आज हम computers in hindi मे How to create new presentation - ms access in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
How to create new presentation:-
यदि हम Power Point की सहायता से नई प्रजेन्टेशन फाइल बनाना चाहते हैं तो इसमें फाइल बनाने के तीन तरीके मिलेंगे । पहला , दायीं ओर दिए गए टॉस्क पेज मेन्यू विकल्प के नीचे ब्लैंक प्रजेन्टेशन नामक विकल्प पर click करें । आपके सामने Layout चुनने के लिए निम्नलिखित मीनू स्क्रीन पर show होगा ।
इस Menu में अनेक प्रकार के Layout दिखाई देते हैं । आप जिस पर भी प्रजेन्टेशन बनाना चाहते हैं उसको select करें । इन Layouts में पहले तरीके को Text Layout कहते हैं ।
जिसमें हम केवल Text Type कर सकते हैं । दूसरी तरह के layout को Content Layout कहते हैं । इसमें Text नहीं होता है लेकिन इसमें object के साथ ग्राफिक्स फाइलें और Clip Art का उपयोग कर सकते हैं । तीसरे तरह में Text और Content दोनों को एक साथ प्रयोग किया जा सकता है । जिसके द्वारा फिल्म और वीडियो फिल्म का भी प्रयोग कर सकते हैं । जब Content डिजाइन क्लिक करेंगे तो वह डिजाइन मैन स्क्रीन में इस प्रकार show होगा ।
यहाँ पर सबसे पहले Click to Add Field में click करके Title Type करना पड़ता है । उसके बाद कन्टेन्ट नामक विकल्प में जायेंगे । यहाँ पर प्रत्येक विकल्प में छ : प्रकार के तत्त्व जोड़ने के लिए आइकन दिखाई देंगे । उदाहरण के लिए , यदि Table जोड़ना चाहते हैं तो इसमें दिए हुए इन्सर्ट नामक आइकन पर click करेंगे ।
यदि इसमें मीडिया clip या वीडियो फिल्म जोड़ना चाहते हैं तो इसमें बने वीडियो कैमरे के निशान पर click करेंगे । इसके द्वारा हम वीडियो clip को जोड़ सकते हैं । इसके द्वारा इसमें डायग्राम और चार्ट , Photographs , Graphs और Clip An आदि सभी जोड़ सकते हैं । जब हम Clip Art को सलेक्ट करते हैं तब यह मीनू प्रकट होगा।
इसमें ऑफिस के अन्तर्गत उपलब्ध सभी प्रकार के Clip Arts की सूची होती है । साइड में दिए हुए Scroll Bar का उपयोग करके हम इनमें से मनचाही Clip को select कर सकते हैं । जिस clip को use में लेना चाहते हैं उस clip पर डबल click करना पड़ता है । जैसे ही हम डबल click करते हैं वह Clip Art चित्र की तरह से slide में आ जायेगा और साथ ही इसमें Modification करने के लिए एक Tool Bar भी show होगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें