What is end user device?

 आज हम computers in hindi मे end user device - internet tool in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  आज हम computers in hindi मे end user device - internet tool in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

End user device:-

End User Device एक physical device है जिस पर  user कार्य करता है । कार्य करने वाले प्रयोगकर्ता को अंतिम प्रयोगकर्ता ( end user ) भी कहा जाता है , इसलिए इन डिवाइसेस को अंतिम प्रयोगकर्ता डिवाइस ( end user device ) कहा जाता है । end user डिवाइस कई प्रकार की होती हैं जिन्हें आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाता है । जैसे कि पसनल कम्प्यूटर ( Desktop . Laptop ) , Removable storage media ( USB , Flash drive , memory card , external hard drive ) , communication media ( simart phone . PDA personal digital assistant ) आदि हो सकते हैं । ये डिवाइसेस सूचनाओं ( Informations ) को संग्रहित ( store ) कर सकती हैं । 

नेटवर्किंग या संचार ( communication ) के अन्तर्गत प्राय : ( 3 - tier ) architecture का प्रयोग किया जाता है । नेटवर्किंग के अन्तर्गत डेटा संचार के ऑपरेशन्स सर्वर के द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं । सभी क्लाईट्स को सर्वर द्वारा बांच्छित डेटा उपलब्ध कराया जाता है । इसके लिए क्लाईंट कम्प्यूटर अपने सर्वर कम्प्यूटर को निवेदन ( request ) भेजता है और सर्वर क्लाईंट को प्रतिक्रिया ( response ) देता है । क्लाईट द्वारा सर्वर को निवेदन ( request ) भेजना तथा सर्वर द्वारा क्लाईंट को प्रतिक्रिया ( response ) के रूप में आवश्यक डेटा देना यह कार्य विभिन्न डिवाइसेस के माध्यम से किया जाता है । इस कार्य के लिए क्लाईट जिन डिवाइसेस का उपयोग करता है उन्हें End User Devices कहते है ।

एक Customer या client सेवा प्रदाता ( service provider ) के द्वारा दी गई सेवाओं को end user device के माध्यम से access करता है जो कि एक . lined infrastructure पर आधारित होती है । Device management , सेवा प्रदाता ( Service providers ) को centralised . subscribed management को क्रियान्वित ( execute ) करने , service delivery को निश्चित ( ensure ) करने तथा service type को analysis करने के लिए अनुमति प्रदान करता है । End user devices का प्रयोग संचार ( Communication ) , मनोरंजन ( Entertainment ) या ऑफिस आदि में किया जाता है ।


टिप्पणियाँ