सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

what is abstraction in hindi

आज हम computer in hindi मे आज हम  abstraction in hindi- Software Engineering in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

what is the meaning of abstract in hindi:-अमूर्तन (abstraction) concepts की Process होती है। 

what is abstraction in hindi :-

abstraction एक intellectual tool है जो आवश्यक परिभाषा और डिजाइन के दौरान use आता है। abstraction एक System के conceptual aspects को (अभी तक Specified किया जाना) implementation details से अलग करने की permission देता है।  

उदाहरण: - हम stack या queue का उपयोग की जाने वाली representation योजना के लिए चिंता किए बिना एक queue की FIFO Property या एक stack की LIFO Property Specified कर सकते हैं।  इसी तरह, हम रूटीन की functional characteristics को Specified कर सकते हैं जो डेटा संरचनाओं (जैसे,NEW, PUSH, POP, TOP, EMPTE) में manipulation करते हैं, बिना रूटीन के algorithm description किए बिना।

सॉफ्टवेयर डिजाइन के समय, abstraction हमें structural considerations और detailed algorithmic ideas को postponed करके हमारी processes को organized करने की permission देता है जब तक कि functional characteristics, डेटा स्ट्रीम और डेटा स्टोर established नहीं हो जाते। algorithm description करने से पहले structural considerations को addressed किया जाता है। यह approach complexity की value को कम करता है जिसे डिजाइन प्रक्रिया में किसी विशेष point पर जाना चाहिए।  

architectural design specification सॉफ्टवेयर के मॉडल हैं जिसमें सिस्टम के functional और structural characteristics पर जोर दिया जाता है। डिजाइन के समय architectural structure को implementation details में refined किया जाता है। इस प्रकार डिजाइन abstraction से representation की ओर बढ़ने की एक प्रक्रिया है। यह विज्ञान और गणित में abstraction के उपयोग के विपरीत है, जहां fundamental principles  के संग्रह से निकाला जाता है। 

सॉफ्टवेयर डिजाइन में तीन रूप से उपयोग किए जाने वाले abstraction Mechanism होते हैं functional abstraction, data abstraction और control abstraction। 

functional abstraction में parameterized subprograms का उपयोग शामिल है। functional abstraction को sub-programs के store के लिए normalized किया जा सकता है, जिसे यहां "समूह" कहा जाता है (Packages in Ada, Clusters in CLU)। 

Data abstraction में object पर  Specified करके data type या data object specified करना शामिल है।  इस प्रकार, प्रकार "stack" को abbreviation में एक LIFO mechanism के रूप में Specified किया जा सकता है जिसमें  NEW, PUSH, POP, TOP, और EMPTY इंटरैक्ट करते हैं। CLU और Ada सहित modern programming languages ​​abstract data types प्रदान करती हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है