How to start PowerPoint : PowerPoint कैसे Open करे

 आज हम computers in hindi मे How to start PowerPoint - powerpoint tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

How to start PowerPoint (PowerPoint कैसे start करे):-

 PowerPoint को start करने के लिए सबसे पहले अपने computer को on कीजिए उसके बाद Start → | Program → MS Power Point option को select करके क्लिक कीजिए । Power Point चालू होता है Power Point की विण्डो Monitor की स्क्रीन पर आ जायेगी । यही Power Point का खुलना कहलाता है । Power Point की विण्डो में  option मौजूद होते हैं :-

1. Title Bar:-

विण्डो के सबसे ऊपर वाले हिस्से में एक पट्टी होती है जिसमें Power Point का नाम तथा दूसरे किनारे पर विण्डो के आकार को छोटा , बड़ा और बन्द करने के लिए क्रमशः Minimize , Maximize और Close Button होते हैं ।

2. Menu Bar:-

Title Bar के ठीक नीचे वाली पट्टी को मीनू बार कहते हैं । इस बार में File , Edit , View , Insert , Format , Tools , Slide Show , Window तथा Help आदि बटन होते हैं । 

3. Standard Tool Bar:-

Menu Bar के ठीक नीचे वाली पट्टी जिसमें छोटे - छोटे चित्रों के रूप में विभिन्न कमाण्ड तथा option दिए हुए रहते हैं , को Standard Tool Bar कहा जाता है । 

4. Format Bar :-

Power Point की विण्डो में एक फॉर्मेट बार भी होती है । इसकी सहायता से user को फॉन्ट का टाइप , प्रकार व साइज , रंग , रेखांकन आदि की व्यवस्था प्रदान की जाती है ।

5. Status Bar:-

इसकी सहायता से user अपने प्रस्तुतीकरण के सम्बन्ध में उचित जानकारी प्राप्त कर सकता है । इसमें विभिन्न प्रकार के View बटन बने हुए होते हैं । इनकी सहायता से प्रयोक्ता अपनी स्लाइड को अलग - अलग तरीके से देख सकता है । 

6. Drawing Tool Bar :-

मुख्य स्क्रीन के नीचे दायीं ओर ड्राइंग टूल बार होती है । इसकी सहायता से अपने प्रस्तुतीकरण में हम वृत्त , आयत , रेखांकन आदि का कार्य कर सकते हैं । 

7. Insert:-

इस कमाण्ड के द्वारा हम अपने प्रस्तुतीकरण में नया object जोड़ सकते हैं । इसके द्वारा New Slide , Duplicate slids , Slide Number , Date & Time , Symbol Charts , Table आदि objects को जोड़ा जा सकता है । 

8.Spelling:-

इस कमाण्ड के द्वारा हम अपने Text की भाषा की spelling की जाँच व उनका शुद्धीकरण कर सकते हैं । इसके द्वारा जो Dialog Box प्रकट होता है उसे change कमाण्ड द्वारा सही किया जा सकता है । इसके द्वारा हम व्याकरण सम्बन्धी गलती को भी ठीक कर सकते हैं ।

9. Macro:-

यदि user किसी कार्य को बार - बार करना चाहता है तो उस कार्य के लिए उसे बार - बार कमाण्ड देने पड़ते हैं । Macro की सहायता से हम उस कार्य को बार - बार कर सकते हैं जिसके लिए बार - बार कमाण्ड देने की आवश्यकता नहीं होती है । 

10. Preset Animation:-

 इस कमाण्ड का उपयोग Text तथा Objects को एनीमेशन प्रभाव देने के लिए किया जाता है । यदि हम Chart , Clip Art , Object तथा Text को अलग- अलग Animation प्रभाव देना चाहते हैं तो इस कार्य के लिए Custom Animation Command को काम में लेना होगा । 

11. Hide Slide ( हाइड स्लाइड ):-

 यदि user अपने साथियों को अपनी slide नहीं दिखाना चाहता है तो वह Hide Slide कमाण्ड की सहायता से किसी भी slide को छिपा सकता है ।

टिप्पणियाँ