सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

How to start PowerPoint : PowerPoint कैसे Open करे

 आज हम computers in hindi मे How to start PowerPoint - powerpoint tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

How to start PowerPoint (PowerPoint कैसे start करे):-

 PowerPoint को start करने के लिए सबसे पहले अपने computer को on कीजिए उसके बाद Start → | Program → MS Power Point option को select करके क्लिक कीजिए । Power Point चालू होता है Power Point की विण्डो Monitor की स्क्रीन पर आ जायेगी । यही Power Point का खुलना कहलाता है । Power Point की विण्डो में  option मौजूद होते हैं :-

1. Title Bar:-

विण्डो के सबसे ऊपर वाले हिस्से में एक पट्टी होती है जिसमें Power Point का नाम तथा दूसरे किनारे पर विण्डो के आकार को छोटा , बड़ा और बन्द करने के लिए क्रमशः Minimize , Maximize और Close Button होते हैं ।

2. Menu Bar:-

Title Bar के ठीक नीचे वाली पट्टी को मीनू बार कहते हैं । इस बार में File , Edit , View , Insert , Format , Tools , Slide Show , Window तथा Help आदि बटन होते हैं । 

3. Standard Tool Bar:-

Menu Bar के ठीक नीचे वाली पट्टी जिसमें छोटे - छोटे चित्रों के रूप में विभिन्न कमाण्ड तथा option दिए हुए रहते हैं , को Standard Tool Bar कहा जाता है । 

4. Format Bar :-

Power Point की विण्डो में एक फॉर्मेट बार भी होती है । इसकी सहायता से user को फॉन्ट का टाइप , प्रकार व साइज , रंग , रेखांकन आदि की व्यवस्था प्रदान की जाती है ।

5. Status Bar:-

इसकी सहायता से user अपने प्रस्तुतीकरण के सम्बन्ध में उचित जानकारी प्राप्त कर सकता है । इसमें विभिन्न प्रकार के View बटन बने हुए होते हैं । इनकी सहायता से प्रयोक्ता अपनी स्लाइड को अलग - अलग तरीके से देख सकता है । 

6. Drawing Tool Bar :-

मुख्य स्क्रीन के नीचे दायीं ओर ड्राइंग टूल बार होती है । इसकी सहायता से अपने प्रस्तुतीकरण में हम वृत्त , आयत , रेखांकन आदि का कार्य कर सकते हैं । 

7. Insert:-

इस कमाण्ड के द्वारा हम अपने प्रस्तुतीकरण में नया object जोड़ सकते हैं । इसके द्वारा New Slide , Duplicate slids , Slide Number , Date & Time , Symbol Charts , Table आदि objects को जोड़ा जा सकता है । 

8.Spelling:-

इस कमाण्ड के द्वारा हम अपने Text की भाषा की spelling की जाँच व उनका शुद्धीकरण कर सकते हैं । इसके द्वारा जो Dialog Box प्रकट होता है उसे change कमाण्ड द्वारा सही किया जा सकता है । इसके द्वारा हम व्याकरण सम्बन्धी गलती को भी ठीक कर सकते हैं ।

9. Macro:-

यदि user किसी कार्य को बार - बार करना चाहता है तो उस कार्य के लिए उसे बार - बार कमाण्ड देने पड़ते हैं । Macro की सहायता से हम उस कार्य को बार - बार कर सकते हैं जिसके लिए बार - बार कमाण्ड देने की आवश्यकता नहीं होती है । 

10. Preset Animation:-

 इस कमाण्ड का उपयोग Text तथा Objects को एनीमेशन प्रभाव देने के लिए किया जाता है । यदि हम Chart , Clip Art , Object तथा Text को अलग- अलग Animation प्रभाव देना चाहते हैं तो इस कार्य के लिए Custom Animation Command को काम में लेना होगा । 

11. Hide Slide ( हाइड स्लाइड ):-

 यदि user अपने साथियों को अपनी slide नहीं दिखाना चाहता है तो वह Hide Slide कमाण्ड की सहायता से किसी भी slide को छिपा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -