ms excel chart in hindi

  आज हम computers in hindi मे ms excel chart in hindi - ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

ms excel chart in hindi:-

Creation chart in ms excel in hindi:-

  • यह डाटा का ग्राफिकल प्रदर्शन है । 
  • इसके द्वारा डाटा को पढ़ने और समझने में आसानी होती है ।
  •  इसमें बहुत से चार्ट होते हैं । जैसे ... बार चार्ट , लाइन चार्ट , पाई चार्ट , कॉलम चार्ट , राडार चार्ट , स्कैटर चार्ट , एरिया चार्ट , सरफेस चार्ट , बबल चार्ट , कोन चार्ट स्टॉक चार्ट , पिरामिड चार्ट तथा सिलैण्डर चार्ट आदि ।
  •  यह चार्टी का संयोग भी देता है अर्थात् जिस डाटा को एक चार्ट के माध्यम से दिखा सकते हैं उसी डाटा को दूसरे चार्ट के रूप में भी साथ - साथ दिखा सकते हैं । 
  • इसमें चार्ट के साथ कई लेबल भी सम्मिलित होते हैं , जैसे- Title , लेजेन्ड , एक्सेल लेबल , डाटा प्वाइन्ट लेबल आदि ।
  • MS - Excel में चार्ट को वर्कबुक के साथ ही सेव भी किया जा सकता है । 
  • इसमें एक सुविधा यह भी होती है कि यदि हम डाटा में कोई बदलाव करते हैं तो उस डाटा के चार्ट में भी बदलाव कर सकते हैं । 
  • चार्ट को प्रिन्टर की सहायता से प्रिन्ट भी कर सकते हैं ।

Component of chart in ms excel in hindi:-

● X- अक्ष Title:-

x- अक्ष पर जो भी लिया जाता है उसका नाम X- अक्ष Title कहलाता है । 

● Y- अक्ष Title:-

 Y- अक्ष पर जो भी लिया जाता है उसका नाम Y- अक्ष Title कहलाता है । 

● XY - Plane:-

 X- अक्ष व Y- अक्ष दोनों के बीच का क्षेत्र XY प्लेन कहलाता है । 

● डाटा सीरीज :-

चार्ट में हम जिन मानों को प्लॉट करना चाहते हैं उसके सैट को ही डाटा सीरीज कहा जाता है । 

● Chart Area:-

चार्ट के चारों ओर का जो क्षेत्र होता है वह चार्ट एरिया कहलाता है । 

● प्लॉट एरिया :-

चार्ट का वह स्थान जहाँ पर डाटा को Plot करते हैं , प्लॉट एरिया कहलाता है । 

● Chart Title:-

चार्ट के ऊपर चार्ट टाइटल लिखा जाता है । इसमें हम text लिखते हैं । इससे हम चार्ट को आसानी से पहचान सकते हैं । 

● लेजेन्ड:-

इसके द्वारा डाटा सीरीज को पहचानने में सहायता की जाती है । हर डाटा सीरीज का एक अलग कलर हो सकता है ।

टिप्पणियाँ