सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

elements of ms word window

 आज हम computer in hindi मे elements of ms word window - Ms word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Elements of ms word window:-

  1. Control menu
  2. Title bar 
  3. Minimize, Maximize ओर close buttons 
  4. Menu bar
  5. Standard tool bar
  6. Document window 
  7. Ruler
  8. Page
  9. View Button
  10. Status Bar

1. कन्ट्रोल मेन्यू ( Control Menu ) :-

सबसे ऊपर वाली बार में Microsoft Word लिखा होता है । उसके ठीक पहले एक छोटा - सा icon बना होता है जिसे Control Menu कहा जाता है । इस बार में Close , Minimize , Maximize आदि command होते हैं व इसमें Program Window का नाम भी लिखा होता है । 

2.Title Bar:- 

एम एस वर्ड में सबसे ऊपर वाली बार जिस पर प्रोग्राम का नाम Microsoft Word लिखा होता है उसे Title बार कहते हैं । 

3. Minimize , Maximize और Close बटन:-

Title Bar में ठीक दायीं ओर तीन छोटे - छोटे आयताकार आकृति के बटन होते हैं जिनको क्रमशः Minimize , Maximize व Close Button कहते हैं । Minimize button से MS Word Window को Task Bar पर Minimize किया जा सकता है । Maximize button पर click करने से उस विण्डो को बड़ा किया जा सकता है । Close पर क्लिक करके हम MS Word विण्डो को बन्द कर सकते हैं ।

4. Menu Bar:-

 Title Bar के ठीक नीचे Menu bar होता है । इसमें हमें File , Edit , Insert , Tools , Window तथा Help आदि Menu दिखाई देते हैं । इन मेन्यूज में बहुत - सी command उपलब्ध होती है जिनका उपयोग करके हम अलग - अलग कार्य कर सकते हैं । 

5.Standard Tool Bar:-

 Menu Bar के ठीक नीचे Standard Tool Bar होती है । इसमें अट्ठारह बटन होते हैं जो छ : भागों में बँटे होते हैं । प्रथम ब्लॉक में तीन , दूसरे ब्लॉक में तीन , तीसरे में चार , चौथे में चार , पाँचवें व छठे ब्लॉक में क्रमश : 2-2 बटन होते हैं । इनको हम Menu कमाण्ड के Shortcut के साथ काम में लेते हैं । 

6. डॉक्यूमेन्ट विण्डो ( Document Window ):-

Standard Tool Bar के ठीक नीचे Document Window होती है । इसे Working Area भी कहते हैं । Working document भी इसी में खुलता है।

7. रूलर ( Ruler ):-

Document Window के ठीक नीचे रूलर या पैमाना होता है । इसकी सहायता से हम जो Document Type कर रहे हैं उसकी लम्बाई , चौड़ाई व चारों ओर के Margin Set कर सकते हैं । 

8. Page:-

 Ruler के ठीक नीचे पेज लिखा होता है जिसमें हम Type करते हैं । 9.View Button - Page के ठीक नीचे बायीं ओर तीन बटन दिखाई देते हैं जिन्हें व्यू बटन कहते हैं । ये तीनों बटन क्रमश : Normal View , Page Layout View तथा On Line View कहलाते हैं । 

10. Status Bar:-

 View Bar के साथ ही एक Status Bar होती है जो हमें Page No. , कुल पेज , लाइन नम्बर , कॉलम नम्बर , तथा On- लाइन इन्सर्ट नम्बर , लॉक इत्यादि की स्थिति बताती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना

acid properties in dbms - computers in hindi

 आज हम computers in hindi के अन्दर Properties of Transaction (acid properties in dbms) के बारे मे जानेगे क्या होता है तो चलिए शुरु करते हैं:- Properties of Transaction ( कार्यसम्पादन के गुण ) (ACID in hindi) :- Atomicity , Consistency , Isolation , Durability - ACID सामान्यत : किसी transaction की 4 प्रॉपर्टीज़ होती हैं-  1. Atomicity  2. Consistency  3. Isolation  4. Durability  1. Atomicity transaction :-   Atomicity transaction की प्रॉपर्टी के द्वारा यह comfirm किया जाता है की transaction   के द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन पूर्ण होंगे या उनमें से एक भी execute नहीं होगा । इसमें transaction के प्रत्येक ऑपरेशन को एक अकेली यूनिट की भांति व्यवहार किया जाता है । आइए इसे एक example की सहायता से समझते हैं। acid properties with example :-  यदि प्रथम ऑपरेशन सफल पूर्ण हो जाए तथा द्वितीय ऑपरेशन पर आते ही transaction असफल अर्थात् फेल हो जाए तो ऐसी स्थिति में प्रथम ऑपरेशन भी rollback हो जाएगा । Atomicity को transaction manager के द्वारा नियंत्रित किया जाता है । transaction manager डेटाबेस