सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is end user device?

 आज हम computers in hindi मे end user device - internet tool in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  आज हम computers in hindi मे end user device - internet tool in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

End user device:-

End User Device एक physical device है जिस पर  user कार्य करता है । कार्य करने वाले प्रयोगकर्ता को अंतिम प्रयोगकर्ता ( end user ) भी कहा जाता है , इसलिए इन डिवाइसेस को अंतिम प्रयोगकर्ता डिवाइस ( end user device ) कहा जाता है । end user डिवाइस कई प्रकार की होती हैं जिन्हें आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाता है । जैसे कि पसनल कम्प्यूटर ( Desktop . Laptop ) , Removable storage media ( USB , Flash drive , memory card , external hard drive ) , communication media ( simart phone . PDA personal digital assistant ) आदि हो सकते हैं । ये डिवाइसेस सूचनाओं ( Informations ) को संग्रहित ( store ) कर सकती हैं । 

नेटवर्किंग या संचार ( communication ) के अन्तर्गत प्राय : ( 3 - tier ) architecture का प्रयोग किया जाता है । नेटवर्किंग के अन्तर्गत डेटा संचार के ऑपरेशन्स सर्वर के द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं । सभी क्लाईट्स को सर्वर द्वारा बांच्छित डेटा उपलब्ध कराया जाता है । इसके लिए क्लाईंट कम्प्यूटर अपने सर्वर कम्प्यूटर को निवेदन ( request ) भेजता है और सर्वर क्लाईंट को प्रतिक्रिया ( response ) देता है । क्लाईट द्वारा सर्वर को निवेदन ( request ) भेजना तथा सर्वर द्वारा क्लाईंट को प्रतिक्रिया ( response ) के रूप में आवश्यक डेटा देना यह कार्य विभिन्न डिवाइसेस के माध्यम से किया जाता है । इस कार्य के लिए क्लाईट जिन डिवाइसेस का उपयोग करता है उन्हें End User Devices कहते है ।

एक Customer या client सेवा प्रदाता ( service provider ) के द्वारा दी गई सेवाओं को end user device के माध्यम से access करता है जो कि एक . lined infrastructure पर आधारित होती है । Device management , सेवा प्रदाता ( Service providers ) को centralised . subscribed management को क्रियान्वित ( execute ) करने , service delivery को निश्चित ( ensure ) करने तथा service type को analysis करने के लिए अनुमति प्रदान करता है । End user devices का प्रयोग संचार ( Communication ) , मनोरंजन ( Entertainment ) या ऑफिस आदि में किया जाता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है