सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

web based architecture of e commerce

 आज हम computers in hindi मे web based architecture of e commerce ( explain about the web based e commerce architecture) - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

web based architecture of e commerce:-

www architecture मुख्यतय इंटरनेट ब्राउज़िंग ( browsing ) के लिये विकसित किया गया एक फ्रेमवर्क है , जिसे 1969 में विकसित किया गया था । Client Browser उपभोक्ता के कम्प्यूटर पर तथा वर्क स्टेशन पर रहता है तथा कई प्रकार की समाविष्टयों के लिये माध्यम उपलब्ध करवाता है । जैसे यदि कोई उपभोक्ता वेब सर्वर से किसी फाइल को प्राप्त करना चाहता है , ब्राउज़र स्वयं ही उस फाइल के समान एक्सटेंशन वाली एप्लीकेशन प्रारम्भ कर देता है । बेव सर्वर के कार्यों निम्नलिखित होते हैं 
1. Information Retrive ( सूचना प्राप्ति ) 
2. Date & Transaction Management ( डेटा तथा कार्यसम्पादन प्रबन्धन ) 
3. Security ( सुरक्षा ) 

explain about the web based e commerce architecture:-

1. Web Browser ( वेब ब्राउज़र ) 
2. Web Services ( वेब सर्विसेस ) 
3. Web Protocols ( वेब प्रोटोकॉल ) 

1. Web Browser ( वेब ब्राउज़र ) :-

वेब ब्राउज़र की सहायता से किसी वेबसाईट के वेबपेज को अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर देखा जा सकता है । वेब ब्राउज़र इंटरनेट एप्लीकेशन को क्लाइंट कम्प्यूटर पर प्रदर्शित करने वाले अनुप्रयोग ( Application ) सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी मदद से वेब साईट को MS - internet explorer , Opera , Mozila firefox , google chrome , netscape navigator , Safari इत्यादि वेब ब्राउज़र के कुछ उदाहरण हैं । 

2.Web Services ( वेब सर्विसेस ):-

 इसके अन्तर्गत वेब पर उपलबध तथा Download होने वाले अनुप्रयोग ( Application ) सॉफ्टवेयर अथवा Package जिनको सर्वर सिस्टम से लांच किया जाता है , वेब सेवाओं के अन्तर्गत वेब साईट के माध्यम से इन्टरनेट पर Surfing , Downloading , Chating आदि सेवायें उपलब्ध की जाती हैं । 

3.Web Protocols ( वेब प्रोटोकॉल ):-

 इंटरनेट पर Data transaction को सही तरह से पूर्ण करने के लिए एक माध्यम का प्रयोग किया जाता है । उस माध्यम को प्रोटोकॉल कहा जाता है । इससे डेटा संचार ( Data communication ) को सुरक्षा भी प्रदान ( Provide ) कराई जा सकती है । ये प्रोटोकॉल डेटा को भेजने तथा प्राप्त करते समय अधिकृत ( Authorized ) व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये जिम्मेदार होते हैं । www में यह प्रोटोकॉल FTP , TCP , IP तथा HTTP के नाम से जाने जाते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है