सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Featured Post

Depth Buffer Algorithm

what is translator in computer in hindi (अनुवादक )

 आज हम computer in hindi मे आज हम what is translator in computer in hindi (अनुवादक )   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

what is translator in computer in hindi (अनुवादक क्‍या है ?):-

हम जानते हैं कि कम्प्यूटर केवल बाइनरी 0 व 1 की लेंग्वेज समझता है परन्तु यह लेंग्वेज प्रोग्रामर के लिए कठिन है । अतः प्रोग्रामिंग को आसान बनाने के लिए असेम्बली व हाई - लेवल लेंग्वेज का विकास किया गया । परन्तु इन लेंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम्स को कम्प्यूटर नहीं समझ पाता । अतः एक ऐसे अनुवादक ( translator ) की आवश्यकता पड़ती है जो कि असेम्बली या हाई - लेवल लैंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम को मशीन लेंग्वेज में बदल दे । 

Types of translator ( अनुवादक के प्रकार ) :-

( i ) Assembler 
( ii ) Interpreter
( iii ) Compiler

1. असेम्बलर ( Assembler in hindi):-

 यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कि किसी असेम्बली लेंग्वेज में लिखे प्रोग्राम को equivalent मशीन कोड में बदल देता है जिससे इसे कम्प्यूटर पर रन किया जा सके । कम्प्यूटर में लगे माइक्रोप्रोसेसर के अनुसार ही उसका असेम्बलर काम में लेते हैं जैसे x86 Assembler इन्टेल कम्पनी द्वारा बनाए गए Microprocessors पर काम में लिया जाता है ।
असेम्बलर ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो असेम्बली लेंग्वेज प्रोग्राम ( symbolic instruction codes ) को मशीन लेंग्वेज इन्स्ट्रक्शन में बदलते हैं । ये सिम्बल कोड ( ADD , MOV , LOAD , इत्यादि ) को मशीन कोड में इस प्रकार बदलता है कि प्रत्येक सिम्बॉलिक निर्देश का एक मशीन कोड निर्देश बनता है । 

असेम्बलर के प्रकार (types of assembler in hindi) :-

( i ) One - Pass Assembler
( ii ) Two - Pass Assember
Example:-
TASM (Turbo Assembler) 
MASM (Macro Assembler) 

2. इन्टरप्रेटर ( Interpreter in hindi):-

इन्टरप्रेटर ऐसे ट्रांसलेटर ( Translator ) प्रोग्राम होते हैं . जो किसी हाई - लेवल लेंग्वेज में लिखे प्रोग्राम को Line - by - Line चैक करके उसको Execute करते हैं । यदि किसी लाइन में error हो तो उस लाइन को Execute करने से पूर्व error से सम्बन्धित error message देते हैं । प्रोग्रामर इस Message को पढ़कर त्रुटि दूर करते हैं । इन्टरप्रेटर की Translation Speed कम्पाइलर से बहुत कम होती है । इन्टरप्रेटर का विकास प्रारम्भिक हाई - लेवल लेंग्वेज जैसे BASIC में लिखे प्रोग्राम के translator के रूप में किया जाता है । इसके Translation में Co. Exe फाइल नहीं बनती HLL Program की प्रत्येक लाइन का Translation तथा Execution साथ - साथ चलता है ।
Example:-
GWBASIC बेसिक ( BASIC ) लेंग्वेज का लोकप्रिय इन्टरप्रेटर है ।

3. कम्पाइलर ( Compiler in hindi):- 

कम्पाइलर ऐसे Translator प्रोग्राम होते हैं जो किसी हाई - लेवल लेंग्वेज ( HLL ) प्रोग्राम को चैक करके मशीन लेंग्वेज प्रोग्राम में बदलते हैं । कम्पाइलर सबसे अधिक गति के Translator होते हैं क्योंकि वे एक बार में ही पूरा प्रोग्राम क्रियान्वित कर उसे मशीन लेंग्वेज में बदल देते हैं । HLL Program में यदि कोई error होती है तो सभी errors को line numbers के साथ प्रदर्शित करते हैं ।
Example:-
(i)Turbo C (Popular compiler of C language) 
(ii)Borland C++ (Popular compiler of C++ language) 
(iii) Quick BASIC (Popular compiler of BASIC language)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ms excel functions in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे ms excel functions in hindi(एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है)   -   Ms-excel tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- ms excel functions in hindi (एमएस एक्सेल में फंक्शन क्या है):- वर्कशीट में लिखी हुई संख्याओं पर फॉर्मूलों की सहायता से विभिन्न प्रकार की गणनाएँ की जा सकती हैं , जैसे — जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग देना आदि । Function Excel में पहले से तैयार ऐसे फॉर्मूले हैं जिनकी सहायता से हम जटिल व लम्बी गणनाएँ आसानी से कर सकते हैं । Cell Reference में हमने यह समझा था कि फॉर्मूलों में हम जिन cells को काम में लेना चाहते हैं उनमें लिखी वास्तविक संख्या की जगह सरलता के लिए हम उन सैलों के Address की रेन्ज का उपयोग करते हैं । अत : सैल एड्रेस की रेन्ज के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक होता है । सैल एड्रेस से आशय सैल के एक समूह या श्रृंखला से है । यदि हम किसी गणना के लिए B1 से लेकर  F1  सैल को काम में लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम सैल B1 , C1 , D1 , E1 व FI को टाइप करें या इसे सैल Address की श्रेणी के रूप में B1:F1 टाइ

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है

applet in java in hindi

  आज हम  computers  in hindi   मे   applet in java in hindi  (java programming in hindi)  -   Internet tools in hindi  के बारे में  जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-  Applet in java in hindi:- applet in java  के वे छोटे प्रोग्राम होते हैं जो इन्टरनेट प्रोग्रामिंग में काम में लिए जाते हैं । यह  applet  एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर भेजे जा सकते हैं , तथा फिर इन्हें किसी भी वेब ब्राउज़र या एप्लेट व्यूअर द्वारा रन कराया जा सकता है ।  एक  applet  किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम की तरह कई कार्य कर सकता है , जैसे गणितिय गणनाएं करना , ग्राफिक्स प्रदर्शित करना , साउंड का प्रयोग करना , यूजर से इनपुट लेना आदि । life cycle applet in hindi :- 1. Born Or Initialization State  2. Running State  3. Idle State 4. Dead Or Destroyed State 1. Born Or Initialization State :- एक  applet  बोर्न स्टेट में तब आता है जब वह load होता है । किसी  applet  को लोड करने के लिए  applet  क्लास के init () मैथड का प्रयोग किया जाता है । आवश्यकता होने पर एप्लेट क्लास के init ( ) मैथड ओवरराईड किया जा सकता है -