सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "A"

आज हम computer in hindi मे आज हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

computer glossary "A"

computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "A" :-

Arrangement :-

किसी विशेष क्रम में कम्प्यूटर डेटा को sorted करना ।

 Array :-

कम्प्यूटर मेमोरी में उपस्थित किसी Location को कई अलग एवं आत्मनिर्भर Locations में बदल कर , डेटा जमा करने की प्रक्रिया , Array कहलाती है । 

Array Processor :-

को - प्रोसेसर जो सी पी यू में प्रयोग किया जाता है ।

 Arrival Rate :-

डेटा स्थानान्तरण के दौरान डेटा स्थानान्तरित होने की दर 

Article :-

डिस्केशन ग्रुप या फिर इंटरनेट न्यूज ग्रुप के अंतर्गत किसी मैसेज या पोजीशन को आर्टिकल कहते हैं । 

Artificial Intelligence :-

किसी उपकरण की ऐसे कार्यों को कर पाने की क्षमता जो आमतौर पर मानव से संबंधित हैं जैसे - तर्क शक्ति , सीखना , याद करना आदि । 

ASCC :-

( Automatic Sequence Controlled Calculator ) Automatic Sequence Controlled Enumerator । 

Ascender :-

इंग्लिश के छोटे अक्षरों की नीचे से ऊपर की लम्बाई को Ascender कहते हैं । 

Ascending Order :-

A से शुरू होकर Z पर खत्म होने वाला अक्षरों या शब्दों का क्रम Assemble कम्प्यूटर बनाने की प्रक्रिया जिसके अंतर्गत अलग - अलग भागों को जोड़कर कम्प्यूटर बनाया जाता है ।

 Assist: -

यह एक कमांड होती है जो डीबेस के मीनू को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग की जाती है ।

Assembler: -

ऐसी प्रोग्राम method जो सामाजिक भाषा के Reminder code में प्रोग्रामिंग करने की अनुमति देती है । 

Assembly :-

वह प्रक्रिया जिसमें छोटे - छोटे टुकड़ों से बने विद्युत परिपथ को एक जगह जोड़ा जाता है तथा तारों से लगाया जाता है ।

 Assembly Language :-

एक निम्न स्तर की भाषा जो प्रतीक चिह्नों की सूचनाओं को मशीन कोड में बदलती है । 

Assembling Listing: -

प्रोग्रामिंग method ' एसेम्बलर ' द्वारा printed हुए रूप में दिया गया कार्य 
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

Assembly Unit :-

प्रोग्राम कोड की अस्थिर इकाई । इसको बिना किसी बदलाव किये विभिन्न प्रोग्राम में जोड़ा जा सकता है । 

Assertion: -

एक बूलियन कथन जिसका मूल्यांकन सत्य है ।

 Associative Computer :-

ऐसा कम्प्यूटर जिसकी मेमोरी संयुक्त होती है ।

 Asynchronous :-

डेटा कम्युनिकेशन का वह Mode जिसके तहत डेटा ट्रांसमिशन के समय एक निश्चित समय अन्तराल होता है । 

Astable: -

trembling विद्युत परिपथ का प्रवाह 

Asynchronous Computer :-

संख्याओं के आधार पर कार्य करने वाला कम्प्यूटर

 Asynchronous Device :-

ऐसा उपकरण जो वार्तालाप करने वाली method की अनियमित अन्तराल से संकेतों को भेजता है । 

Atari: -

पी . सी . एवं उसके सहायक उपकरण बनाने वाली एक कम्पनी

 Atari 400: -

6502 प्रोसेसर पर आश्रित माइक्रो कम्प्यूटर जिसमें 16 के की रैम होती है । 

Atlas :-

यह दूसरी पीढ़ी के डिजिटल कम्प्यूटरों में सबसे अच्छा माने जाने वाला कम्प्यूटर था । 

Atom :-

सूची बनाने की प्रक्रिया वाली भाषा का एक तत्त्व । जैसे LISP

Atomicity :-

वह परिसीमा जहां तक किसी वस्तु को टुकड़ों में बांटा जा सकता है । 

Attach :-

अर्थात् कम्प्यूटर के Peripherals को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया । 

Atto: -

एक इकाई जिसके द्वारा 10 घात 18 तक गणना की जाती है । 

Attribute: -

यह शब्द तीन प्रकार से प्रयोग किया जाता है । 
 ( 1 ) डेटा स्ट्रक्चर, डेटा टाइप अथवा डेटा के तत्त्वों की character quality के लिए यह शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
(2) कम्प्यूटर में प्रयुक्त डिवाइस की विशेषताएं । 
(3) कम्प्यूटर द्वारा Variables को प्रयोग करने की विधि ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

 Attached Processor: -

objectives को पूरा करने के लिए मुख्य कम्प्यूटर में किसी प्रोसेसर को जोड़ना । 

Attention Key :-

टर्मिनल पर स्थित वह कार्यरत कुंजी जो मुख्य कम्प्यूटर के कार्य को रोकने का संकेत देती है । 

Attrib :-

DOS का वह अनुदेश जो किसी फाइल के विशेषण को बदलने में प्रयोग किया जाता है । 

Attribute Byte :-

किसी डिस्क फाइल में संचित सूचना का सन्दर्भ जो दर्शाता है कि विशेषण फाइल में समाहित है । 

Audio :-

मनुष्य द्वारा सुनी जा सकने वालो आवाज । 

Audio Device :-

कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक डिवाइस जो आवाज का उत्पादन करती है । 

Audio Output :-

जब कम्प्यूटर से आवाज रूप प्राप्त में परिणाम को Audio Output कहते हैं । 

Audio Visual :-

जिन्हें हम प्रिंट नहीं कर सकते , केवल देख या सुन सकने वाली सूचनाएं Audio Visual कहलाती हैं ।

Authentication Database: -

एक डेटाबेस जो सर्वर पर प्रयोगकर्ता के नाम और पासवडों से युक्त होता है । 

Authenticity :-

डेटा की शुद्धता ।

Author Language :-

कम्प्यूटर को सहायता देने वाले निर्देशों के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लँग्वेज Author Language कहलाती है । 

Authoring System:-

ऐसे कम्प्यूटर जिन पर Audio Language का प्रयोग किया जाता है । 

Auto :-

यह बेसिक ( BASIC ) भाषा का एक Instruction है जो रेखा की स्वतः इकाई गणना में प्रयोग किया जाता है । 
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

Auto Cad :-

एक ऐसा सॉफ्टवेयर , जो चित्रों को विस्तार से बनाने में सहायता करता है । इसकी छपाई बड़े - बड़े प्लांटर पर ली जाती है ।

Auto Dial :-

कम्प्यूटर मोडेम द्वारा स्वतः टेलीफोन नंबर मिलाने की प्रक्रिया Auto Dial कहलाती है । 

Auto Indexing :-

डेटा को स्वतः ही क्रमबद्ध कर देने की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की क्षमता Auto Indexing कहलाती है । 

Auto Load: -

कम्प्यूटर मेमोरी में किसी प्रोग्राम का अपने आप ही स्थापित हो जाना । 

Auto Mata :-

मशीनों के स्वतः कार्य करने की क्षमता का अध्ययन करने वाला सिद्धांत Auto Mata कहलाता है । 

Autodin: -

Automatic Digital Network का उपनाम

 Automated Office :-

ऐसा modern office , जहां पर सभी कार्य कम्प्यूटर द्वारा edited किए जाते हैं । 

Automatic :-

ऐसा उपकरण जो बिना humanitarian intervention के अपने आप कार्य करता है ।

 Automatic Coding: -

ऐसा प्रोग्राम जो कोड को मशीन कोड में बदलने का कार्य करता है जैसे : एसेम्बलर । 

Automatic Data Processing: -

किसी डाटा के ऊपर serial work करने में मशीनों का प्रयोग करना 

Automatic Message Switching: -

ऐसी तकनीक जो आने वाले संदेशों को अपने आप उनका पथ दिखाने का कार्य करती है ।

Automex: -

CMC द्वारा बनायी गयी , संदेशों को logical एवं automatic से रखने वाली method । 

Autotext :-

CMC द्वारा बनाया टेलीप्रिंटर जो प्रोसेसर पर आधारित है ।

 Auto Score :-

शब्दों के नीचे या ऊपर लाइन खिंच जाने की वर्ड प्रोसेसिंग की क्षमता को Auto Score कहते हैं । 

Auto Redial :-

मोडेम द्वारा टेलीफोन नंबर का स्वतः ही डायल होना । 

Automatic Error Correction :-

अपनी गलती को खुद सुधार लेने की कम्प्यूटर प्रक्रिया ।

 Automatic Programming:-

प्रोग्रामिंग का कुछ Write passage yourself लेने की कम्प्यूटर क्रिया को हम Automatic Programming कहते हैं ।
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

 Automatic Scrolling: -

 कम्प्यूटर मॉनीटर पर डेटा की नीचे से ऊपर जाने की लगातार प्रक्रिया Automatic Scrolling कहलाती है ।

 Automatic Shutdown:-

कम्प्यूटर का एक निश्चित समय पर स्वयं ही बंद हो जाना Automatic Shutdown कहलाता है ।

 Automation: -

किसी प्रक्रिया का स्वतः क्रियान्वयन Automation कहलाता है । 

Auto Pilot:-

हवाई जहाज उड़ाने के लिए प्रयुक्त प्रोग्राम को ऑटो पायलट कहते हैं ।

 Auxillary :-

एक सहायक उपकरण । 

Auxillary Memory :-

एक auxiliary memory Auxillary Storage एक storage devices जो कम्प्यूटर के processing circuit में से direct form से प्राप्त किया जा सकता है । 

Auxillary Operation :-

कम्प्यूटर के वे कार्य जो सीधे सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU ) द्वारा नहीं नियंत्रित किये जाते हैं । 
-:computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली):-

Availability :-

समय का वह प्रतिशत जिसके दौरान कम्प्यूटर कार्यरत रहा है।

Available List: -

आवंटित न किये गये हिस्सों की सूची इसे मुक्त सूची भी कहा जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (