सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

What is end user device?

 आज हम computers in hindi मे end user device - internet tool in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  आज हम computers in hindi मे end user device - internet tool in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

End user device:-

End User Device एक physical device है जिस पर  user कार्य करता है । कार्य करने वाले प्रयोगकर्ता को अंतिम प्रयोगकर्ता ( end user ) भी कहा जाता है , इसलिए इन डिवाइसेस को अंतिम प्रयोगकर्ता डिवाइस ( end user device ) कहा जाता है । end user डिवाइस कई प्रकार की होती हैं जिन्हें आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाता है । जैसे कि पसनल कम्प्यूटर ( Desktop . Laptop ) , Removable storage media ( USB , Flash drive , memory card , external hard drive ) , communication media ( simart phone . PDA personal digital assistant ) आदि हो सकते हैं । ये डिवाइसेस सूचनाओं ( Informations ) को संग्रहित ( store ) कर सकती हैं । 

नेटवर्किंग या संचार ( communication ) के अन्तर्गत प्राय : ( 3 - tier ) architecture का प्रयोग किया जाता है । नेटवर्किंग के अन्तर्गत डेटा संचार के ऑपरेशन्स सर्वर के द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं । सभी क्लाईट्स को सर्वर द्वारा बांच्छित डेटा उपलब्ध कराया जाता है । इसके लिए क्लाईंट कम्प्यूटर अपने सर्वर कम्प्यूटर को निवेदन ( request ) भेजता है और सर्वर क्लाईंट को प्रतिक्रिया ( response ) देता है । क्लाईट द्वारा सर्वर को निवेदन ( request ) भेजना तथा सर्वर द्वारा क्लाईंट को प्रतिक्रिया ( response ) के रूप में आवश्यक डेटा देना यह कार्य विभिन्न डिवाइसेस के माध्यम से किया जाता है । इस कार्य के लिए क्लाईट जिन डिवाइसेस का उपयोग करता है उन्हें End User Devices कहते है ।

एक Customer या client सेवा प्रदाता ( service provider ) के द्वारा दी गई सेवाओं को end user device के माध्यम से access करता है जो कि एक . lined infrastructure पर आधारित होती है । Device management , सेवा प्रदाता ( Service providers ) को centralised . subscribed management को क्रियान्वित ( execute ) करने , service delivery को निश्चित ( ensure ) करने तथा service type को analysis करने के लिए अनुमति प्रदान करता है । End user devices का प्रयोग संचार ( Communication ) , मनोरंजन ( Entertainment ) या ऑफिस आदि में किया जाता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस