सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

private network in hindi

आज हम computers in hindi मे private network in hindi - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

private network in hindi:-

इन्टरनेट एड्रेसिंग आर्किटेक्चर ( Internet addressing archictecture ) में , एक प्राइवेट नेटवर्क ( Private network ) जो कि प्राइवेट IP एड्रेस स्पेस ( Address space ) का प्रयोग करता है , वो RFC 1918 और RPC 4913 द्वारा सेट ( Set ) स्टैण्डर्डस ( Standards ) का अनुसरण ( Follow ) करते हैं । इन एड्रेसज ( Addresses ) का मुख्यतः घरों ( Home ) , व्यवसाय ( Business or offices ) और लोकल एरिया नेटवर्कस् ( Local area networks ) द्वारा प्रयोग होता है । इन एड्रेसज ( addresses ) को प्राइवेट ( Private ) कहा जाता है क्योंकि इन्हें ग्लोब्ली ( Globally ) प्रयोग में नहीं लिया जाता और कोई भी इन एड्रेसज् ( Addresses ) को , रीजनल इन्टरनेट रजिस्ट्री ( Regional internet registry ( RIR ) ) के बिना अप्रूवल ( Approval ) के प्रयोग में ले सकता है । और जो पैकेट्स ( Packet ) इन ए सज ( Addresses ) के द्वारा एड्रैस्ड ( Addressed ) होते हैं उन्हें पब्लिक इन्टरनेट ( Public internet ) पर ट्रांस्मिट ( Transmit ) नहीं किया जा सकता है । यदि इन प्राइवेट नेटवर्क ( Private network ) को इन्टरनेट से जुड़ने ( Connect ) की जरूरत होती है तो , इन्हें नेटवर्क एड्रेस ट्रांसलेटर ( Network address translater ( NAT ) ) गेटवे ( Gateway ) या प्रॉक्सी सर्वर ( Proxy server ) का प्रयोग करना पड़ता है । 

Uses of private network in hindi:-

सबसे ज्यादा इसका प्रयोग रेसीडेन्शल नेटवर्कस् ( Residential networks ) में होता है , चूंकि इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर ( Intemet service provider ( ISPs ) ) केवल एक ही पब्लिक राउटेबल IP एड्रेस ( Public routable IP address ) हर रेसीडेन्शल कस्टमर ( Residential custorner ) को प्रोवाइड ( Provide ) कराते हैं लेकिन ज्यादातर घरों में एक से ज्यादा कम्प्यूटर या अन्य इन्टरनेट कनेक्टेड डिवाइस ( Internt connected device ) होते हैं , इसलिए मल्टीपल हॉस्टस् ( Multiple hosts ) को इन्टरनेट कनेक्टिविटी ( Internet Connectivity ) देने के लिए नेटवर्क एड्रेस ट्रान्सलेटर ( Network address tranclator ( NAT ) ) गेटवे ( Gateway ) का प्रयोग किया जाता है ।
प्राइवेट एडैमज ( Private Address ) का कॉरपोरेट नेटवर्कम ( Corporate networks ) में भी प्रयोग किया जाता है । साक्यारिटी रीजन्स ( Security reasons ) के लिए इनका प्रयोरा किया जाता है । 

पब्लिक नेटवर्क ( Public Network in hindi ):-

कम्प्यूटर्स जो एक दूसरे से कनेक्ट ( Connect ) होते हैं , वो नेटवर्क क्रिएट ( Create ) करते हैं ये नेटवर्कस प्रायः पब्लिक इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेसेस ( Public internet protocol addresses ) के साथ कनफिगर ( Configure ) होते हैं जो नेटवर्क पर डिवाइस ( Device ) उन डिवाइसस ( Devices ) को विजीबल ( Visible ) होते हैं जो नेटवर्क के बाहर होते हैं अर्थात् नेटवर्क के बाहर के डिवाइस्स ( Devices ) को देखा जा सकता है ।
पब्लिक नेटवर्कस ( Public networks ) पर कम्प्यूटर्स को यह लाभ होता है कि वे इन्टरनेट पर पूरी तरह से विज़ीबल ( Visible ) होते हैं और उन पर कोई बाउन्ड्रीस ( boundries ) नहीं होती हैं , कभी - कभी यह लाभ नुकसानदायक भी बन जाता है क्योंकि कम्प्यूटर पूरी तरह से विजीबल ( Visible ) होने के कारण एक्सप्लोइट ( Exploit ) होने के अवसर ( Chances ) रहते हैं , जैसे कि कभी भी कम्प्यूर्टस को हैक ( Hack ) किया जा सकता है आदि । इस तरह से पब्लिक नेटवर्क ( Public network ) पर जो डिवाइसस ( Devices ) होते हैं वे सुरक्षित ( Secure ) नहीं होते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -