computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "S"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary "S"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "S" :-

• full form in SBC:-

 इसका पूरा नाम स्माल बिजनेस कम्प्यूटर है ।

• SCHEMA :-

यह भाषा , डेटा प्रोसेसिंग में प्रयोग की जाती है । 

• full form in  SCR :-

सिलिकॉन द्वारा Controlled rectifier । 

• SETL :-

एक हाई लेवल- प्रोग्रामिंग भाषा । 

• SIMSCRIPT :-

यह हाई - लेवल की प्रोग्रामिंग भाषा है ।

• full form in SLIP :-

सीरियल लाइन इंटरनेट प्रोटोकॉल का पूरा नाम । 

• SLT:-

 कम्प्यूटर सर्किट के निर्माण में इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है । 

• full form in SMTP:-

 इसका पूरा नाम सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है ।

• full form in SNOBAL :-

स्ट्रिंग ओरियेन्टिड प्रोग्रामिंग भाषा 

• full form in SO :-

इसका पूरा नाम Send Only है । इसका प्रयोग उस उपकरण के लिए करते हैं जो केवल डेटा भेजने का कार्य करता है । 

• full form in SOP :-

इस शब्द का पूरा रूप - स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर है ।

 • full form in SOS:-

 यह एक विशेष प्रकार का IC होता है । इसका पूरा नाम सिलिकान ऑन सेफायर है ।

• full form in STRUDL :-

यह एक स्ट्रक्चरल डिजाइन प्रोग्रामिंग भाषा है । इसका प्रयोग डिजाइन और एनालिलिस के लिए होता है । 

• full form in SYSGEN :-

इसका सम्पूर्ण नाम सिस्टम जेनरेशन है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• SYSOP:-

bulletin board service operated करने वाले व्यक्ति के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं । 

• Sample Data :-

Sample Data को आधार मानकर प्रोग्राम के सही या गलत कार्य करने की जांच करते हैं । 

• Ssns Serif:-

 एक प्रकार का फोंट या टाइपफेस 

• Satellite:-

 मानव निर्मित उपग्रह जो पृथ्वी की कक्षा में पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है । 

• Scalling :-

इमेज जो कम्प्यूटर में प्रयोग की जा रही है , उसका आकार परिवर्तित करना । 

• Saclable Font :-

एक ऐसा परिवर्तनशील फॉण्ट जिसका आकार बदला जा सकता है । 

• Scan Code :-

की - बोर्ड की कुंजी को दबाकर छोड़ने पर उत्पन्न हुई संख्यात्मक आकृति । 

• Scan :-

किसी इमेज को ठीक वैसा ही कम्प्यूटर में इनपुट करने में मदद करने वाला एक उपकरण । 

• Scan Area :-

इमेज का वह भाग जिसे कम्प्यूटर में इनपुट करना है । 

• Scan Line :-

मॉनीटर की CRT पर एक समानान्तर लाइन ।

• Scanner :-

इस उपकरण द्वारा इमेज को स्कैन करके कम्प्यूटर में इनपुट किया जाता है ।

• Scanner scatter Plot :-

एक प्रकार का ग्राफ जो दो डाटा के समूह के आपसी सम्बन्धों की व्याख्या करता है ।

• Scanning :-

स्कैन करने की क्रिया स्कैनिंग कहलाती है । 

• Scheduled Maintenance :-

एक नियमित अंतराल के पश्चात् कम्प्यूटर की जांच व मरम्मत

• Smart Terminal:-

 इस टर्मिनल द्वारा डेटा प्राप्त करने तथा उन्हें भेजने का कार्य एक साथ ही होता है । 

• Smash :-

स्टोरेज माध्यम के किसी भी भाग में एक प्रोग्राम या डेटा के ऊपर दूसरा प्रोग्राम या डेटा लिखकर पहले वाले को नष्ट करने की स्थिति । 

• Smooth Scrolling :-

मॉनीटर पर डेटा का बिना बाधा विरोध के ऊपर से नीचे जाना तथा नीचे से ऊपर जाना बिना किसी बाधा के 
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Snow:-

मॉनीटर की स्क्रीन पर सफेद बिन्दु का झिलमिलाना

• Software Application:-

 किसी सॉफ्टवेयर अथवा कम्प्यूटर प्रोग्राम का मूल नाम

• Software Licence :-

किसी सॉफ्टवेयर को उपयोग करने से पूर्व उसके creator से प्राप्त की गई अनुमति 

• Software Life Cycle :-

किसी सॉफ्टवेयर को विकसित एवं उसमें revision process। 

• Soft Clip Area:-

डेटा को प्रस्तुत करने के प्लाटर द्वारा क्षेत्र की सीमा । 

• Soft Copy:-

 टेप या डेटा का डिस्क पर बैक अप लेना । 

• Soft Key :-

users द्वारा की बोर्ड की वह की जिनका निर्धारण सम्भव हो । 

• Software :-

सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशों के समूह हैं ।

• Software Base :-

यह सॉफ्टवेयर किसी विशेष कम्प्यूटर के लिए निर्मित किया जाता है । 

• Software Compatability:-

 एक सॉफ्टवेयर के दूसरे कम्प्यूटर पर प्रयोग होने की सम्भावना ।

• Software Development :-

सॉफ्टवेयर को निर्माण करने की विधि को Software Development कहते हैं । 

• Software Document :-

सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने की विवरण पुस्तिका ।

• Software Engineering:-

सॉफ्टवेयर के विकास के विज्ञान को Software Engineering कहते हैं । 

• Software Maintenance:-

सॉफ्टवेयर की errors को समाप्त करने की विधि ।

• Software Monitor :-

सॉफ्टवेयर की कार्य क्षमता पर vision रखना । 

• Software Package:-

 एक - दूसरे से संबंधित सॉफ्टवेयरों के समूह को Software Package कहते हैं ।

• Software Piracy :-

सॉफ्टवेयरों की चोरी Software Piracy कहलाती है ।

• Software Partability :-

एक कम्प्यूटर से मिटाकर दूसरे कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयरों को स्थापित करने की प्रक्रिया । 

टिप्पणियाँ