आज हम computer in hindi मे basic parts of ms excel - Ms-excel tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
basic parts of ms excel:-
1. Title Bar :-
MS - Excel Application Window की सबसे ऊपर वाली पट्टी Title Bar कहलाती है । इस पर Microsoft Excel लिखा होता है । इसके साथ ही इस पर खुली हुई वर्कबुक का नाम ( Book 1 ) भी लिखा होता है । चूँकि फाइल के नाम के साथ इसका Extension ( .XLS ) दिखाई नहीं दे रहा है । इसका अर्थ है कि हमने अभी तक इसे Save नहीं किया है । इस पर सबसे पहले दायीं तरफ एक बॉक्स होता है जिसे Control Box कहते हैं , जो Application Window के कुछ Function देता है । इस बार पर सबसे अन्त में - + के चिन्ह होते हैं जो क्रमश : विण्डो को न्यूनतम करने , अधिकतम करने तथा बन्द करने के लिए होते हैं ।
2. Menu Bar :-
Title Bar के ठीक नीचे मेन्यू बार होता है । इस बार में 9 Menu होते हैं , जैसे- File , Edit , View , Format तथा Help आदि । प्रत्येक मेन्यू में एक अक्षर के नीचे अण्डरलाइन होती है जिसका अर्थ है कि ' AIt ' की के साथ वह अक्षर दबाने पर वह Menu खुलता है ।
3. Standard Tool Bar :-
Menu Bar के ठीक नीचे Standard Tool Bar होता है । इसमें अलग - अलग commands के बटन दिखाई देते हैं । जैसे- New , Open , Save , Cut , Print , Copy , Paste , Redo , Spellings आदि । इन पर click करते ही आगे की क्रिया प्रारम्भ हो जाती है ।
4. Formatting Tool Bar :-
MS - Excel मे Tool Bar की help से worksheetको विभिन्न प्रकार से format कर सकते हैं । इसमें इस कार्य के लिए विभिन्न buttons होते हैं ।
जेसे:-Font , Font size , Bold , Italic , Underline , Center Align , Align left आदि।
5. Formula Bar :-
Formatting Bar के ठीक नीचे Formula Bar होता है । यह Active Cell का Address तथा उसमें किए गए कार्य को display करता है । हम Formula Bar से किसी सक्रिय Cell में कोई भी डाटा डाल सकते हैं अथवा संशोधित कर सकते हैं । Formula Bar के निम्नलिखित भाग होते हैं
( 1 ) Name Box:-
इसके दायीं तरफ यह बार होता है । यह Active Cell का Address प्रदर्शित करता है । एक बार में केवल एक ही Cell सक्रिय रह सकता है ।
( 2 ) Enter Button :-
सक्रिय Cell में जो कुछ भी Type करते हैं , वह Enter Button को दबाकर इस Format को store कर सकते हैं ।
( 3 ) Cancel Button:-
Formula Bar में जो कुछ भी Type किया है उसको हटाने के लिए Cancel Button का प्रयोग करते हैं ।
( 4 ) Edit Formula Buttons:-
Enter Button के बाद Edit Formula Button होता है । इसकी सहायता से हम Cell में Formula लिख सकते हैं ।
6. Work Sheet:-
एक worksheet पंक्ति व कॉलम की जाली के रूप में दिखाई देती है । Excel 97 में 65536 Rows तथा 256 columns होते हैं । पंक्तियों के नम्बर हर लाइन के शुरू में होते हैं ।
जैसे
कॉलम A , B , C , D ........ zतक
फिर AA , AB , AC , AD........AZ तक
फिर BA , BB , BC , BD .........BZ तक
फिर CA , CB , CC , CD.......... CZ तक
फिर DA , DB , DC , DD ..........DZ तक
फिर IA , IB , IC , ID ................ IV तक लगातार चलते रहते हैं ।
कॉलम लेबल हर column पर लिखा होता है । कॉलम व पंक्ति के Intersection को Cell कहते हैं । हर cell को Cell Address से दिखाया जाता है ।
उदाहरण :- यदि कॉलम Z है तथा पंक्ति 100 है , तो Cell Address " Z100 " होगा । आप किसी वर्कशीट में किसी cell में कार्य कर रहे हैं तो इस cell को सक्रिय अथवा वर्तमान cell कहते हैं ।
7. Scroll Bar :-
यह शेडेड बार है जो किसी worksheet विण्डो के दायीं तरफ और नीचे होती है । एक लम्बी worksheet को ऊपर - नीचे करने के लिए Scroll Bar को काम में लेते हैं ।
8. नेवीगेशन कन्ट्रोल बार ( Navigation Contro ! Bar ) :-
यह बार वर्कबुक विण्डो के सबसे नीचे होती है । इसमें कुछ Control Button होते हैं जिनसे हम एक worksheet से दूसरी worksheet में जा सकते हैं ।
Navigation Control Bar के भाग:-
Sheet Tab -
यह किसी एक शीट का नाम बताती है । इस टैब पर click करके किसी वर्कशीट को सक्रिय कर सकते हैं ।
Tab Scroll up Button-
यह बटन शीट टैब के बायीं ओर होता है । इससे शीट टैब के बीच Scroll कर सकते हैं । यह केवल शीट टैब को देखने के लिए काम में लिया जाता है । इस Button के द्वारा हम किसी भी शीट को select करने का कार्य नहीं कर सकते हैं।
Tab Split Box ( टैब स्प्लिट बॉक्स ) -
यह बॉक्स शीट , टैब तथा क्षैतिज Scroll Bar के बीच में होता है । टैब स्प्लिट बॉक्स से टैब शीट्स का नम्बर बदल सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें