सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

web based architecture of e commerce

 आज हम computers in hindi मे web based architecture of e commerce ( explain about the web based e commerce architecture) - e commerce in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

web based architecture of e commerce:-

www architecture मुख्यतय इंटरनेट ब्राउज़िंग ( browsing ) के लिये विकसित किया गया एक फ्रेमवर्क है , जिसे 1969 में विकसित किया गया था । Client Browser उपभोक्ता के कम्प्यूटर पर तथा वर्क स्टेशन पर रहता है तथा कई प्रकार की समाविष्टयों के लिये माध्यम उपलब्ध करवाता है । जैसे यदि कोई उपभोक्ता वेब सर्वर से किसी फाइल को प्राप्त करना चाहता है , ब्राउज़र स्वयं ही उस फाइल के समान एक्सटेंशन वाली एप्लीकेशन प्रारम्भ कर देता है । बेव सर्वर के कार्यों निम्नलिखित होते हैं 
1. Information Retrive ( सूचना प्राप्ति ) 
2. Date & Transaction Management ( डेटा तथा कार्यसम्पादन प्रबन्धन ) 
3. Security ( सुरक्षा ) 

explain about the web based e commerce architecture:-

1. Web Browser ( वेब ब्राउज़र ) 
2. Web Services ( वेब सर्विसेस ) 
3. Web Protocols ( वेब प्रोटोकॉल ) 

1. Web Browser ( वेब ब्राउज़र ) :-

वेब ब्राउज़र की सहायता से किसी वेबसाईट के वेबपेज को अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर देखा जा सकता है । वेब ब्राउज़र इंटरनेट एप्लीकेशन को क्लाइंट कम्प्यूटर पर प्रदर्शित करने वाले अनुप्रयोग ( Application ) सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी मदद से वेब साईट को MS - internet explorer , Opera , Mozila firefox , google chrome , netscape navigator , Safari इत्यादि वेब ब्राउज़र के कुछ उदाहरण हैं । 

2.Web Services ( वेब सर्विसेस ):-

 इसके अन्तर्गत वेब पर उपलबध तथा Download होने वाले अनुप्रयोग ( Application ) सॉफ्टवेयर अथवा Package जिनको सर्वर सिस्टम से लांच किया जाता है , वेब सेवाओं के अन्तर्गत वेब साईट के माध्यम से इन्टरनेट पर Surfing , Downloading , Chating आदि सेवायें उपलब्ध की जाती हैं । 

3.Web Protocols ( वेब प्रोटोकॉल ):-

 इंटरनेट पर Data transaction को सही तरह से पूर्ण करने के लिए एक माध्यम का प्रयोग किया जाता है । उस माध्यम को प्रोटोकॉल कहा जाता है । इससे डेटा संचार ( Data communication ) को सुरक्षा भी प्रदान ( Provide ) कराई जा सकती है । ये प्रोटोकॉल डेटा को भेजने तथा प्राप्त करते समय अधिकृत ( Authorized ) व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये जिम्मेदार होते हैं । www में यह प्रोटोकॉल FTP , TCP , IP तथा HTTP के नाम से जाने जाते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...