आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "A" :-
Arrangement :-
किसी विशेष क्रम में कम्प्यूटर डेटा को sorted करना ।
Array :-
कम्प्यूटर मेमोरी में उपस्थित किसी Location को कई अलग एवं आत्मनिर्भर Locations में बदल कर , डेटा जमा करने की प्रक्रिया , Array कहलाती है ।
Array Processor :-
को - प्रोसेसर जो सी पी यू में प्रयोग किया जाता है ।
Arrival Rate :-
डेटा स्थानान्तरण के दौरान डेटा स्थानान्तरित होने की दर
Article :-
डिस्केशन ग्रुप या फिर इंटरनेट न्यूज ग्रुप के अंतर्गत किसी मैसेज या पोजीशन को आर्टिकल कहते हैं ।
Artificial Intelligence :-
किसी उपकरण की ऐसे कार्यों को कर पाने की क्षमता जो आमतौर पर मानव से संबंधित हैं जैसे - तर्क शक्ति , सीखना , याद करना आदि ।
ASCC :-
( Automatic Sequence Controlled Calculator ) Automatic Sequence Controlled Enumerator ।
Ascender :-
इंग्लिश के छोटे अक्षरों की नीचे से ऊपर की लम्बाई को Ascender कहते हैं ।
Ascending Order :-
A से शुरू होकर Z पर खत्म होने वाला अक्षरों या शब्दों का क्रम Assemble कम्प्यूटर बनाने की प्रक्रिया जिसके अंतर्गत अलग - अलग भागों को जोड़कर कम्प्यूटर बनाया जाता है ।
Assist: -
यह एक कमांड होती है जो डीबेस के मीनू को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग की जाती है ।
Assembler: -
ऐसी प्रोग्राम method जो सामाजिक भाषा के Reminder code में प्रोग्रामिंग करने की अनुमति देती है ।
Assembly :-
वह प्रक्रिया जिसमें छोटे - छोटे टुकड़ों से बने विद्युत परिपथ को एक जगह जोड़ा जाता है तथा तारों से लगाया जाता है ।
Assembly Language :-
एक निम्न स्तर की भाषा जो प्रतीक चिह्नों की सूचनाओं को मशीन कोड में बदलती है ।
Assembling Listing: -
प्रोग्रामिंग method ' एसेम्बलर ' द्वारा printed हुए रूप में दिया गया कार्य
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
Assembly Unit :-
प्रोग्राम कोड की अस्थिर इकाई । इसको बिना किसी बदलाव किये विभिन्न प्रोग्राम में जोड़ा जा सकता है ।
Assertion: -
एक बूलियन कथन जिसका मूल्यांकन सत्य है ।
Associative Computer :-
ऐसा कम्प्यूटर जिसकी मेमोरी संयुक्त होती है ।
Asynchronous :-
डेटा कम्युनिकेशन का वह Mode जिसके तहत डेटा ट्रांसमिशन के समय एक निश्चित समय अन्तराल होता है ।
Astable: -
trembling विद्युत परिपथ का प्रवाह
Asynchronous Computer :-
संख्याओं के आधार पर कार्य करने वाला कम्प्यूटर
Asynchronous Device :-
ऐसा उपकरण जो वार्तालाप करने वाली method की अनियमित अन्तराल से संकेतों को भेजता है ।
Atari: -
पी . सी . एवं उसके सहायक उपकरण बनाने वाली एक कम्पनी
Atari 400: -
6502 प्रोसेसर पर आश्रित माइक्रो कम्प्यूटर जिसमें 16 के की रैम होती है ।
Atlas :-
यह दूसरी पीढ़ी के डिजिटल कम्प्यूटरों में सबसे अच्छा माने जाने वाला कम्प्यूटर था ।
Atom :-
सूची बनाने की प्रक्रिया वाली भाषा का एक तत्त्व । जैसे LISP
Atomicity :-
वह परिसीमा जहां तक किसी वस्तु को टुकड़ों में बांटा जा सकता है ।
Attach :-
अर्थात् कम्प्यूटर के Peripherals को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया ।
Atto: -
एक इकाई जिसके द्वारा 10 घात 18 तक गणना की जाती है ।
Attribute: -
यह शब्द तीन प्रकार से प्रयोग किया जाता है ।
( 1 ) डेटा स्ट्रक्चर, डेटा टाइप अथवा डेटा के तत्त्वों की character quality के लिए यह शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
(2) कम्प्यूटर में प्रयुक्त डिवाइस की विशेषताएं ।
(3) कम्प्यूटर द्वारा Variables को प्रयोग करने की विधि ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
Attached Processor: -
objectives को पूरा करने के लिए मुख्य कम्प्यूटर में किसी प्रोसेसर को जोड़ना ।
Attention Key :-
टर्मिनल पर स्थित वह कार्यरत कुंजी जो मुख्य कम्प्यूटर के कार्य को रोकने का संकेत देती है ।
Attrib :-
DOS का वह अनुदेश जो किसी फाइल के विशेषण को बदलने में प्रयोग किया जाता है ।
Attribute Byte :-
किसी डिस्क फाइल में संचित सूचना का सन्दर्भ जो दर्शाता है कि विशेषण फाइल में समाहित है ।
Audio :-
मनुष्य द्वारा सुनी जा सकने वालो आवाज ।
Audio Device :-
कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक डिवाइस जो आवाज का उत्पादन करती है ।
Audio Output :-
जब कम्प्यूटर से आवाज रूप प्राप्त में परिणाम को Audio Output कहते हैं ।
Audio Visual :-
जिन्हें हम प्रिंट नहीं कर सकते , केवल देख या सुन सकने वाली सूचनाएं Audio Visual कहलाती हैं ।
Authentication Database: -
एक डेटाबेस जो सर्वर पर प्रयोगकर्ता के नाम और पासवडों से युक्त होता है ।
Authenticity :-
डेटा की शुद्धता ।
Author Language :-
कम्प्यूटर को सहायता देने वाले निर्देशों के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लँग्वेज Author Language कहलाती है ।
Authoring System:-
ऐसे कम्प्यूटर जिन पर Audio Language का प्रयोग किया जाता है ।
Auto :-
यह बेसिक ( BASIC ) भाषा का एक Instruction है जो रेखा की स्वतः इकाई गणना में प्रयोग किया जाता है ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
Auto Cad :-
एक ऐसा सॉफ्टवेयर , जो चित्रों को विस्तार से बनाने में सहायता करता है । इसकी छपाई बड़े - बड़े प्लांटर पर ली जाती है ।
Auto Dial :-
कम्प्यूटर मोडेम द्वारा स्वतः टेलीफोन नंबर मिलाने की प्रक्रिया Auto Dial कहलाती है ।
Auto Indexing :-
डेटा को स्वतः ही क्रमबद्ध कर देने की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की क्षमता Auto Indexing कहलाती है ।
Auto Load: -
कम्प्यूटर मेमोरी में किसी प्रोग्राम का अपने आप ही स्थापित हो जाना ।
Auto Mata :-
मशीनों के स्वतः कार्य करने की क्षमता का अध्ययन करने वाला सिद्धांत Auto Mata कहलाता है ।
Autodin: -
Automatic Digital Network का उपनाम
Automated Office :-
ऐसा modern office , जहां पर सभी कार्य कम्प्यूटर द्वारा edited किए जाते हैं ।
Automatic :-
ऐसा उपकरण जो बिना humanitarian intervention के अपने आप कार्य करता है ।
Automatic Coding: -
ऐसा प्रोग्राम जो कोड को मशीन कोड में बदलने का कार्य करता है जैसे : एसेम्बलर ।
Automatic Data Processing: -
किसी डाटा के ऊपर serial work करने में मशीनों का प्रयोग करना
Automatic Message Switching: -
ऐसी तकनीक जो आने वाले संदेशों को अपने आप उनका पथ दिखाने का कार्य करती है ।
Automex: -
CMC द्वारा बनायी गयी , संदेशों को logical एवं automatic से रखने वाली method ।
Autotext :-
CMC द्वारा बनाया टेलीप्रिंटर जो प्रोसेसर पर आधारित है ।
Auto Score :-
शब्दों के नीचे या ऊपर लाइन खिंच जाने की वर्ड प्रोसेसिंग की क्षमता को Auto Score कहते हैं ।
Auto Redial :-
मोडेम द्वारा टेलीफोन नंबर का स्वतः ही डायल होना ।
Automatic Error Correction :-
अपनी गलती को खुद सुधार लेने की कम्प्यूटर प्रक्रिया ।
Automatic Programming:-
प्रोग्रामिंग का कुछ Write passage yourself लेने की कम्प्यूटर क्रिया को हम Automatic Programming कहते हैं ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
Automatic Scrolling: -
कम्प्यूटर मॉनीटर पर डेटा की नीचे से ऊपर जाने की लगातार प्रक्रिया Automatic Scrolling कहलाती है ।
Automatic Shutdown:-
कम्प्यूटर का एक निश्चित समय पर स्वयं ही बंद हो जाना Automatic Shutdown कहलाता है ।
Automation: -
किसी प्रक्रिया का स्वतः क्रियान्वयन Automation कहलाता है ।
Auto Pilot:-
हवाई जहाज उड़ाने के लिए प्रयुक्त प्रोग्राम को ऑटो पायलट कहते हैं ।
Auxillary :-
एक सहायक उपकरण ।
Auxillary Memory :-
एक auxiliary memory Auxillary Storage एक storage devices जो कम्प्यूटर के processing circuit में से direct form से प्राप्त किया जा सकता है ।
Auxillary Operation :-
कम्प्यूटर के वे कार्य जो सीधे सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU ) द्वारा नहीं नियंत्रित किये जाते हैं ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-
Availability :-
समय का वह प्रतिशत जिसके दौरान कम्प्यूटर कार्यरत रहा है।
Available List: -
आवंटित न किये गये हिस्सों की सूची इसे मुक्त सूची भी कहा जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें