सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

what is switching methods in hindi

 आज हम computers in hindi मे what is switching methods in hindi - computer network in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

switching in hindi:-

स्विचिंग ( Switching ) एक मेथड ( Method ) है , जिसमें Communicate करने वाले Devices एक दूसरे से आसानी से जुड़े होते हैं और Switch एक हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर होता है , जो डिवाइसेस ( Devices ) को अस्थायी तौर पर लिंक ( Link ) करता है । 
अन्य शब्दों में यह कहा जा सकता है कि स्विचिंग एक क्रिया है जिसमें एक टेलीकम्यूनिकेटिंग डिवाइस जिसे स्विच कहा जाता है , के माध्यम से कम्यूनिकेशन किया जाता है । इस क्रिया में स्विच किसी एक डिवाइस से संदेश ग्रहण करता है तथा उस सन्देश को उसके गन्तव्य तक पहुंचा देते हैं । 

types of switching methods (techniques) in hindi:-

1. Packet Switching in hindi( पैकेट स्विचिंग)

2. Circuit Switching in hindi ( सर्किट स्विचिंग)

1. Packet Switching in hindi( पैकेट स्विचिंग):-

पैकेट स्विचिंग ( Packet switching ) , मैसेज स्विचिंग ( Message switching ) के समान होती है , जिसमें डेटा को ब्लॉक्स ( Blocks ) के रूप में Transmit किया जाता है । डेटा ब्लॉक ( Data block ) को नेटवर्क में पहले राउटर ( Router ) द्वारा बफर ( Buffer ) किया जाता है और जब तक डेटा अपने डेस्टिनेशन ( Destination ) तक नहीं पहुँच पाता , तब तक उन्हें अगले राउटर ( Router ) को फॉरवर्ड ( Forward ) कर दिया जाता है । पैकेट स्विचिंग में डेटा के ब्लॉक साइज ( Block size ) की अधिकतम सीमा सीमित ( Limit ) होती है । और यह संदेश को डिस्क ( Disk ) की बजाय मेन मैमोरी ( Main memory ) में अस्थायी तौर ( Temprory ) पर संग्रहित ( Store ) होने की अनुमति प्रदान करता है ।

2. Circuit Switching in hindi ( सर्किट स्विचिंग):-

सर्किट स्विचिंग ( Circuit switching ) एक कम्यूनिकेशन तकनीक ( Communication technique ) है । 
सर्किट स्विचिंग ( Circuit switching ) में दो कम्प्यूटर्स या टेलीफोन के बीच एक डेडीकेटड पाथ ( Dedicated path ) स्थापित ( Create ) होता है और तब तक रहता है जब तक कि किसी डिवाइस ( Device ) के द्वारा सेशन को ( Terminate ) नहीं किया जाता है । 
इसमें एक ही फिजीकल पाथ ( Physical path ) से होकर ट्रान्समिशन ( Transmission ) की प्रत्येक यूनिट ( Unit ) , जैसे - फ्रेम ( Frame ) ट्रांस्मिट ( Transmit ) होता है।
टेलीफोन सिस्टम , सर्किट स्विचिंग ( Circuit switching ) का प्रयोग करता है । टेलीफोन सिस्टम में एक डेडिकेटेड पाथ ( Dedicated path ) स्थापित ( Create ) होता है और तब तक रहता है जब तक टेलीफोन पर बात कर रहे दो व्यक्तियों में से कोई एक व्यक्ति सेशन को टर्मिनेट ( Terminate ) नहीं कर देता स्थापित कनेक्शन एक फिजीकल सर्किट ( Physical circuit ) होता है । जब टेलीफोनों के द्वारा सेशन ( Session ) को टर्मिनेट ( Terminate ) किया जाता है तो फिजीकल सर्किट ( Physical circuit ) और सम्बन्धित रिसैसेज ( Related resources ) को मुक्त ( Free ) कर दिया जाता है और वे अगले कॉल ( Call ) के लिए उपलब्ध करा दिये जाते हैं । ISDN और स्विचिड 56 ( Switched 56 ) , लीज्ड लाइन्स ( Leased lines ) , सर्किट स्विचिंग ट्रान्समिशन फैसिलिटी ( Circuit switching  transmission facility ) के उदाहरण हैं ।

comparison between packet switching and circuit switching:-

1. समर्पित लिंग :-

इसमें कोई समर्पित इसमें समर्पित लिंग होता है जबकि लिंक नहीं होता है । 

2. डेटा विभाजन:-

 इसके अन्तर्गत डेटा को यहां डेटा का विभाजन छोटे - छोटे भागों में किया जाता है , जिसे पैकेट कहा जाता है । जबकि यहा डेटा विभाजित किया जाता को लगातार क्रम में रखा जाता है।

3. लिंक शेयरिंग :-

एक से अधिक कम्यूनकेशन पर यात्रा करने वाले पैकेट नेटवर्क लिंक को को आपस में share करते हैं ।  जबकि इसके अन्तर्गत अलग अलग session के लिए अलग - अलग लिंक होते हैं , कोई sharing नहीं की जाती है ।

4. स्थानान्तरण समय:-

 अलग - अलग डेटा पैकेट length कारण पैकेट स्थानान्तरण में अलग- अलग समय लगता है । जबकि  इसके अन्तर्गत bit delay constant होता है अर्थात् पैकेट स्थानान्तरण में एक जैसे समय लगता है ।

5 . अतिरिक्त भार :-

इसके अन्तर्गत प्रत्येक ( overhead ) पैकेट के साथ अतिरिक्त भार ( overhead ) जुड़ा होता है । जबकि यहां कोई अतिरिक्त भार ( overhead ) नहीं जुड़ा होता है ।

6 .बैण्डविड्थ का प्रयोग:-

 इसके अन्तर्गत बैण्डविड्थ का अधिकतम इस्तेमाल होता है।
 जबकि इसके अन्तर्गत बैण्डविड्थ का exclusive प्रयोग होता है ।

7 . ट्रांस्मिशन कॉस्ट  ( कीमत ) :-

इसके अन्तर्गत डेटा को ट्रांस्मिट करने की कीमत कम होती है। जबकि इसके अन्तर्गत डेटा को ट्रांस्मिट करने की कीमत अधिक होती है ।

8 . सर्विस की गुणवत्ता:-

 इसके अन्तर्गत सर्विस की गुणवत्ता ( quality ) अधिक अच्छी नहीं होती है । इसमें सूचना के खराब होने का डर अधिक होता है ।जबकि इसके अन्तर्गत डेटा को ट्रांस्मिट करने की कीमत अधिक होती है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है