computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "J"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "J" :-

• JOB :-

ऐसी भाषा , जो कम्प्यूटर द्वारा किए जा रहे कार्य को contral करती है । 

• Jack :-

कम्प्यूटर के devices को जोड़ने वाले device । 

• Jacket :-

फ्लापी डिस्क का कवर । 

• Jargon :-

 व्यक्तियों द्वारा कुछ distinctions की Lecture करने के लिए बनाये गये शब्द जो अन्य लोगों की समझ से बाहर हैं ।

• Java :-

एक बहु - प्लेटफॉर्म कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा , जिसे सन माइक्रोसिस्टम ने C ++ के आधार पर बनाया है । यह एक ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषा है । इसमें प्रोग्रामर एम्प्लेटों का निर्माण करता है जो अंततः जावा कम्पाइलर के साथ प्रयोग किए जाते हैं । www में एप्लिकेशन ऑनलाइन डेटा बेस और होम पेजों के अलावा अन्य ज्यादा उन्नत कार्यों के लिए भी प्रयोग किए जाते हैं । 

• Java Applet:-

 पहले से execute हो रहे जॉवा एप्लीकेशन के द्वारा लोड करके execute की जाने वाली जावा क्लास है , जैसे- वेब ब्राउजर ।

• Jet Set Willy :-

Spectrum होम कम्प्यूटर पर चलाने के लिए बना , खेलने का एक सॉफ्टवेयर । 

• Job Control Lauguage:-

 निर्देशों की एक Chain जिसके माध्यम से ऑपरेटर कम्प्यूटर के साथ कार्य करता है । 

• Joggle :-

पंचकार्डों को sorted तरीके से रखना । 

• Josephson Junction:-

 एक upper caste का जंक्शन के समान metal का बना हुआ स्विच जो कम तापमान में सेमी कन्डक्टर का कार्य करता है ।

• Jovial :-

Jule's Own Version of Integration Algorithmic Language का रूप , जो मिलिट्री ( सेना ) के instructions के लिए develop किया गया है । 

• Jpeg:-

Joint Photographic Expert Group का छोटा रूप , जो वीडियो चित्रों से सम्बन्धित है ।

 • Jobs Steve:-

  founded by एप्पल कम्पनी । 

• Joy Stick :-

एक device जो instructions को कम्प्यूटर में Input करता है ।

• Jughead :-

यह प्रोग्राम गोफर के साथ प्रयोग किया जाता है । 

• Junction :-

ट्रांजिस्टर या डायोड का भाग जहां पर दो antagonistic nature के सेमीकन्डक्टर तत्त्व मिलते हैं ।

• Junk:-

 खराब डेटा ।

• Justification:-

 किसी सॉफ्टवेयर में लिखे हुए टैक्स्ट का दोनों ओर से एक समान होना ।

टिप्पणियाँ