सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Process model in hindi

 आज हम computers in hindi मे process model in hindi - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

process model in hindi:-

Process model एक प्रकार का मॉडल होता है जिसे किसी विशेष प्रकार के कार्य के लिए बनाया जाता है । किसी कार्य को step by step करने के लिए उसे एक process form में ढाला जाता है । व्यापार में कई निश्चित कार्यों को पूर्ण करने के लिए उनके मॉडल बनाने के आवश्यकता होती है , इन कार्यों को करने के लिए उसके process model का उपयोग किया जाता है , जिसके द्वारा किसी कार्य को step by step से किया जाता है । 

Mercantile Process Model (वाणिज्यिक प्रक्रिया मॉडल ):- 

Mercantile Process से मतलब consumer and commerce में परस्पर ऑन लाइन कामर्स संबंधी आदान - प्रदान से है । वस्तुओं के क्रय विक्रय के लिये Mercantile Process Model मॉडल की आवश्यकता होती है । यह consumer की सुविधा के लिए है क्योंकि एक साधारण consumer नयी business process को आसानी से समझ नहीं सकता है । 

Types of Mercantile Process Model in hindi:-

1. उपभोक्ता की दृष्टि से वाणिज्यिक प्रक्रिया मॉडल 
2. व्यवसायी की दृष्टि से वाणिज्यिक प्रक्रिया मॉडल

1. उपभोक्ता की दृष्टि से वाणिज्यिक प्रक्रिया मॉडल ( Mercantile Process Models for Consumers Perspective ):-

ऑनलाईन खरीदारी करने वाले उपभोक्ता की यह अपेक्षा रहती है कि उसे वस्तु उच्च किस्म की , बाज़ार से कम मूल्य पर तथा आसानी से व कम से कम समय में प्राप्त हो सके । इन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिये commercial process model को आवश्यकता होती है । 

Types of Mercantile Process Models for Consumers Perspective:-

• purchase से पहले की स्थिति 
• purchase उपभोग की स्थिति 
• purchase के बाद की स्थिति 

• purchase से पहले की स्थिति :-

ई - कॉमर्स के द्वारा customer कोई भी वस्तु किसी भी कंपनी से कहीं से भी purchase कर सकता है तथा customer द्वारा purchase की जाने वाली वस्तु / सेवा के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी जुटाता है , इसके लिए वह अपनी इच्छानुसार सेवाएँ भी ले सकता है , जो इसे purchase से पूर्व आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध करा सकते हैं ।

• purchase उपभोग की स्थिति :-

purchase की जाने वाली वस्तु के चयन के पश्चात् वस्तु का सौदा करने के लिये buyer एवं seller विचार करते हैं । जैसे - वस्तु का मूल्य , उपलब्धता , सुपुर्दगी की शर्ते , भुगतान का तरीका आदि ।

• purchase के पश्चात् की स्थिति:-

 वस्तु की customer को देने के पश्चात् समय - समय पर customer की वस्तु संबंधी शिकायतों को सुनना , वस्तु खराब होने पर उसे ठीक करना अथवा लौटाना ( जो भी purchase की शर्तों में प्रावधान है ) कई कंपनियाँ यह भी घोषणा करती है ।

2. वाणिज्यिक मॉडल व्यापारी की दृष्टि से ( Mercantile Models for Merchant's Perspective ):-

customer को सेवा प्रदान करने के लिए व्यापारी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का एक सेट तैयार किया जाता है और उसी आधार पर न्यूनतम लागत पर customer को सभी सेवाएँ सुविधाएँ दी जाती हैं । 
Types of Mercantile Models for Merchant's Perspective :-
• sales से पहले की स्थिति 
• sales के समय की स्थिति 
• sales के बाद की स्थिति 

• sales से पहले की स्थिति :-

इसमें sales से पूर्व की सभी गतिविधियाँ सम्मिलित होती हैं । sales के लिए order प्राप्त होने से पूर्व sales की योजना बनाई जाती है , विभिन्न माध्यमों से विज्ञापन किया जाता है तथा customer को वस्तु की जानकारी विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करायी जाती है । उसके बाद वस्तु के मूल्य का निर्धारण किया जाता है ।

• sales के समय की स्थिति :-

सर्वप्रथम customer से sales command प्राप्त किया जाता है तथा उसकी Entry की जाती है । प्राप्त commands का क्रम निर्धारित किया जाता है । पहले delivery किसे भेजनी है और बाद में delivery किसे देनी है , यह निश्चित किया जाता है । स्वीकृत commands की पूर्ति के लिये delivery भिजवायी जाती है । बिल बनाने और भुगतान प्राप्ति का कार्य सबसे अंत में किया जाता है।

• sales के बाद की स्थिति :-

sales के बाद सेवाओं से ग्राहक को संतुष्टि मिलती है तथा दीर्घकाल तक भविष्य में लाभदायकता पर इसका प्रभाव पड़ता है । इसमें ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं को सम्मिलित किया जाता है जैसे कि आवश्यकतानुसार उत्पाद को स्थापित करना , उसके परिचालन का प्रदर्शन करना , आवश्यकता होने पर मरम्मत ‘ एवं रख - रखाव करना आदि ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (