सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

microsoft word spelling and grammar check

 आज हम computer in hindi मे microsoft word spelling and grammar check - Ms word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

microsoft word spelling and grammar check:-

MS Word में स्पैलिंग व ग्रामर को टूल्स मेन्यू के स्पैलिंग व ग्रामर कमाण्ड की सहायता से टीक किया जा सकता है । इस कमाण्ड का उपयोग डॉक्यूमेन्ट में लिखे गए शब्दों की वर्तनी , व्याकरण आदि को जाँचने के लिए किया जाता है । जब किसी डॉक्यूमेन्ट में Text को हम टाईप करते हैं तब यदि उस Text में कोई स्पैलिंग गलत है तो उसके नीचे ' लाल रंग ' की लाइन दिखाई देती है । 
किसी भी स्पेलिंग को चैक करने के लिए उसको पहले Select करते हैं या फिर माउस की सहायता से कर्सर वहाँ पर ले जाते हैं और इस प्रक्रिया के बाद स्पैलिंग और ग्रामर कमाण्ड पर क्लिक करते हैं । ऐसा करने पर एक डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर आयेगा जिसमें उस गलत शब्द को सही करने से सम्बन्धित सुझाव मौजूद होते हैं । उन सुझावों में से जो सुझाव या स्पैलिंग सही हो उसे select करके change button पर click करते हैं तो हमारी स्पैलिंग सही हो जाती है ।

spelling and grammar tool in ms word:-

1.ऑटो करेक्ट ( Auto Correct ) - 

इस कमाण्ड की सहायता से स्पैलिंग अपने आप ही सही हो जाती है । यह Change Button का ही दूसरा रूप है । डाक्यूमेन्ट के पूरे Text को एक साथ select करके ब्लॉक बनाने के लिए Select All को काम में लेते हैं । इसके पहले Edit Menu → Select AlICommand का चुनाव करते हैं जिससे पूरा Text Select हो जाता है । 

2. इग्नोर ( Ignore ) -

 यदि हम किसी वाक्य या शब्द को जैसा टाइप किया हुआ है वैसा ही छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए Ignore button को दबाना पड़ता है । इसके अलावा यदि स्पैलिंग सही हो पर वर्ड की डायरेक्ट्री में शब्द नहीं होने के कारण गलत दिखा रहा है तो इस कार्य के लिए भी Ignore Button का ही प्रयोग करना होता है ।

3. ऑप्शन्स ( Options ) - 

इसके ऊपर click करते ही एक dialog box open होता है जिसमें स्पैलिंग तथा ग्रामर से सम्बन्धित कुछ options दिये होते हैं । हर option के पहले एक check box होता है । जिस option को हम click करना चाहते हैं , उस पर click कर सकते हैं । 

4. ऐड ( Add ) - 

यदि शब्द सही है और computer की डायरेक्ट्री में वह शब्द नहीं है तो उस शब्द को इस बटन की सहायता से डायरेक्ट्री में जोड़ा जा सकता है । 

5. चेंज ( Change ) - 

यदि हम किसी गलत स्पैलिंग वाले शब्द को सही स्पैलिंग वाले शब्द से बदलना चाहते हैं तो उस शब्द को हम Change Button की सहायता से बदल सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...