आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "S" :-
• full form in SBC:-
इसका पूरा नाम स्माल बिजनेस कम्प्यूटर है ।
• SCHEMA :-
यह भाषा , डेटा प्रोसेसिंग में प्रयोग की जाती है ।
• full form in SCR :-
सिलिकॉन द्वारा Controlled rectifier ।
• SETL :-
एक हाई लेवल- प्रोग्रामिंग भाषा ।
• SIMSCRIPT :-
यह हाई - लेवल की प्रोग्रामिंग भाषा है ।
• full form in SLIP :-
सीरियल लाइन इंटरनेट प्रोटोकॉल का पूरा नाम ।
• SLT:-
कम्प्यूटर सर्किट के निर्माण में इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है ।
• full form in SMTP:-
इसका पूरा नाम सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है ।
• full form in SNOBAL :-
स्ट्रिंग ओरियेन्टिड प्रोग्रामिंग भाषा
• full form in SO :-
इसका पूरा नाम Send Only है । इसका प्रयोग उस उपकरण के लिए करते हैं जो केवल डेटा भेजने का कार्य करता है ।
• full form in SOP :-
इस शब्द का पूरा रूप - स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर है ।
• full form in SOS:-
यह एक विशेष प्रकार का IC होता है । इसका पूरा नाम सिलिकान ऑन सेफायर है ।
• full form in STRUDL :-
यह एक स्ट्रक्चरल डिजाइन प्रोग्रामिंग भाषा है । इसका प्रयोग डिजाइन और एनालिलिस के लिए होता है ।
• full form in SYSGEN :-
इसका सम्पूर्ण नाम सिस्टम जेनरेशन है ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• SYSOP:-
bulletin board service operated करने वाले व्यक्ति के लिए इस शब्द का प्रयोग करते हैं ।
• Sample Data :-
Sample Data को आधार मानकर प्रोग्राम के सही या गलत कार्य करने की जांच करते हैं ।
• Ssns Serif:-
एक प्रकार का फोंट या टाइपफेस
• Satellite:-
मानव निर्मित उपग्रह जो पृथ्वी की कक्षा में पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है ।
• Scalling :-
इमेज जो कम्प्यूटर में प्रयोग की जा रही है , उसका आकार परिवर्तित करना ।
• Saclable Font :-
एक ऐसा परिवर्तनशील फॉण्ट जिसका आकार बदला जा सकता है ।
• Scan Code :-
की - बोर्ड की कुंजी को दबाकर छोड़ने पर उत्पन्न हुई संख्यात्मक आकृति ।
• Scan :-
किसी इमेज को ठीक वैसा ही कम्प्यूटर में इनपुट करने में मदद करने वाला एक उपकरण ।
• Scan Area :-
इमेज का वह भाग जिसे कम्प्यूटर में इनपुट करना है ।
• Scan Line :-
मॉनीटर की CRT पर एक समानान्तर लाइन ।
• Scanner :-
इस उपकरण द्वारा इमेज को स्कैन करके कम्प्यूटर में इनपुट किया जाता है ।
• Scanner scatter Plot :-
एक प्रकार का ग्राफ जो दो डाटा के समूह के आपसी सम्बन्धों की व्याख्या करता है ।
• Scanning :-
स्कैन करने की क्रिया स्कैनिंग कहलाती है ।
• Scheduled Maintenance :-
एक नियमित अंतराल के पश्चात् कम्प्यूटर की जांच व मरम्मत
• Smart Terminal:-
इस टर्मिनल द्वारा डेटा प्राप्त करने तथा उन्हें भेजने का कार्य एक साथ ही होता है ।
• Smash :-
स्टोरेज माध्यम के किसी भी भाग में एक प्रोग्राम या डेटा के ऊपर दूसरा प्रोग्राम या डेटा लिखकर पहले वाले को नष्ट करने की स्थिति ।
• Smooth Scrolling :-
मॉनीटर पर डेटा का बिना बाधा विरोध के ऊपर से नीचे जाना तथा नीचे से ऊपर जाना बिना किसी बाधा के
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-
• Snow:-
मॉनीटर की स्क्रीन पर सफेद बिन्दु का झिलमिलाना
• Software Application:-
किसी सॉफ्टवेयर अथवा कम्प्यूटर प्रोग्राम का मूल नाम
• Software Licence :-
किसी सॉफ्टवेयर को उपयोग करने से पूर्व उसके creator से प्राप्त की गई अनुमति
• Software Life Cycle :-
किसी सॉफ्टवेयर को विकसित एवं उसमें revision process।
• Soft Clip Area:-
डेटा को प्रस्तुत करने के प्लाटर द्वारा क्षेत्र की सीमा ।
• Soft Copy:-
टेप या डेटा का डिस्क पर बैक अप लेना ।
• Soft Key :-
users द्वारा की बोर्ड की वह की जिनका निर्धारण सम्भव हो ।
• Software :-
सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशों के समूह हैं ।
• Software Base :-
यह सॉफ्टवेयर किसी विशेष कम्प्यूटर के लिए निर्मित किया जाता है ।
• Software Compatability:-
एक सॉफ्टवेयर के दूसरे कम्प्यूटर पर प्रयोग होने की सम्भावना ।
• Software Development :-
सॉफ्टवेयर को निर्माण करने की विधि को Software Development कहते हैं ।
• Software Document :-
सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने की विवरण पुस्तिका ।
• Software Engineering:-
सॉफ्टवेयर के विकास के विज्ञान को Software Engineering कहते हैं ।
• Software Maintenance:-
सॉफ्टवेयर की errors को समाप्त करने की विधि ।
• Software Monitor :-
सॉफ्टवेयर की कार्य क्षमता पर vision रखना ।
• Software Package:-
एक - दूसरे से संबंधित सॉफ्टवेयरों के समूह को Software Package कहते हैं ।
• Software Piracy :-
सॉफ्टवेयरों की चोरी Software Piracy कहलाती है ।
• Software Partability :-
एक कम्प्यूटर से मिटाकर दूसरे कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयरों को स्थापित करने की प्रक्रिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें