनलोड कर उसकी कीमत का ऑनलाईन ही भुगतान किया जा सकता है ।

3. मैमोरी साईज़ में छोटे :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स आकार में छोटे होते हैं अर्थात् ये एप्लीकेशन्स मैमोरी में कम स्थान घेरते हैं । अत : प्रयोगकर्ता के मोबाईल में सीमित मैमोरी होने पर भी वह कई एप्लीकेशन्स को इन्स्टॉल कर सकता है । 

4. तीव्र संचालन:-

इस प्रकार की एप्लीकेशन्स कम्प्यूटर एप्लीकेशन की तुलना में अधिक शीघ्र संचालित होती हैं । कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में अधिक फीचर्स होते हैं जिससे उनका मैमोरी साईज़ भी अधिक होता है , फलस्वरूप वे संचालित होने में समय लेती हैं । मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स में सीमित फीचर्स होने की वजह से इनका मैमोरी में साईज कम होता है जिससे ये शीघ्र ही क्रियान्वित होती हैं ।

5. उत्तरदायी :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग में विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन्स बनाई जाती हैं । अलग - अलग प्रकार के कार्यों के लिए अलग - अलग एप्लीकेशन बनाई जाती है । एप्लीकेशन को जिस कार्य के लिए बनाया जाता है वह उस कार्य को बखूबी पूर्ण करने की क्षमता रखती है तथा वह उसके लिए उत्तरदायी भी होती है। 

6. उद्देश्यपूर्ण :-

मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स साईज में कम होती हैं क्योंकि उन्हें केवल किसी विशिष्ट कार्य के लिए बनाया जाता है । अलग - अलग प्रकार के कार्यों को करने के लिए अलग - अलग प्रकार की एप्लीकेश का निर्माण किया जाता है । प्रत्येक एप्लीकेशन को किसी न किसी विशिष्ट कार्य को पूर्ण करने के लिए बनाया जाता है । उस कार्य को पूर्ण करना ही उस एप्लीकेशन का उद्देश्य होता है । मोबाईल कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन्स उत्तरदायी होने के साथ - साथ उद्देश्यपूर्ण होती हैं , उन्हें जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बनाया जाता है ये उस उद्देश्य अथवा कार्य को पूर्ण करती हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल