सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Types of Images or Subsets of Computer Graphics in hindi

network security in hindi

आज हम computers in hindi मे computer network security in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

e commerce network security in hindi:-

e commerce network security एक ऐसी व्यवसायिक लेन - देन है जो कि इन्टरनेट की माध्यम से पूर्ण होती है । इन्टरनेट पर कई प्रकार के हैकर्स होते हैं जो कि कई प्रकार के थ्रेट्स के माध्यम से ई - कॉमर्स को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं । यदि ग्राहक व विक्रेता को इन्टरनेट पर सुरक्षा विकल्प नहीं मिलेंगे तो ई कॉमर्स के द्वारा सफल व्यवसाय में व्यवधान आ सकता है तथा इससे ई कॉमर्स के प्रयोग में असुरक्षा एवं कमी आ सकती है । ऐसी स्थिति में सुरक्षा अवधारणा एक केन्द्र बिन्दु है जिस को आवश्यक रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए ।
e commerce network security in hindi

What is network security in hindi:-

ई - कॉमर्स ( E - Commerce ) में अधिक से अधिक उपभोक्ता कई अलग अलग Network Service Provider कम्पनियों के द्वारा डेटा एक्सेस करते हैं । 
इस प्रकार इन्टरनेट सेवा का उपयोग करने वाले कुछ उपभोक्ता Authorized होते हैं व कुछ Unauthorized होते हैं । ये अनाधिकृत उपभोक्ता ग्राहक और कम्पनी की सूचना को प्राप्त करने के लिये गलत तरीकों का उपयोग करते रहते हैं । जिनका मुख्य उद्देश्य ग्राहक के बैंक एकाउंट को Hack करना होता है । इसलिये ऐसे व्यक्तियों को हैकर भी कहते हैं । ये हैकर भी उन सभी Security process को जानते हैं , जिनका उपयोग Website developer करते हैं तथा सुरक्षा में कुछ कमी आने पर यह हैकर पूरी वेबसाईट को अपने Control में ले लेते हैं । 

 Possible Solution To Ignore The Reason That Affects The Security :-

Network सुरक्षा में कई तरह के सुरक्षा के तरीके Protection methods तैयार किये गये हैं , जिसके द्वारा हम किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी को हैकर या unwanted consumer से सुरक्षित रख सकते हैं ।

types of network security in hindi:-

1. Trust based Security 
2. Security through QB Security 
3. Password Schema 
4. Biometric System

1. Trust Based Security:-

इस प्रकार सुरक्षा विधि बहुत आसान तरीके से उपयोग में ली जाती है । इस सुरक्षा विधि में उपभोक्ता किसी भी अन्य उपभोक्ता पर भरोसा कर लेता है और कोई भी अन्य सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाता है । 
किसी भी तरह की जानकारी को बिना Network protection के द्वारा अगर इन्टरनेट पर उपयोग किया जाता है तो कोई भी उपभोक्ता उसे अपने अनुसार बदल सकता है। 
इसलिये यह सबसे Low level की सुरक्षा विधि है ।

2. Security through QB Security:-

 इसमें एक ऐसा Network कनैक्शन किया जाता है जिसमें बाहरी Management Group प्रवेश नहीं कर सकते हैं । क्योंकि यह Network कनेक्शन केवल नियमित व सीमित व्यक्तियों तथा नियमित व सीमित कम्पनी के मध्य ही बनाये जाते हैं जिसमें किसी बाहरी उपभोक्ता का कोई उपयोग नहीं होता है । 
इस विधि में पासवर्ड के लिये बाईनेरी फाइल भी बनाई जा सकती हैं जिसका तथ्य केवल उन व्यक्तियों के समूह व कम्पनी के समूह को ही पता होता है । 
इसका उपयोग केवल समूह सुरक्षा के लिये उपयोग में लिया जाता है । इसमें जानकारी को अपने - अपने समूहों के आधार पर ही सुरक्षित रखा जाता है । 

3. Password Schema :-

इसमें उपभोक्ता को अपने एकाउंट को सुरक्षित रखने के लिये निर्देश दिये जाते हैं । जैसे कि पासवर्ड में अक्षरों की न्यूनतम संख्या , पासवर्ड में उपयोग किए जाने वाले विशेष प्रकार के चिन्ह तथा अन्य Alpha Numeric Character इत्यादि जिन्हें पासवर्ड में शामिल किया जा सकता है । इसमें उपभोक्ता को यह भी बताया जाता है कि वह अपने पासवर्ड को एक निश्चित समय के बाद बदलते रहना चाहिए तथा पासवर्ड को किसी ऐसी फाइल में ना लिखें जो किसी अन्य प्रयोगकर्ता के द्वारा पढ़ी जाती हो ।

4. Biometric Systems:-

 यह सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा तकनीक है , यह मानव शरीर के एकमात्र आकार अथवा पहलू की भांति कार्य करती है । 
इस विधि के द्वारा unwanted consumer के Finger prints , Signature ,  Voice recording तथा Eye contact व Heart beat आदि का उपयोग करके उस व्यक्ति के डेटाबेस को सुरक्षित रखा जाता है । यह सबसे उच्च स्तर की तकनीक होने के साथ - साथ अधिक मूल्यवान भी होती है जिसे मुख्य स्तर की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिये उपयोग में लिया जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

  आज हम  computers in hindi  मे  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है)  - ms access in hindi  के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):- Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं ।  MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :- 1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं ।  2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं ।  3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है ।  4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है ।  5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं ।  6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है ।  7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं ।  8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदल