सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "J"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "J" :-

• JOB :-

ऐसी भाषा , जो कम्प्यूटर द्वारा किए जा रहे कार्य को contral करती है । 

• Jack :-

कम्प्यूटर के devices को जोड़ने वाले device । 

• Jacket :-

फ्लापी डिस्क का कवर । 

• Jargon :-

 व्यक्तियों द्वारा कुछ distinctions की Lecture करने के लिए बनाये गये शब्द जो अन्य लोगों की समझ से बाहर हैं ।

• Java :-

एक बहु - प्लेटफॉर्म कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा , जिसे सन माइक्रोसिस्टम ने C ++ के आधार पर बनाया है । यह एक ऑब्जेक्ट ऑरिएंटेड भाषा है । इसमें प्रोग्रामर एम्प्लेटों का निर्माण करता है जो अंततः जावा कम्पाइलर के साथ प्रयोग किए जाते हैं । www में एप्लिकेशन ऑनलाइन डेटा बेस और होम पेजों के अलावा अन्य ज्यादा उन्नत कार्यों के लिए भी प्रयोग किए जाते हैं । 

• Java Applet:-

 पहले से execute हो रहे जॉवा एप्लीकेशन के द्वारा लोड करके execute की जाने वाली जावा क्लास है , जैसे- वेब ब्राउजर ।

• Jet Set Willy :-

Spectrum होम कम्प्यूटर पर चलाने के लिए बना , खेलने का एक सॉफ्टवेयर । 

• Job Control Lauguage:-

 निर्देशों की एक Chain जिसके माध्यम से ऑपरेटर कम्प्यूटर के साथ कार्य करता है । 

• Joggle :-

पंचकार्डों को sorted तरीके से रखना । 

• Josephson Junction:-

 एक upper caste का जंक्शन के समान metal का बना हुआ स्विच जो कम तापमान में सेमी कन्डक्टर का कार्य करता है ।

• Jovial :-

Jule's Own Version of Integration Algorithmic Language का रूप , जो मिलिट्री ( सेना ) के instructions के लिए develop किया गया है । 

• Jpeg:-

Joint Photographic Expert Group का छोटा रूप , जो वीडियो चित्रों से सम्बन्धित है ।

 • Jobs Steve:-

  founded by एप्पल कम्पनी । 

• Joy Stick :-

एक device जो instructions को कम्प्यूटर में Input करता है ।

• Jughead :-

यह प्रोग्राम गोफर के साथ प्रयोग किया जाता है । 

• Junction :-

ट्रांजिस्टर या डायोड का भाग जहां पर दो antagonistic nature के सेमीकन्डक्टर तत्त्व मिलते हैं ।

• Junk:-

 खराब डेटा ।

• Justification:-

 किसी सॉफ्टवेयर में लिखे हुए टैक्स्ट का दोनों ओर से एक समान होना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition